टोयोटा किर्लोस्कर ने जुलाई 2022 में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, हासिल की 50% की बढ़त

जुलाई 2022 का माह खत्म होते ही कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि जुलाई 2022 के महीने के लिए उसने अब तक की सबसे ज्यादा होलसेल बिक्री दर्ज की है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टोयोटा ने बीते माह 19,693 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की है।

टोयोटा किर्लोस्कर ने जुलाई 2022 में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, हासिल की 50% की बढ़त

कंपनी ने बीते साल जुलाई माह में जहां 13,105 यूनिट्स की थोक बिक्री की थी, वहीं इस साल बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की तुलना करें तो जून 2022 के मुकाबले जुलाई में कंपनी की थोक बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी है, क्योंकि जून में टोयोटा ने 16,500 यूनिट्स बेचे थे।

टोयोटा किर्लोस्कर ने जुलाई 2022 में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, हासिल की 50% की बढ़त

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एसोसिएट वीपी, सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग, अतुल सूद ने बिक्री परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "जुलाई का महीना बिक्री के मामले में और साथ ही भारत में 'बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण' की दिशा में हमारे प्रयास के रूप में कंपनी के लिए शानदार रहा है।"

टोयोटा किर्लोस्कर ने जुलाई 2022 में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, हासिल की 50% की बढ़त

आगे उन्होंने कहा कि "ऐसा इसलिए क्योंकि हमने हाई-वॉल्यूम बी एसयूवी सेगमेंट - टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में पहले सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा किया। इस नए मॉडल के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया बहुत ही असाधारण रही है।"

टोयोटा किर्लोस्कर ने जुलाई 2022 में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, हासिल की 50% की बढ़त

अतुल सूद ने कहा कि "विशेष रूप से स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए ग्राहक की पसंद, दुनिया भर में विद्युतीकृत वाहनों के निर्माण और बिक्री के मामले में टोयोटा के वैश्विक कौशल को और दोहराती है। हम इस तरह की उत्साहजनक प्रतिक्रिया से खुश हैं और कंपनी पर भरोसा करने के लिए अपने ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहते हैं।"

टोयोटा किर्लोस्कर ने जुलाई 2022 में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, हासिल की 50% की बढ़त

उन्होंने आगे कहा कि "पिछले महीने भी भारत में परिचालन शुरू करने के बाद से, एक महीने में इसकी अब तक की सबसे अधिक थोक बिक्री हुई है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे सेगमेंट के अग्रणी मॉडल जैसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा लीजेंडर की लोकप्रियता को भी पुष्ट करता है।"

टोयोटा किर्लोस्कर ने जुलाई 2022 में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, हासिल की 50% की बढ़त

अतुल सूद ने कहा कि "कूल न्यू ग्लैंजा के साथ-साथ अर्बन क्रूजर भी गति प्राप्त कर रही है और साथ ही बहुत उत्साहजनक बुकिंग ऑर्डर भी प्राप्त कर रही है। इसके अलावा टोयोटा कैमरी हाइब्रिड और टोयोटा वेलफायर भी ग्राहकों से हेल्दी ऑर्डर हासिल करने में कामयाब रही हैं।"

टोयोटा किर्लोस्कर ने जुलाई 2022 में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, हासिल की 50% की बढ़त

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बात करें तो इस कार को भारतीय बाजार में 16 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। कंपनी इस एसयूवी को 4 वैरिएंट में उतारने वाली है, साथ ही इसमें दो इंजन का विकल्प दिया जाएगा। टोयोटा हाईराइडर कंपनी की एक नई एसयूवी होगी, इस एसयूवी को कंपनी की डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से 25,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota kirloskar sales july 2022 19639 units gets 50 percent growth details
Story first published: Monday, August 1, 2022, 13:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X