टोयोटा 1 जुलाई को लाॅन्च करेगी नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को देगी टक्कर

जापानी कार निर्माता टोयोटा ने 1 जुलाई को 'महत्वपूर्ण घोषणा' करने की जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह घोषणा किस संदर्भ में की जाएगी लेकिन रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह घोषणा कंपनी की नई कार को लेकर हो सकती है। बात दें कि टोयोटा पिछले कुछ महीनों से अपनी आगामी एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। बताया जाता है कि यह एसयूवी हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टक्कर में उतारी जाएगी। क्कुह रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टोयोटा की आगामी एसयूवी का नाम टोयोटा हाईराइडर (Toyota Hyrider) हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

टोयोटा 1 जुलाई को लाॅन्च करेगी नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस को देगी टक्कर

जानकारी यह भी है कि टोयोटा यह एसयूवी TNGA-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका उत्पादन स्थानीय सस्तर पर कंपनी के बिदाड़ी (कर्नाटक) स्थित प्लांट में किया जाएगा। भारत में टोयोटा ने मारुति सुजुकी के साथ कार मॉडलों के डिजाइन और विकास में भागीदारी की है। इसके तहत टोयोटा ने भारत में ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर जैसे मॉडलों को लॉन्च किया है। टोयोटा की आने वाली कार भी इसी साझेदारी के तहत लाई जा रही है।

टोयोटा 1 जुलाई को लाॅन्च करेगी नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस को देगी टक्कर

टोयोटा की आगामी एसयूवी को पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में यह दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर देखी गई थी। अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार यह एक मिड-साइज एसयूवी होगी जिसका आकर अर्बन क्रूजर के समान हो सकता है।

टोयोटा 1 जुलाई को लाॅन्च करेगी नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस को देगी टक्कर

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड तकनीक, 360 डिग्री कैमरा, वेंटीलेटेड सीट जैसे फीचर्स होंगे।

टोयोटा 1 जुलाई को लाॅन्च करेगी नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस को देगी टक्कर

टोयोटा की नई एसयूवी के इंजन की जानकारी भी सामने आ गई है। बताया जाता है कि इसमें कंपनी 1.5-लीटर का सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन दे सकती है। यह कार कई तरह के ड्राइविंग मोड के साथ पेश की जाएगी। भारत में लॉन्च होने के बाद टोयोटा की यह एसयूवी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी।

टोयोटा 1 जुलाई को लाॅन्च करेगी नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस को देगी टक्कर

टोयोटा की बिक्री की बात करें तो, पिछले महीने भारत में कंपनी ने 10,216 यूनिट कारों की बिक्री की है। पिछले साल इसी महीने कोरोना माहमारी के कारण केवल 707 यूनिट की बिक्री हो पाई थी। अप्रैल 2022 में कंपनी ने 15,085 यूनिट की बिक्री दर्ज कराई थी। महीने-दर-महीने के हिसाब से मई 2022 में टोयोटा की बिक्री में 32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टोयोटा 1 जुलाई को लाॅन्च करेगी नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस को देगी टक्कर

आपको बता दें कि टोयोटा ने फाॅर्च्यूनर के एक नए टॉप रेंज जीआर स्पोर्ट (GR Sport) वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। फाॅर्च्यूनर का यह वेरिएंट भारत में 48.43 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। जीआर स्पोर्ट देश में बिकने वाला फॉर्च्यूनर का सबसे महंगा वेरिएंट है, जिसकी कीमत फॉर्च्यूनर लीजेंडर 4x4 से 3.8 लाख रुपये अधिक है। इस वेरिएंट को कई नए कॉस्मेटिक और फीचर्स अपडेट के साथ लाया गया है। टोयोटा फाॅर्च्यूनर जीआर-एस केवल 4x4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

टोयोटा 1 जुलाई को लाॅन्च करेगी नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस को देगी टक्कर

आपको बात दें कि टोयोटा ने भारत में अपनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार, टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) को पेश किया है। फिलहाल यह कार आम जनता के लिए लॉन्च नहीं हुई है और अभी केवल शोध और विकास के उद्देश्य से चुनिंदा संस्थानों को उपलब्ध कराई जा रही है। भारत में टोयोटा मिराई की कीमत 1.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota to launch new car on 1st july creta seltos rival details
Story first published: Tuesday, June 7, 2022, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X