Just In
- 6 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 6 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 7 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 7 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
अलौकिक कृष्णवटः कान्हा ने छुपाया था माखन, भगवान के स्पर्श से आज भी कटोरी-चम्मच बनकर उगते हैं पत्ते
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बस देखते ही पसंद आ जाएंगी ये कारें, जुलाई 2022 में हो रही हैं लाॅन्च
भारतीय कार बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस साल बाजार में कई नई कारें लॉन्च हो चुकी हैं, वहीं आने वाले महीनों में कुछ और नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको बताएंगे जुलाई 2022 में लॉन्च होने वाली कुछ नई कारों के बारे में जिसमें हैचबैक से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक शामिल हैं। आइये जानते हैं...

1. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर
नए महीने की शुरूआत टोयोटा की एक बिलकुल नई एसयूवी के लॉन्च के साथ होगी। टोयोटा मोटर 1 जुलाई को भारत में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder को लॉन्च करने वाली है। इस एसयूवी को मारुति सुजुकी के सहयोग से डिजाइन किया गया है। यह एसयूवी माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी आएगी।

कंपनी ने हाल ही में Hyryder का टीजर जारी किया है जिसके अनुसार यह एसयूवी स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,डुअल फिनिश अलॉय व्हील्स, डुअल पेंट स्कीम, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार समेत कई तरह के फीचर्स के साथ आने वाली है।

2. 2022 ऑडी ए8 एल
Audi अपनी फ्लैगशिप सेडान A8L को फेसलिफ्ट वर्जन में लाने की तैयारी कर रही है। नई Audi A8L 12 जुलाई को भारत में लॉन्च होने होगी। इसकी बुकिंग 5 मई से 10 लाख रुपये में शुरू हुई थी। Audi A8L के फेसलिफ्ट वर्जन में एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और वर्चुअल कॉकपिट के लिए एक नया MIB 3 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

3. नई हुंडई टक्सन
हुंडई इंडिया नई जनरेशन टक्सन (New Hyundai Tucson) एसयूवी को भारत में 13 जुलाई को पेश करने वाली है। कार निर्माता ने पिछले महीने 2022 टक्सन की तसवीरें जारी की थीं। नई टक्सन एसयूवी की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है।

नई जनरेशन की हुंडई टक्सन ब्रांड के नए 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन और एक बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक नया केबिन, एक नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अतिरिक्त सुविधाओं को स्पोर्ट करेगी। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों पाॅवरट्रेन विकल्पों में पेश किए जाने की संभावना है।

4. सिट्रोन सी3
फ्रेंच कार निर्माता की Citreon C3 एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी इसे 20 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। Citreon C3 को मारुति स्विफ्ट, बलेनो, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर जैसी कारों के टक्कर में उतारा जाएगा। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में दो ट्यून में पेश किया जाएगा। हालांकि, इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और सीएनजी का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

यह दो वेरिएंट्स- लाइव और फील में उपलब्ध होगा। ग्राहक 1 जुलाई से C3 की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। C3 को चार मोनो-टोन और छह डुअल-टोन रंगों और दो इंटीरियर थीम में पेश किया जाएगा है।

5. वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज
Volvo XC40 Recharge इस साल भारत में लॉन्च होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। कंपनी इसे भारत में सीबीयू रूट के माध्यम से लाएगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78kWh का बैटरी पैक है जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप को को पॉवर देता है। यह एसयूवी 402 बीएचपी की पॉवर और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि XC40 की रेंज 418 किलोमीटर की है।