फॉक्सवैगन ने 2 लाख से ज्यादा एसयूवी को किया रिकाॅल, एयरबैग में सामने आई बड़ी गड़बड़ी

फॉक्सवैगन ने अमेरिका में Atlas एसयूवी के दो लाख से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया है। यूएस हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी सिस्टम की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 2,22,892 यूनिट्स को रिकॉल किया है। रिकॉल किये जाने वाले मॉडलों के एयर बैग में समस्या पायी गई है जिसे कंपनी ठीक कर ग्राहकों को कार वापस करेगी।

फॉक्सवैगन ने 2 लाख से ज्यादा एसयूवी को किया रिकाॅल, एयरबैग में पाई पई बड़ी गड़बड़ी

रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सवैगन Atlas का फ्रंट पैसेंजर एयरबैग क्रैश इम्पैक्ट के समय कुछ सेकंड देर से खुलता है जिससे सामने बैठे यात्रियों के लिए क्रैश के दौरान घायल होने का खतरा बढ़ जाता है। एटलस के ग्राहकों से मिल रही प्रतिक्रिया के मुताबिक, कार में अचानक ब्रेक लगाने पर या दरवाजों को जोर से बंद करने पर भी एयरबैग खुल रहे हैं, जिससे ड्राइविंग के दौरान ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

फॉक्सवैगन ने 2 लाख से ज्यादा एसयूवी को किया रिकाॅल, एयरबैग में पाई पई बड़ी गड़बड़ी

कुछ ग्राहकों का कहना है कि कार में एयरबैग के खराब होने का वार्निंग सिग्नल भी नहीं जलता है जिससे उन्हें इसमें गड़बड़ी होने का पता नहीं चलता। रिकॉल किये गए Atlas एसयूवी मॉडलों को अक्टूबर 2019 से फरवरी 2022 के बीच बनाया गया है।

फॉक्सवैगन ने 2 लाख से ज्यादा एसयूवी को किया रिकाॅल, एयरबैग में पाई पई बड़ी गड़बड़ी

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड ने भी 15,000 F-15 पिक-अप ट्रकों को रिकॉल किया था। इन सभी कारों के विंडशील्ड वाइपर में गड़बड़ी पायी गई थी। GMC ने भी अपने Hummer इलेक्ट्रिक एसयूवी के 10 यूनिट्स को टेलगेट में आई खराबी के कारण रिकॉल किया था।

फॉक्सवैगन ने 2 लाख से ज्यादा एसयूवी को किया रिकाॅल, एयरबैग में पाई पई बड़ी गड़बड़ी

हाल ही में फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान Volkswagen Virtus को पेश किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और कुछ दिनों के भीतर इसे लॉन्च करेगी। फॉक्सवैगन Virtus को Vento की जगह पर लाया गया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही भारत में Vento की बिक्री बंद की थी।

फॉक्सवैगन ने 2 लाख से ज्यादा एसयूवी को किया रिकाॅल, एयरबैग में पाई पई बड़ी गड़बड़ी

Volkswagen Virtus में सामने दो स्लैट वाला ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही दो प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है। सामने हिस्से में बड़ा एयर डैम व हैलोजन हेडलाइट देखनें को मिलता है। इसके साइड हिस्से में डुअल टोन अलॉय व्हील, एक शार्क फिन एंटीना, क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर हैंडल, ब्लैक ओआरवीएम दिया गया है।

फॉक्सवैगन ने 2 लाख से ज्यादा एसयूवी को किया रिकाॅल, एयरबैग में पाई पई बड़ी गड़बड़ी

इसके पीछे हिस्से की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लाइट दिया गया है और पीछे से बेहद आकर्षक लगती है। इसे जीटी लाइन ट्रिम में लाया जाएगा है और सामने फेंडर में 'GT' का बैज दिया जाएगा। इसमें 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन वीडब्ल्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले सपोर्ट, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग, पीछे एयर कंडीशनिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट आदि दिया जाएगा।

फॉक्सवैगन ने 2 लाख से ज्यादा एसयूवी को किया रिकाॅल, एयरबैग में पाई पई बड़ी गड़बड़ी

इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है। यह इंजन 110 बीएचपी का पॉवर व 170 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके अलावा 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा जो 150 एचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। गियर विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमेंटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेंटिक दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen recalled over 2 lakhs atlas suv details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X