Volkswagen के इस डीलरशिप ने नई Virtus की 150 यूनिट्स एक साथ की डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

Volkswagen India ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई मिड-साइज सेडान Volkswagen Virtus को लॉन्च किया है। लॉन्च से पहले ही यह कार भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हो चुकी थी और इसे अच्छी संख्या में बुकिंग भी मिली हैं। इसके चलते जर्मन कंपनी के एक भारतीय डीलरशिप ने एक ही दिन में Volkswagen Virtus की 150 यूनिट्स डिलीवर की हैं।

Volkswagen के इस डीलरशिप ने नई Virtus की 150 यूनिट्स एक साथ की डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

ध्यान देने वाली बात यह है कि Volkswagen डीलरशिप ने एक ही दिन में इतनी कारें डिलीवर करने का भारतीय रिकॉर्ड भी बनाया है। इस डीलरशिप का नाम EVM Volkswagen है, जो कोचीन, केरल में स्थित है। डीलरशिप ने सभी मालिकों को एक साथ आमंत्रित करके एक मेगा डिलीवरी इवेंट का आयोजन किया था।

Volkswagen के इस डीलरशिप ने नई Virtus की 150 यूनिट्स एक साथ की डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

खास बात यह है कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने कारों की डिलीवरी की संख्या की पुष्टि भी की है। बाद में उन्होंने डीलरशिप को एक ही दिन में एक ही कार मॉडल की 150 यूनिट्स को वितरित करने का रिकॉर्ड सर्टिफिकेट भी दिया।

Volkswagen के इस डीलरशिप ने नई Virtus की 150 यूनिट्स एक साथ की डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इससे पहले भी हमने आपको कई अन्य डीलरशिप्स के बारे में बताया है, जिन्होंने एक ही दिन में बड़ी संख्या में वाहनों को डिलीवर किया है, लेकिन ऐसा पहली बार है कि Volkswagen के किसी डीलरशिप से इतनी बड़ी संख्या में वाहनों को डिलीवर किया हो।

Volkswagen के इस डीलरशिप ने नई Virtus की 150 यूनिट्स एक साथ की डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

Volkswagen Virtus की बात करें तो कंपनी ने इस कार को 11.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इस कार को कुल दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें पहला 1.0-लीटर TSI और दूसरा 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है।

Volkswagen के इस डीलरशिप ने नई Virtus की 150 यूनिट्स एक साथ की डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

इस जहां इस कार के 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन को कुल 5 वेरिएंट - Comfortline MT, Highline MT, Highline AT, Topline MT और Topline AT में पेश किया गया है। वहीं इसके 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन को सिर्फ एक GT Plus DSG वेरिएंट में उतारा गया है।

Volkswagen के इस डीलरशिप ने नई Virtus की 150 यूनिट्स एक साथ की डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

डिजाइन की बात करें तो Volkswagen Virtus इसमें सामने दो स्लैट वाला ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही दो प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है। सामने हिस्से में बड़ा एयर डैम व हैलोजन हेडलाइट देखनें को मिलता है। इसके साइड हिस्से में डुअल टोन अलॉय व्हील, एक शार्क फिन एंटीना, क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर हैंडल, ब्लैक ओआरवीएम दिया गया है।

Volkswagen के इस डीलरशिप ने नई Virtus की 150 यूनिट्स एक साथ की डिलीवर, बनाया रिकॉर्ड

इसके पिछले हिस्से की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लाइट दिया गया है और पीछे से बेहद आकर्षक लगती है। टॉप-स्पेक GT Line ट्रिम में सामने फेंडर पर 'GT' का बैज दिया जाएगा। Volkswagen Virtus की लंबाई 4,561 मिमी, चौड़ाई 1752 मिमी और ऊंचाई 1507 मिमी रखी गई है।

Image Courtesy: EVM Volkswagen

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen virtus 150 units delivered by dealership in one day details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X