हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली टोयोटा मिराई भारत में हुई लाॅन्च, फुल टैंक पर चलेगी 650 किलोमीटर

टोयोटा मोटर्स ने बुधवार को भारत की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) को लॉन्च किया। टोयोटा मिराई पूरी तरह हाइड्रोजन से चलने वाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह कार हाइड्रोजन आधारित उन्नत ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहनों (FCEV) की व्यवहार्यता का परीक्षण करने के लिए शुरू किये गए एक पायलट परियोजना के तहत लॉन्च की गई है। इस परियोजना का उद्घाटन आज केंद्रीय परिवहन एवं राजमारज मंत्री नितिन गडकरी ने किया।

हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली टोयोटा मिराई भारत में हुई लाॅन्च, फुल टैंक पर चलेगी 650 किलोमीटर

लॉन्च के दौरान टोयोटा ने कहा कि मिराई हाइड्रोजन कार की अगली जनरेशन मॉडल को पूरी तरह भारत में बनाया जाएगा। यह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के कर्नाटक स्थित प्लांट में बनाई जाएगी। बता दें कि टोयोटा मिराई के अवधारणा मॉडल को वर्ष 2020 में पेश किया गया था। क्लीन फ्यूल से चलने वाली टोयोटा मिराई कई आधुनिक फीचर्स और सुविधाओं के साथ आती है।

हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली टोयोटा मिराई भारत में हुई लाॅन्च, फुल टैंक पर चलेगी 650 किलोमीटर

जानकारी के अनुसार, टोयोटा मिराई के हाइड्रोजन टैंक को केवल 5 मिनट में पूरी तरह भरा जा सकता है। फुल टैंक हाइड्रोजन पर यह 646 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह हाइड्रोजन से चलने वाली टोयोटा मिराई शून्य उत्सर्जन करती है।

हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली टोयोटा मिराई भारत में हुई लाॅन्च, फुल टैंक पर चलेगी 650 किलोमीटर

टोयोटा मिराई सेडान हाई प्रेशर हाइड्रोजन फ्यूल टैंक के साथ आती है। इस कार का इंजन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से उत्पन्न ऊर्जा को बिजली में बदल देता है, जिससे कार में लगे इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा मिलती है। इस प्रतिक्रिया से पानी का भाप उत्पन्न होता है जो कार के एग्जॉस्ट पाइप से बाहर निकल जाता है।

हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली टोयोटा मिराई भारत में हुई लाॅन्च, फुल टैंक पर चलेगी 650 किलोमीटर

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, ग्रीन हाइड्रोजन द्वारा संचालित परिवहन भविष्य का एक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी विकल्प होने जा रहा है, विशेष रूप से यह कारों, बसों, ट्रकों, जहाजों और ट्रेनों और मध्यम से लंबी दूरी के लिए चलने वाले वाहनों के लिए सबसे उपयुक्त है।

हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली टोयोटा मिराई भारत में हुई लाॅन्च, फुल टैंक पर चलेगी 650 किलोमीटर

नितिन गडकरी ने कहा कि देश में हाइड्रोजन और क्लीन फ्यूल वाहनों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह अपनी तरह की पहली परियोजना है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक टोयोटा मिराई कार खरीदेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota mirai launched in india fcev project promoted by nitin gadkari details
Story first published: Wednesday, March 16, 2022, 19:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X