Volkswagen Taigun की कीमतों में हो गया इजाफा, कंपनी ने 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की

कार निर्माता कंपनी Volkswagen India बढ़ती इनपुट लागत का शिकार होने वाली लेटेस्ट कंपनी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जर्मन कार निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी Volkswagen Taigun की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। पिछले साल सितंबर में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री शुरू होने के बाद से यह दूसरी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

Volkswagen Taigun की कीमतों में हो गया इजाफा, कंपनी ने 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की

जानकारी के अनुसार नई कीमतों को बीती 2 मई 2022 से लागू कर दिया गया है। कीमतों में संशोधन के बाद अब Volkswagen Taigun को 11.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 18.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Volkswagen Taigun की कीमतों में हो गया इजाफा, कंपनी ने 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की

कंपनी ने अपनी इस क्रॉसओवर की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 1.5-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसका टॉप-स्पेक GT Plus वेरिएंट अब पहले की तुलना में 60,000 रुपये ज्यादा महंगा है। कीमत में संशोधन के अलावा Volkswagen ने Taigun के उपकरणों में भी कुछ अपडेट किए हैं।

Volkswagen Taigun की कीमतों में हो गया इजाफा, कंपनी ने 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की

कंपनी ने Volkswagen Taigun में टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग और इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड कर दिया है। ये फीचर्स अब इस कार के Performance Line और Dynamic Line ट्रिम्स दोनों पर उपलब्ध हैं।

Volkswagen Taigun की कीमतों में हो गया इजाफा, कंपनी ने 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की

कंपनी का दावा है कि इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर को जोड़ने से 1.0-लीटर Dynamic Line वेरिएंट में 6 प्रतिशत तक ईंधन दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी। जहां इसका मैनुअल वेरिएंट 19.20 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है, वहीं इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.23 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Volkswagen Taigun की कीमतों में हो गया इजाफा, कंपनी ने 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की
Taigun Variant New Price Old Price Diff Rs Lakh % Hike
Comfortline 1.0 TSI MT ₹11.39 Lakh ₹10.99 Lakh ₹0.4 3.64
Highline 1.0 TSI MT ₹13.39 Lakh ₹12.99 Lakh ₹0.4 3.08
Highline 1.0 TSI AT ₹14.79 Lakh ₹14.39 Lakh ₹0.4 2.78
Topline 1.0 TSI MT ₹15.39 Lakh ₹14.99 Lakh ₹0.4 2.67
Topline 1.0 TSI AT ₹16.89 Lakh ₹16.39 Lakh ₹0.5 3.05
GT 1.5 TSI MT ₹15.79 Lakh ₹15.39 Lakh ₹0.4 2.60
GT 1.5 TSI DSG ₹18.59 Lakh ₹17.99 Lakh ₹0.6 3.34
Volkswagen Taigun की कीमतों में हो गया इजाफा, कंपनी ने 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की

जानकारी अनुसार कंपनी ने न सिर्फ ईंधन दक्षता को बेहतर किया है, बल्कि Volkswagen Taigun लाइनअप में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए हैं। एसयूवी के केबिन के अंदर, इसकी Performance Line ट्रिम अब केवल वाइल्ड चेरी रेड एक्सटीरियर कलर के साथ वाइल्ड चेरी रेड इन्सर्ट के साथ बेचा जाएगा।

Volkswagen Taigun की कीमतों में हो गया इजाफा, कंपनी ने 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की

अन्य सभी एक्सटीरियर रंग विकल्प आर्मर ग्रे ग्लॉसी इन्सर्ट के साथ उपलब्ध हैं। जैसा कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिख रहा है कि Volkswagen Taigun ताइगुन को नई और बेहतर रूफ लाइन्स भी दी गई हैं। इसके अलावा Volkswagen Taigun के बाकी लाइनअप को पहले के जैसा ही रखा गया है।

Volkswagen Taigun की कीमतों में हो गया इजाफा, कंपनी ने 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की

इसके इंजन की बात करें तो इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं, जिसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन शामिल है। जहां पहला इंजन 114 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है, वहीं दूसरा 148 bhp की पावर और 250 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen taigun gets cosmetic updates with price hike details
Story first published: Wednesday, May 4, 2022, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X