Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

चेक कार निर्मात कंपनी Volkswagen ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में नई मिड-साइज सेडान Volkswagen Virtus को शामिल करते हुए भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नई सेडान को 11.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इस कार को कुल दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें पहला 1.0-लीटर TSI और दूसरा 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है।

Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

इस जहां इस कार के 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन को कुल 5 वेरिएंट - Comfortline MT, Highline MT, Highline AT, Topline MT और Topline AT में पेश किया गया है। वहीं इसके 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन को सिर्फ एक GT Plus DSG वेरिएंट में उतारा गया है।

Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

जहां इसके Comfortline MT वेरिएंट की कीमत 11.22 लाख रुपये रखी गई है, वहीं Highline MT की कीमत 12.98 लाख रुपये और Highline AT की कीमत 14.28 लाख रुपये रखी गई है। इसके Topline MT वेरिएंट की कीमत 14.42 लाख रुपये और Topline AT वेरिएंट को 15.72 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इसके अलावा 1.5-लीटर Performance Line के GT Plus वेरिएंट को 17.92 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।

Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो Volkswagen Virtus इसमें सामने दो स्लैट वाला ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही दो प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है। सामने हिस्से में बड़ा एयर डैम व हैलोजन हेडलाइट देखनें को मिलता है। इसके साइड हिस्से में डुअल टोन अलॉय व्हील, एक शार्क फिन एंटीना, क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर हैंडल, ब्लैक ओआरवीएम दिया गया है।

Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

इसके पिछले हिस्से की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लाइट दिया गया है और पीछे से बेहद आकर्षक लगती है। टॉप-स्पेक GT Line ट्रिम में सामने फेंडर पर 'GT' का बैज दिया जाएगा। Volkswagen Virtus की लंबाई 4,561 मिमी, चौड़ाई 1752 मिमी और ऊंचाई 1507 मिमी रखी गई है।

Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

Volkswagen Virtus में 2,651 मिमी का लंबा व्हीलबेस और 521 लीटर का विशाल बूट स्पेस दिया गया है। इस सेडान में 10 इंच का टचस्क्रीन, 8-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कीलेस एंट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर और अन्य बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस सेडान में एलईडी हेडलैम्प्स और पूरे रेंज में स्टैंडर्ड तौर पर 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाएगा।

Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

आपको बता दें कि Volkswagen Virtus को कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें 95 प्रतिशत तक स्थानीयकरण स्तर हैं और इसे अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा। यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Skoda Slavia को बनाया गया है।

Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

इंजन के पावर आउटपुट की बात करें तो Volkswagen Virtus का 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

वहीं Volkswagen Virtus में मिलने वाला दूसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने सिर्फ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen virtus launched in india price design features engine details
Story first published: Thursday, June 9, 2022, 13:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X