भारत बनेगा वाहन स्कैपिंग का केंद्र, 150 किलोमीटर के दायरे में खुलेगा एक स्क्रैपिंग सेंटर

केंद्र सरकार अब हर शहर के 150 किलोमीटर के दायरे में एक वाहन स्क्रैपिंग यूनिट खोलने की योजना बना रही है। हाल ही में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि उनकी योजना भारत को दक्षिण एशिया का वाहन स्क्रैपिंग हब (केंद्र) बनाने की है। इसके लिए देश के प्रमुख शहरों में 150 किलोमीटर के दायरे में एक स्क्रैपिंग सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

भारत बनेगा वाहन स्कैपिंग का केंद्र, 150 किलोमीटर के दायरे में खुलेगा एक स्क्रैपिंग सेंटर

गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल और ट्रांसपोर्ट उद्योग को विकास के केंद्र में रखते हुए वाहन स्क्रैपिंग नीति भारत सरकार की एक दूरगामी योजना है। इससे देश में पुराने और खराब वाहनों को हटाने के साथ कम उत्सर्जन करने वाले नए वाहनों को शामिल किया जाएगा। गडकरी ने कहा कि वाहन स्क्रेपिंग नीति सभी तरह के छोटे-बड़े निवेशकों को एक तय नियम के अनुसार देश में स्क्रैपिंग प्लांट लगाने की अनुमति देती है।

भारत बनेगा वाहन स्कैपिंग का केंद्र, 150 किलोमीटर के दायरे में खुलेगा एक स्क्रैपिंग सेंटर

वाहन स्क्रैपिंग प्लांट के शुरू होने से कई शहरों में कलेक्शन सेंटर भी शुरू होंगे जो लोगों से पुराने वाहनों को लेंगे और उनके वाहनों को डी-रजिस्टर करने के साथ उन्हें डिपाॅजिट सर्टिफिकेट भी जारी करेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि शहरों में स्क्रैपिंग सेंटर के खुलने से 2025 तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।

भारत बनेगा वाहन स्कैपिंग का केंद्र, 150 किलोमीटर के दायरे में खुलेगा एक स्क्रैपिंग सेंटर

सरकार की योजना विदेशों से भी स्क्रैप वाहनों को आयात करने की है। गडकरी ने कहा कि हम म्यांमार, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव्स, नेपाल और श्रीलंका से स्क्रैप वाहनों को भारत के स्क्रैपिंग प्लांट में भेज सकते हैं। गडकरी ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा सही ही देश की अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

भारत बनेगा वाहन स्कैपिंग का केंद्र, 150 किलोमीटर के दायरे में खुलेगा एक स्क्रैपिंग सेंटर

बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अगस्त में वाहन स्क्रैपिंग नीति की घोषणा की थी। देश में प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को व्यवस्थित ढंग से कबाड़ करने के लिए वाहन स्क्रैपिंग नीति लाई गई है। इस नीति को 1 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया गया है। यह एक महत्वपूर्ण नीति है क्योंकि पुराने वाहन फिट वाहनों की तुलना में 10-12 गुना अधिक पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं।

भारत बनेगा वाहन स्कैपिंग का केंद्र, 150 किलोमीटर के दायरे में खुलेगा एक स्क्रैपिंग सेंटर

राज्य और केंद्र शासित सरकारें 1 अप्रैल, 2022 से पुराने वाहन को स्क्रैप कराने के एवज में नए वाहन के रोड टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट दे रही हैं। अब प्राइवेट वाहनों को 20 साल और कमर्शियल वाहनों को 15 साल में फिटनेस टेस्ट करना अनिवार्य होगा।

भारत बनेगा वाहन स्कैपिंग का केंद्र, 150 किलोमीटर के दायरे में खुलेगा एक स्क्रैपिंग सेंटर

मौजूदा समय में, देश में लगभग 51 लाख ऐसे हल्के मोटर वाहन हैं जो 20 साल से ज्यादा पुराने हैं और 34 लाख हल्के मोटर वाहन हैं जो 15 साल से ज्यादा पुराने हैं। इसके अलावा, लगभग 17 लाख मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन है जो 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं और बिना वैध फिटनेस प्रमाण पत्र के चलाये जा रहे हैं।

भारत बनेगा वाहन स्कैपिंग का केंद्र, 150 किलोमीटर के दायरे में खुलेगा एक स्क्रैपिंग सेंटर

बता दें कि 1 अप्रैल 2022 से केंद्र सरकार 15 साल से ज्यादा पुराने निजी और वाणिज्यिक वाहनों पर री-रजिस्ट्रेशन के शुल्क को बढ़ाने जा रही है। अब 15 साल से जयदा पुराने वाहन के री-रजिस्ट्रेशन के लिए आठ गुना अधिक शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, इस नीति का दिल्ली के वाहन मालकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दिल्ली एनसीआर में पहले से ही 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से जयदा पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाने पर रोक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vehicle scraping centre to open under 150 kms of city centre details
Story first published: Saturday, May 7, 2022, 17:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X