एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

भारत में नई एसयूवी कारें कई नए और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है। इन्हीं फीचर्स में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल है जो महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी जेडएस एसयूवी में भी उपलब्ध है। आने वाले समय में भारत में कई ऐसी करें लॉन्च की जाएंगी जो एडीएएस फीचर से लैस होंगी। यहां हम आपको बताएंगे कुछ नई एसयूवी और फेसलिफ्ट कारों के बारे में जो बाजार में एडीएएस फीचर के साथ उपलब्ध होंगी।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

1. हुंडई ट्यूसाॅन

हुंडई भारत में चौथी पीढ़ी की Tucson SUV की टेस्टिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार, इस एसयूवी को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। नई ट्यूसाॅन में ब्रांड की नई डिजाइन लैंग्वेज - "सेंसियस स्पोर्टीनेस" का इस्तेमाल किया गया है। एसयूवी में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन कीप असिस्ट और अन्य जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है। इंडिया-स्पेक मॉडल को उसी 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है जो पुराने मॉडल को पावर देता है।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

2. जीप मेरेडियन

जीप इंडिया अपनी आगामी मेरेडियन एसयूवी को भारत में 29 मार्च को पेश करेगी। यह एक 7-सीटर एसयूवी है जो तीन पंक्ति वाली सीटों के साथ आएगी। यह एसयूवी कई हाई-एन्ड लग्जरी सुविधाओं से लैस होगी। जीप मेरेडियन एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के साथ भी आएगी। इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और अन्य जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

जीप मेरेडियन में कम्पास से कम्पास के 2.0 लीटर 4-सिलेंडर मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन 200 बीएचपी की अधिकतम पॉवर प्रदान करेगा। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इस एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम उपलब्ध होगा।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

3. टाटा सफारी / हैरियर

टाटा मोटर्स पिछले कुछ महीनों से सफारी और हैरियर के नए मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। अपडेट मॉडल के डिजाइन में कुछ मामूली बदलाव के साथ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार सफारी और हैरियर के नए मॉडलों में पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इसके साथ दोनों मॉडलों में एडीएएस फीचर भी दिए जाने की संभावना है। सफारी और हैरियर के नए मॉडलों में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग समेत कई अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

4. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

2022 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को कुछ चुनिंदा बाजारों में बेचा जा रहा है। भारत में यह मिड-साइज एसयूवी इस साल दिवाली के मौके पर लॉन्च की जा सकती है। नई क्रेटा एसयूवी 1.5 CRDi डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है। यह इंजन 114 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

हुंडई ट्यूसाॅन के बाद, 2022 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और अल्काजार को भी लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्ट फीचर दिया जाएगा। एडीएएस फीचर में ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट शामिल होंगे।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

5. सुजुकी-टोयोटा एसयूवी

मारुति-सुजुकी और टोयोटा अपने जॉइंट वेंचर के तहत एक नए एसयूवी पर काम रही हैं। इस एसयूवी को हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर और अन्य एसयूवी के मुकाबले में उतारा जाएगा। नई SUV को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाएं मिल सकती हैं। एसयूवी में ऑटोनॉमस लेवल 2 फीचर्स जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ड्राइवर स्लीप डिटेक्शन, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन चेंज असिस्टेंस और बहुत कुछ मिलने की संभावना है।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

6. किया सेल्टोस फेसलिफ्ट

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को कुछ चुनिंदा बाजारों में उतारने की तैयारी की जा रही है। दक्षिण कोरिया में सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग की जा रही है और इसे एसयूवी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश करने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने के बाद सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में जाएगा।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

एसयूवी में ऑटोनॉमस लेवल-2 फीचर्स जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ड्राइवर स्लीप डिटेक्शन, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन चेंज असिस्टेंस समेत अन्य फीचर्स मिलने की संभावना है।

एडीएएस फीचर के साथ लाॅन्च होंगी ये 7 दमदार एसयूवी, जानें

7. एमजी हेक्टर

एमजी मोटर में भारत में पहली बार एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को ग्लोस्टर एसयूवी के साथ पेश किया था। जिसके बाद इस फीचर को एस्टर एसयूवी के साथ भी पेश किया गया। एमजी मोटर भारत में हेक्टर एसयूवी को एडीएएस फीचर से अपडेट करेगी। एडीएएस में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन चेंज वार्निंग सहित कई ड्राइविंग सुविधाएं शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming suv with adas feature hyundai tucson creta facelift and more
Story first published: Tuesday, March 22, 2022, 11:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X