अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Honda City e:HEV, जानें और कौन सी कारें होंगी बाजार में पेश

अप्रैल 2022 खत्म होने ही वाला है और बीते माह जहां कुछ कारों को बाजार में उतारा गया, वहीं कुछ कारों का खुलासा भी किया गया। अब मई 2022 शुरू होने वाला है और आने वाले माह में भी कुछ कारों को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन फिलहाल हम यहां पर आपको अगले सप्ताह होने वाले कार लॉन्च और खुलासों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Honda City e:HEV, जानें और कौन सी कारें होंगी बाजार में पेश

1. Honda City e:HEV

जापानी कार निर्माता कंपनी Honda Cars ने बीती 14 अप्रैल को भारत में अपनी Honda City e:HEV हाइब्रिड सेडान का खुलासा किया था। जिस दिन कंपनी ने इस कार का खुलासा किया, उसी दिन 21,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ नई Honda City e:HEV की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी।

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Honda City e:HEV, जानें और कौन सी कारें होंगी बाजार में पेश

नई Honda City का हाइब्रिड वर्जन आगामी 4 मई को देश में लॉन्च किया जाएगा और इसी के बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। कंपनी इस नई Honda City e:HEV में 37 Honda Connect फीचर्स का इस्तेमाल करने वाली है। इस कार में वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी जाएगी।

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Honda City e:HEV, जानें और कौन सी कारें होंगी बाजार में पेश

इसके अलावा कंपनी इस कार में एलईडी इंटीरियर रूम लैंप और एंबियंट लाइटिंग का भी फीचर देने वाली है। Honda City e:HEV के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक एडवांस लिथियम-आयन बैटरी को जोड़ा गया है।

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Honda City e:HEV, जानें और कौन सी कारें होंगी बाजार में पेश

इस कार का पेट्रोल इंजन 5,600 - 6,400 आरपीएम के बीच 97 बीएचपी की पावर और 4,500 - 5,000 आरपीएम के बीच 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसकी इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर 3,500 आरपीएम पर 107 बीएचपी की पावर और 3,000 आरपीएम पर 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है।

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Honda City e:HEV, जानें और कौन सी कारें होंगी बाजार में पेश

वहीं दूसरी ओर इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 94 बीएचपी की पावर देती है। नई Honda City e:HEV के संयुक्त पावर की बात करें तो यह कार 125 बीएचपी की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 26.5 किमी/लीटर का प्रभावशाली माइलेज प्रदान करती है।

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Honda City e:HEV, जानें और कौन सी कारें होंगी बाजार में पेश

2022 Mercedes-Benz C-Class

जर्मन कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz आगामी 5 मई को देश में नई-जनरेशन C-Class का खुलासा करने वाली है। इसके बाद कंपनी आगामी 10 मई को इस कार को लॉन्च करेगी। कंपनी इस अपडेटेड मॉडल में अब इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ स्लीक हेडलैम्प्स देने वाली है।

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Honda City e:HEV, जानें और कौन सी कारें होंगी बाजार में पेश

इसके अलावा इसमें नई स्प्लिट LED टेललाइट्स और 19-इंच अलॉय व्हील्स का एक सेट इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नई Mercedes C-Class मॉडल को कुल तीन वेरिएंट विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें C200, C220d और C300d शामिल हैं।

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है नई Honda City e:HEV, जानें और कौन सी कारें होंगी बाजार में पेश

नई Mercedes C-Class बाजार में लॉन्च होने के बाद BMW 3 Series, Audi A4, Skoda Superb और Volvo S60 से मुकाबला करने वाली है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस अपडेटेड मॉडल के लिए प्रोडक्शन शुरू किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming new car launches in first week of may 2022 city e hev mercedes c class details
Story first published: Saturday, April 30, 2022, 10:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X