इस कंपनी ने शुरू किया एक्सचेंज कार्निवल; कार फाइनेंस से लेकर टेस्ट ड्राइव तक का मिलेगा मौका

फॉक्सवैगन इंडिया ने आज यानि 16 दिसंबर से अपने 157 सेल्स टच पॉइंट्स पर तीन दिनों के लिए अपग्रेड और एक्सचेंज कार्निवल की घोषणा की है।

साल के आखिर में एक्सचेंज बेनिफिट, स्पेशल ऑफर के साथ घर से आसान एक्सचेंज टेस्टिंग के साथ फाइनेंसिंग विकल्प चुनने का भी मौका पा सकते हैं।

फॉक्सवैगन इंडिया

कार्निवल में ग्राहक कंपनी के पोर्टफोलियो से कारों का ड्राइव टेस्ट कर सकेंगे, जिसमें वर्टस और टिगुआन जैसे मॉडल की टेस्ट ड्राइव करने का मौका मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में फॉक्सवैगन टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 33.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

नया स्पेशल एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। यह केवल दो रंग विकल्पों - प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट में उपलब्ध है। नई फॉक्सवैगन टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

फॉक्सवैगन इंडिया

फॉक्सवैगन टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन को रियर में लोड सिल प्रोटेक्शन का नया कॉस्मेटिक अपग्रेड मिला है, नए 18-इंच सेब्रिंग स्टर्लिंग सिल्वर-फिनिश अलॉय व्हील और डायनामिक हबकैप मिलता है। इसके बी-पिलर पर एक्सक्लूसिव एडिशन बैज भी है। केबिन का लेआउट और ब्लैक कलर स्कीम पहले की तरह ही मिलती है। इसके साथ ही आपको स्पोर्टियर एल्यूमीनियम पैडल और एक्सक्लूसिव एडिशन बैज भी मिलते हैं जो इसे स्टैंडर्ड एडिशन से अलग लुक देते हैं।

इसी महीने की शुरुआत में, 6- एयरबैग और ईएससी के साथ भारत में बनी फॉक्सवैगन वर्चुस को सुरक्षा के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 92.35 प्रतिशत और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 91.84 प्रतिशत का स्कोर मिल चुका है।

फॉक्सवैगन इंडिया

फॉक्सवैगन वर्चुस को फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, साइड पोल इम्पैक्ट, व्हिपलैश, पैदल यात्री की सुरक्षा, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिटी और इंटर अर्बन और ESC सहित कई क्रैश टेस्ट में अच्छा माना गया है। वर्टस में वयस्कों को फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में भी शानदार सुरक्षा मिलती है। इस तरह यह सबसे सेफ कार भी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen three day exchange carnival offers benefits details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X