Volkswagen India ने इस साल पहली छमाही में बेचे 21,588 यूनिट वाहन, बिक्री में हुई दोगुनी बढ़ोत्तरी

Volkswagen Passenger Cars India ने 2022 की पहली छमाही के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। जर्मन कार निर्माता कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साल की पहली छमाही में इसने 21,588 कारों की रीटेल बिक्री दर्ज की है। Volkswagen Taigun और Volkswagen Virtus की शुरुआत के साथ कंपनी ने इस साल बिक्री में बेहतर प्रदर्शन किया है।

Volkswagen India ने इस साल पहली छमाही में बेचे 21,588 यूनिट वाहन, बिक्री में हुई दोगुनी बढ़ोत्तरी

साल 2021 की पहली छमाही के मुकाबले कंपनी ने लगभग दोगुनी बढ़ोत्तरी हासिल की है, क्योंकि बीते साल कंपनी ने इसी अवधि के दौरान 10,843 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की बिक्री के बारे में Volkswagen Passenger Cars India के ब्रांड निदेशक, Ashish Gupta ने जानकारी दी है।

Volkswagen India ने इस साल पहली छमाही में बेचे 21,588 यूनिट वाहन, बिक्री में हुई दोगुनी बढ़ोत्तरी

Ashish Gupta ने कहा कि "हमारे लेटेस्ट उत्पादों, बोल्ड और डायनामिक Volkswagen Taigun और आकर्षक और उत्साहजनक नई Volkswagen Virtus को बाजार में उतारने के बाद से ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। प्यार और बढ़ती मांग के परिणामस्वरूप हमने H1 2021 की तुलना में H1 2022 में अपनी बिक्री दोगुनी कर दी है।"

Volkswagen India ने इस साल पहली छमाही में बेचे 21,588 यूनिट वाहन, बिक्री में हुई दोगुनी बढ़ोत्तरी

आगे उन्होंने कहा कि "उद्योग की चुनौतियों के बीच, जो आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित कर रही हैं, हम भारतीय बाजार में अपने सबसे नए उत्पाद पोर्टफोलियो की उच्च मांग देख रहे हैं।" Volkswagen Virtus की बात करें तो इस कार को पिछले महीने 11.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Volkswagen India ने इस साल पहली छमाही में बेचे 21,588 यूनिट वाहन, बिक्री में हुई दोगुनी बढ़ोत्तरी

कार निर्माता कंपनी ने इस मिड-साइज़ सेडान की डिलीवरी भी शुरू कर दी है और पहले ही देश भर में 2,500 यूनिट्स की डिलीवरी कर चुकी है। कंपनी ने नई Volkswagen Virtus को कुल चार ट्रिम्स - Comfortline, Highline, Topline और GT Plus ट्रिम्स में पेश किया गया है।

Volkswagen India ने इस साल पहली छमाही में बेचे 21,588 यूनिट वाहन, बिक्री में हुई दोगुनी बढ़ोत्तरी

वहीं दूसरी ओर Volkswagen Taigun की बात करें तो इस मिड-साइज एसयूवी को सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में यह कार अपने सेगमेंट की Hyundai Creta, MG Astor, Kia Seltos और Skoda Kushaq जैसी कारों को टक्कर देती है।

Volkswagen India ने इस साल पहली छमाही में बेचे 21,588 यूनिट वाहन, बिक्री में हुई दोगुनी बढ़ोत्तरी

Volkswagen Taigun को कंपनी कुल दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बेच रही है, जिसमें 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन शामिल हैं, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है। बता दें कि कंपनी Volkswagen Taigun को 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेच रही है।

Volkswagen India ने इस साल पहली छमाही में बेचे 21,588 यूनिट वाहन, बिक्री में हुई दोगुनी बढ़ोत्तरी

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि Volkswagen अपनी Tiguan के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रही है। हाल ही में इस मॉडल को टेस्ट करते हुए भी देखा गया है। Volkswagen Tiguan इलेक्ट्रिक को कंपनी 2025 के पहले बाजार में ला सकती है। अभी पहली बार इसकी जानकारी सामने आई है, कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को अलग प्लेटफॉर्म पर तैयार करने वाली है। इसके साथ ही डिजाईन में भी बदलाव किये जायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen cars india sales 21588 unit cars in first half of year 2022 details
Story first published: Monday, July 4, 2022, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X