टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भारत में 15.11 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट अनुसार कीमत, फीचर्स जानकारी

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 15.11 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है. इस एसयूवी को कई वैरिएंट के विकल्प में लाया गया है तथा टॉप वैरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गयी है. कंपनी की ने अभी सिर्फ टॉप 4 वैरिएंट की कीमत का खुलासा किया है, अन्य वैरिएंट की कीमत की जानकारी बाद में सामने आ सकती है.

कीमत जानकारी

कीमत जानकारी

  • वी ईड्राइव 2डब्ल्यूडी हाइब्रिड: 18,99,000 रुपये
  • जी ईड्राइव 2डब्ल्यूडी हाइब्रिड: 17,49,000 रुपये
  • एस ईड्राइव 2डब्ल्यूडी हाइब्रिड: 15,11,000 रुपये
  • वी एटी 2डब्ल्यूडी नियो ड्राइव: 17,09,000 रुपये
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भारत में 15.11 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट अनुसार कीमत, फीचर्स जानकारी

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के फुल हाइब्रिड वैरिएंट को एस, जी व वी ट्रिम विकल्प में उपलब्ध कराया गया है. कंपनी नॉन हाइब्रिड वैरिएंट की घोषणा बाद में करने वाली है तथा वर्तमान में कीमत की घोषणा के साथ सबसे सस्ती स्ट्रांग हाइब्रिड एसयूवी हो गयी है. इस मॉडल के लिए कंपनी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भारत में 15.11 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट अनुसार कीमत, फीचर्स जानकारी

    नई अर्बन क्रूजर हाईराइडर में मारुति सुजुकी के 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड (निचले वेरिएंट के लिए) और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम (उच्च वेरिएंट के लिए) के साथ मिलेगा। इसका माइल्ड वर्जन 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क देगा, जबकि मजबूत हाइब्रिड सेटअप 116 बीएचपी की पॉवर देगा। यह माइल्ड हाइब्रिड सेटअप 5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, इसमें फ्रंट व्हील व आल व्हील दोनों का विकल्प दिया गया है।

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भारत में 15.11 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट अनुसार कीमत, फीचर्स जानकारी

    दूसरा इंजन सेल्फ चार्जिंग स्ट्रोंग हाईब्रिड सेटअप है जो 1.5-लीटर एटकिन्सन साइकिल इंजन व सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। यह इंजन 91.1 बीएचपी व 122 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं मोटर 79.1 बीएचपी व 141 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। अधिकतम सिस्टम आउटपुट को 114 बीएचपी तक सीमित रखा गया है ताकि 27.97 किमी/किमी की शानदार माइलेज दी जा सके।

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भारत में 15.11 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट अनुसार कीमत, फीचर्स जानकारी

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की लंबाई 4365 मिमी, चौड़ाई 1795 मिमी व ऊंचाई 1645 मिमी रखी गयी है। हाईराइडर का व्हीलबेस 2600 मिमी तथा वजन 1755 किलोग्राम है। सेफ्टी के लिए हाईराइडर में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, पीछे पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स व टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भारत में 15.11 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट अनुसार कीमत, फीचर्स जानकारी

    इसके डैशबोर्ड में डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले व 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हाईराइडर में एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ-साथ वौइस् कमांड की सुविधा दी गयी है, यह एंड्राइड व आईओएस दोनों के वौइस् असिस्टेंट से कमांड ले सकता है। यह डिस्प्ले 360-डिग्री कैमरा के आउटपुट स्क्रीन की तरह भी काम करता है।

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भारत में 15.11 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट अनुसार कीमत, फीचर्स जानकारी

    टोयोटा हाईराइडर में ढेर सारे फीचर्स जैसे रिमोट इग्निश ऑन/ऑफ, रिमोट एसी कंट्रोल, डोर लॉक/अनलॉक, स्टोलन व्हीकल ट्रैकर व इम्मोबिलाइजर दिया गया है और इन्हें टोयोटा के ऐप की मदद से एक्सेस किया जा सकता है और स्मार्टवाच की मदद से भी चलाया जा सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट के साथ रिक्लाइनिंग रियर सीट्स दिया गया है।

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की कीमत का खुलासा कर दिया गया है और जैसे कि वादा किया गया था कि यह सबसे सस्ती स्ट्रांग हाइब्रिड मॉडल बन गयी है. ग्राहकों को यह खूब पसंद आई थी लेकिन यह बिक्री कितनी कर पाती है अब यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota urban cruiser hyryder launched price features engine details
Story first published: Friday, September 9, 2022, 13:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X