टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

जापानी कार निर्माता टोयोटा ने नए टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा कर दिया है। इसकी कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपए तक जाती है। इसके पहले टोयोटा ने 9 सितंबर को सभी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट और टॉप-स्पेक ऑटोमैटिक माइल्ड-हाइब्रिड की कीमतों का खुलासा किया था।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा ने इस बार माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन पर आधारित एस, जी, वी (मैनुअल) और बेस ई वर्जन की कीमतों का खुलासा किया है। माइल्ड-हाइब्रिड टोयोटा हाईराइडर का बेस ई वैरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स और फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 10.48 लाख रुपये है, जो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के बेस वैरिएंट से 3,000 रुपये अधिक है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price
Grade Name Price
G AT 2WD NEO DRIVE ₹15,54,000
S AT 2WD NEO DRIVE ₹13,48,000
V MT AWD NEO DRIVE ₹17,19,000
V MT 2WD NEO DRIVE ₹15,89,000
G MT 2WD NEO DRIVE ₹14,34,000
S MT 2WD NEO DRIVE ₹12,28,000
E MT 2WD NEO DRIVE ₹10,48,000
V eDrive 2WD HYBRID ₹18,99,000
G eDrive 2WD HYBRID ₹17,49,000
S eDrive 2WD HYBRID ₹15,11,000
V AT 2WD NEO DRIVE ₹17,09,000
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

नए माइल्ड-हाइब्रिड हाईराइडर का एस वैरिएंट भी केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) में पेश किया गया है, लेकिन यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में आता है। मैनुअल एस वैरिएंट की कीमत 12.28 लाख रुपये है जबकि ऑटोमैटिक की कीमत 13.48 लाख रुपये है। एस वैरिएंट के दमदार हाइब्रिड वर्जन की कीमत 15.11 लाख रुपये है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

नई हाईराइडर के टॉप वर्जन को वी कहा जाता है। वी वर्जन को फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों रूपों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। फ्रंट-व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 15.89 लाख रुपये है जबकिऑल-व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 17.19 लाख रुपये है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा ने पहले ही नई हाईराइडर की बुकिंग शुरू कर दी थी, जबकि डिलीवरी भी नए कुछ हफ्तों में शुरू होने की उम्मीद है। ग्राहक इसे 25,000 रुपए में टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट पर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। चुनिंदा ट्रिम्स के लिए वेटिंग पीरियड को 6 महीने तक बढ़ गई हैं। जिससे कुछ खरीदार जो अभी नई हाईराइडर की बुकिंग कर रहे हैं, उन्हें 2023 की पहली तिमाही तक डिलीवरी मिलने का अनुमान है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

अर्बन क्रूजर हाईराइडर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला इंजन 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन है जो माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इसका माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 103 बीएचपी की पाॅवर और 137 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड सेटअप 116 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन 5-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, इसमें फ्रंट व्हील व आल व्हील दोनों का विकल्प दिया गया है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

दूसरा इंजन सेल्फ चार्जिंग स्ट्राॅन्ग हाईब्रिड 1.5-लीटर एटकिन्सन साइकिल इंजन है जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। यह इंजन 91.1 बीएचपी की पाॅवर के साथ 122 एनएम का टार्क देता है। वहीं संयुक्त रूप से 114 बीएचपी का आउटपुट देता है। यह इंजन 27.97 किमी/लीटर की शानदार माइलेज देने में सझम है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हाईराइडर में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, पीछे पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स व टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आईं सामने, कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू

इसके डैशबोर्ड में डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले व 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हाईराइडर एंड्रायड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ वॉइस कमांड जैसे आधुनिक फीचर से लैस है। इसका डिस्प्ले 360-डिग्री कैमरा के आउटपुट स्क्रीन की तरह भी काम करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota urban cruiser hyryder suv all variants price revealed features specs details
Story first published: Thursday, September 29, 2022, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X