Just In
- 4 hrs ago
Ducati Scrambler Urban Motard भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 4 hrs ago
होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी छोटी कारें बनाना कर सकती है बंद, जानें कंपनी के चेयरमैन ने ऐसा क्यों कहा
- 6 hrs ago
Ola बंद करने वाली है अपने दो कारोबार, Ola Cars और Ola Dash का होने वाला है अंत
Don't Miss!
- News
राजस्थान: कांग्रेस की 'विरोध रैली' में युवक ने कर दी अग्निपथ योजना की तारीफ, पीटने लगे कांग्रेसी, Video
- Travel
जानें 'भगवान के अपने देश' केरल स्थित अटुकड़ वॉटरफॉल की पूरी जानकारी
- Finance
बड़ी खबर : कई सामानों पर मिलने वाली GST छूट होगी खत्म, प्रस्ताव हुआ पारित
- Technology
अब ये है Reliance Jio के नए चेयरमैन , मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा
- Movies
जवान में शाहरूख खान की पत्नी दीपिका पादुकोण, पिता वाले रोल से करेंगी रोमांस, बेटे से रोमांस करेंगी नयनतारा
- Education
CBSE Result 2022 Marks Calculation Formula सीबीएसई रिजल्ट के लिए कैसे तैयार होंगे मार्क्स जानिए
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Upcoming Car Launches March 2022: स्कोडा स्लाविया, टोयोटा ग्लैंजा, हाइलक्स, एमजी जेडएस ईवी जानकारी
भारतीय बाजार में मार्च 2022 में कई नए मॉडल लॉन्च किये जाने है, ऐसे में हम आपके लिए इसकी जानकारी लेकर आये हैं. अगले महीने स्कोडा स्लाविया का 1.5 लीटर इंजन, 2022 बीएमडब्ल्यू एक्स4 फेसलिफ्ट, टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट, टोयोटा हाइलक्स, एमजी जेडएस ईवी जैसे मॉडल्स को लाया जाना है. आइये जानते है इनके बारें में.

1. स्कोडा स्लाविया
Skoda Slavia को दो इंजन विकल्प के साथ लाया जाना है और इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत की घोषणा 3 मार्च को की जायेगी. Skoda Slavia को कंपनी की एमक्यूबी ए0आई आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Skoda Slavia का उत्पादन शुरू किया जा चुका है. इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू की जा चुकी है तथा लॉन्च के साथ इसकी डिलीवरी शुरू की जायेगी.

इसमें पहला 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जोकि 115 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देगी। इसके अलावा इसमें दूसरा 1.5-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

2. लेक्सस एनएक्स 350एच
लेक्सस इंडिया भारत में दूसरी पीढ़ी की NX 350h SUV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लग्जरी कार निर्माता ने 9 मार्च, 2022 को देश में 2022 NX 350h को लॉन्च करने की घोषणा की है। लेक्सस इंडिया ने इस साल की शुरुआत में भारत में सेकेंड जेनरेशन NX 350h SUV की प्री-बुकिंग शुरू की थी। यह भारत में नए डिजाइन के साथ हाइब्रिड पॉवरट्रेन तकनीक में पेश की जाएगी।

3. 2022 बीएमडब्ल्यू एक्स4 फेसलिफ्ट
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW India अपनी X सीरीज की अगली अपडेटेड कार BMW X4 Facelift को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने अपनी BMW X4 Facelift का टीजर जारी किया है। माना जा रहा है कि BMW India इस अपडेटेड कार को मार्च 2022 में पेश कर सकती है। अनुमान है कि इस मॉडल को स्थानीय तौर पर उत्पादित किया जाएगा।

नई-जनरेशन की BMW X4 SUV को पिछले साल की शुरुआत में वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था। जून 2021 में पेश की गई, तीसरी जनरेशन की BMW X4 Facelift के एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किये गए हैं। इसमें नए शार्प हेडलैंप, एक नई और एकीकृत किडनी ग्रिल, नए डिजाइन का बंपर और स्लिमर रियर लाइट मिलते हैं।

4. टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट
नई Toyota Glanza को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, यह अपने टेस्टिंग के आखिरी दौर में है। नई Toyota Glanza को नए बलेनो के मुकाबले थोड़ी अलग स्टाइलिंग दी जानी है, इसके साथ ही इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखनें को मिल सकते हैं। कंपनी इस कार की कीमत की घोषणा मार्च में कर सकती है तथा जल्द ही इसका उत्पादन शुरू किया जा सकता है।

5. टोयोटा हाइलक्स
Toyota Hilux को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है, इस लाइफस्टाइल वाहन की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। Toyota Hilux के आकर्षक डिजाईन, दमदार इंजन व आधुनिक फीचर्स व सेफ्टी उपकरण के साथ लाया गया है, कंपनी इसका निर्माण भारत में ही करने वाली है। यह पिछले 5 दशक से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचीं जा रही है और अब अंततः भारत में ला दिया गया है।

यह कंपनी के आईएमवी-2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसे भारत में ही उत्पादित किया जाएगा। Toyota Hilux एक 5-सीटर वाहन होने वाली है जो शहर व ऑफ-रोड दोनों जगह इस्तेमाल करने लायक होगी। कंपनी इसे सिर्फ डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराने वाली है। इस मॉडल की कीमत की घोषणा व डिलीवरी मार्च से शुरू होने वाली है, इस लाइफस्टाइल ट्रक को 1 लाख रुपये देकर बुक किया जा सकता है।

6. एमजी जेडएस ईवी
MG ZS EV फेसलिफ्ट को जल्द ही लाया जाना है लेकिन उसके पहले इसे पेश कर दिया गया है। कंपनी इसे कई बदलावों के साथ लाने वाली है, कंपनी के कई डीलरशिप पर इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही जिन ग्राहकों की बुकिंग पहले से है उन ग्राहकों को भी उपलब्धता के अनुसार नई मॉडल दी जा सकती है। इसे लॉन्च के जल्द बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू जा सकती है।

कंपनी ZS EV को दो वेरिएंट्स- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश करती है। MG ZS EV की कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी जेडएस ईवी में 44.5 kWh का आईपी6 प्रमाणित बैटरी लगाई गई है जिसे पूरी तरह चार्ज करने में 6-8 घंटे का समय लगता है। सिंगल चार्ज पर यह 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार 8 सेकंड में पकड़ लेती है। कार में तीन ड्राइविंग मोड के साथ रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।