टोयोटा ने भारत में पूरी की 20 लाख कारों की बिक्री, छोटे शहरों में कर रही है डीलरशिप का विस्तार

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने भारत में 20 लाख कारों की बिक्री पूरी कर ली है। कंपनी की 20 लाखवीं कार टोयोटा ग्लैंजा रही जिसे केरल के त्रिची में एक ग्राहक को डिलीवर किया गया। टोयोटा के लिए मार्च 2022 बेहद खास रहा। इस महीने कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की। कंपनी ने इस महीने 17,131 यूनिट कारों की बिक्री की, वहीं वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कंपनी ने 58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,23,770 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज कराई।

टोयोटा ने भारत में पूरी की 20 लाख कारों की बिक्री, छोटे शहरों में कर रही है डीलरशिप का विस्तार

वर्तमान में टोयोटा भारतीय बाजार के एमपीवी और एसयूवी वाहन सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुई है। टोयोटा फाॅर्च्यूनर एसयूवी और इनोवा क्रिस्टा एमपीवी कंपनी की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारें हैं। इसके अलावा कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अर्बन क्रूजर की बिक्री कर रही है जो कि मारुति विटारा ब्रेजा का रिबैज्ड वर्जन है।

टोयोटा ने भारत में पूरी की 20 लाख कारों की बिक्री, छोटे शहरों में कर रही है डीलरशिप का विस्तार

हैचबैक सेगमेंट में कंपनी अपनी एकमात्र मॉडल, ग्लैंजा की बिक्री कर रही है। कार निर्माता ने इस साल की शुरुआत में ग्लैंजा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया। यह कार मारुति बलेनो की रिबैज्ड मॉडल है। हालांकि, यह बिलकुल नए फ्रंट लुक और स्टाइल में लाई गई है और बेलेनो से अलग दिखती है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, टोयोटा किर्लोस्कर भारतीय बाजार में 419 डीलरशिप का संचालन कर रही है। इसके अलावा, अब कंपनी छोटे शहरों में डीलरशिप का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

टोयोटा ने भारत में पूरी की 20 लाख कारों की बिक्री, छोटे शहरों में कर रही है डीलरशिप का विस्तार

टोयोटा ने इस महीने की शुरुआत में अपने सभी वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। कार निर्माता ने वैरिएंट और मॉडल के अनुसार 36,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक की वृद्धि की है। यह टोयोटा की कारों की कीमत में अबतक की सबसे अधिक वृद्धि बताई जा रही है। कंपनी के अनुसार, पिछले साल से कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से निर्माण लागत बढ़ गया है, जिसका भार कम करने के लिए कंपनी ने कीमतों में इजाफा किया।

टोयोटा ने भारत में पूरी की 20 लाख कारों की बिक्री, छोटे शहरों में कर रही है डीलरशिप का विस्तार

टोयोटा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bz4X को लॉन्च किया है। यह एसयूवी अमेरिका और जापान के बाजार के लिए पेश की गई है। टोयोटा bz4X इलेक्ट्रिक एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में किया ईवी6 और हुंडई आयोनिक5 को टक्कर देगी। टोयोटा इस एसयूवी का उत्पादन जापान में कर रही है और लॉन्च के पहले साल इसकी 5,000 यूनिट्स को बेचने का लक्ष्य रखा है।

टोयोटा ने भारत में पूरी की 20 लाख कारों की बिक्री, छोटे शहरों में कर रही है डीलरशिप का विस्तार

टोयोटा ने इस एसयूवी में पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है। यह बैटरी फुल चार्ज पर कार को 560 किलोमीटर तक की रेंज देती है। हालांकि, ऑल व्हील ड्राइव मॉडल में 540 km की रेंज मिलती है। कंपनी ने एसयूवी के साथ फास्ट और नार्मल चार्जिंग ऑप्शन दिया है। इसे साधारण होम चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने 9 घंटे का समय लगता है।

टोयोटा ने भारत में पूरी की 20 लाख कारों की बिक्री, छोटे शहरों में कर रही है डीलरशिप का विस्तार

टोयोटा bz4X का ऑल व्हील ड्राइव मॉडल 214 बीएचपी और फ्रंट-व्हील ड्राइव मॉडल 204 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट कर सकता है। यह एसयूवी 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 7 सेकंड में पकड़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota kirloskar motors sold 20 lakh cars milestone details
Story first published: Thursday, April 28, 2022, 19:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X