Upcoming Car Launches February 2022: फरवरी में लॉन्च होने वाली है यह कारें, देखें लिस्ट

फरवरी 2022 में लॉन्च होने वाली कारों की जानकारी सामने आ गयी है, अगले महीने ऑडी क्यू7, नई मारुति सुजुकी बलेनो, किया कैरंस, एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट, जीप कम्पास ट्रेलहॉक को लाया जाना है। फरवरी में कई बड़े कार लाये जाने है और अब कंपनियां पूरी तरह से तैयार हो गयी है। आइये जानते हैं इन कारों के बारें में।

1. ऑडी क्यू7

1. ऑडी क्यू7

Audi Q7 के लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया गया है, कंपनी इस कार को 3 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. Audi Q7 की बुकिंग शुरू कर दी गयी है इसे 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। Audi Q7 को एक नए एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाईन के साथ लाया जाना है, साथ ही इसे दो वैरिएंट प्रीमियम प्लस व टेक्नोलॉजी में लाया जाना है, कंपनी इसे अपने औरंगाबाद स्थित प्लांट में असेम्बल करने वाली है।

Upcoming Car Launches February 2022: फरवरी में लॉन्च होने वाली है यह कारें, देखें लिस्ट

Audi Q7 को कंपनी वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया है, यह एसयूवी भारत में केवल एक पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध की जाएगी। ऑडी Q7 में कंपनी 2,995cc का V6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग कर रही है। यह इंजन 335 की अधिकतम पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम है।

2. मारुति सुजुकी बलेनो

2. मारुति सुजुकी बलेनो

नई Maruti Suzuki Baleno का उत्पादन शुरू कर दिया गया है, कंपनी इसे अगले महीने में लॉन्च करने वाली है। Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट को कई बदलावों के साथ लाया जाना है, यह कंपनी की इस साल की दूसरी मॉडल होने वाली है, इसे कंपनी के गुजरात प्लांट में तैयार किया जाता है और इसे सिग्नेचर ब्लू रंग में रखा गया है।

Upcoming Car Launches February 2022: फरवरी में लॉन्च होने वाली है यह कारें, देखें लिस्ट

इसके पहले यूनिट को प्रोडक्शन लाइन में देखा जा सकता है। कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक को लगातार टेस्ट कर रही थी और इसे कई बार टेस्ट देखा जा चुका है, अब अंततः इसका उत्पादन शुरू कर दिया गया है। कंपनी नई बलेनो को फरवरी 2022 में लाने वाली है, मारुति बलेनो को कई अपडेट मिलने की उम्मीद है। इनमें डुअल ऐरो आकार के डीआरएल के साथ नए लुक के हेडलाइट्स, नए डिजाइन के टेललाइट्स और अलॉय व्हील्स शामिल हैं।

3. किया कैरंस

3. किया कैरंस

Kia Carens को भारत में फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाना है, इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है जिसे 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। Kia Carens को पांच वैरिएंट व 6 तथा 7 सीट के विकल्प में लाया जाना है, साथ ही इसमें तीन इंजन का विकल्प दिया गया है। कंपनी इसे ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाना है, इसके साथ ही कंपनी एक नए सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है।

Upcoming Car Launches February 2022: फरवरी में लॉन्च होने वाली है यह कारें, देखें लिस्ट

Kia Carens को जनवरी महीने ही पेश किया गया है और बुकिंग शुरू कर दी गयी है, कंपनी आने वाले दिनों में इसके लॉन्च के तारीख की घोषणा कर सकती है। इसकी बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटों के भीतर ही इसे 7,738 यूनिट्स की प्री-लॉन्च बुकिंग प्राप्त हो गयी थी, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एमपीवी को शानदार प्रतिक्रिया मिलने वाली है।

4. एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट

4. एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट

एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट को अक्टूबर में पेश किया गया था और इसके स्टाइल में अपडेट किये जाने के साथ-साथ इसके बैटरी को भी अपडेट किया गया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी बड़ी बैटरी के साथ आने वाली है ताकि अधिक रेंज प्रदान किया जा सके. वर्तमान मॉडल में 44.5kWh की बैटरी लगाई गयी है लेकिन यह अब 51kWh की बैटरी के साथ लाने वाली है।

Upcoming Car Launches February 2022: फरवरी में लॉन्च होने वाली है यह कारें, देखें लिस्ट

कंपनी ZS EV को दो वेरिएंट्स- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश करती है। MG ZS EV की कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी जेडएस ईवी में 44.5 kWh का आईपी6 प्रमाणित बैटरी लगाई गई है जिसे पूरी तरह चार्ज करने में 6-8 घंटे का समय लगता है। सिंगल चार्ज पर यह 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार 8 सेकंड में पकड़ लेती है। कार में तीन ड्राइविंग मोड के साथ रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

5. जीप कम्पास ट्रेलहॉक

5. जीप कम्पास ट्रेलहॉक

जीप कम्पास ट्रेलहॉक लाइन-अप में फिर से शामिल होने के लिए तैयार है, हालांकि इसके केवल सीमित संख्या में निर्मित होने की उम्मीद है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह Compass Trailhawk कुल और ऑफ-रोड केंद्रित हार्डवेयर के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसमें स्टैंडर्ड Compass के लिए एक अलग 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम शामिल है। कंपनी इस कार में कॉस्मेटिक एलिमेंट्स को जोड़ने वाली है।

Upcoming Car Launches February 2022: फरवरी में लॉन्च होने वाली है यह कारें, देखें लिस्ट

पहले की तरह Trailhawk के Compass लाइन-अप के ऊपर बैठने और फुली लोडेड Compass के सभी फीचर्स के साथ आने की संभावना है। Compass Trailhawk को फरवरी 2022 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है और पहले की तरह यह केवल डीजल इंजन के साथ ही उतारी जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming car launches february 2022 kia carens audi q7 new baleno details
Story first published: Friday, January 28, 2022, 11:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X