Just In
- 37 min ago
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने डिलीवरी भी कर दी शुरू, जानें कीमत
- 1 hr ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 1 hr ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 3 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
Don't Miss!
- Movies
आमिर खान ने कंफर्म कर दिया लाल सिंह चड्ढा में शाहरूख खान का कैमियो, बताई कैमियो की खास वजह
- News
तेजी से घट रही इस देश की आबादी, 1950 के बाद आया सबसे बड़ा जनसंख्या का संकट
- Finance
ऐसे बढ़ेगी कमाई : Business को कैसे दें तरक्की, चेक करें बेस्ट टिप्स
- Technology
अब खाना बनाना हुआ और भी आसान, भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Air Fryer
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Education
UPSC NDA NA Admit Card 2022 Download यूपीएससी एनडीए एनए एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Toyota Kirloskar Motor ने बीते माह बेचे 10,216 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
Toyota Kirloskar Motor ने मई 2022 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। कंपनी ने बीते माह कुल 10,216 यूनिट वाहनों की थोक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने मई 2021 में सिर्फ 707 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी और इस बिक्री के साथ साल-दर-साल कंपनी ने भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की है। हालांकि पिछले साल COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बिक्री न्यूनतम थी।

फिर भी, कंपनी ने इस साल जनवरी और मई के बीच संचयी बिक्री के संबंध में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और मासिक बिक्री साल 2019 में पूर्व-कोविड समय पर वापस आ गई। आपको परिप्रेक्ष्य देने के लिए, वाहन निर्माता कंपनी ने मई 2019 में 10,112 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

मंथ-ऑन-मंथ बिक्री के मामले में Toyota Kirloskar Motor ने अप्रैल 2022 में बेची गई 15,085 यूनिट्स के साथ बिक्री में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। Toyota Kirloskar Motor के सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, Atul Sood ने मई 2022 की बिक्री के बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि "मांग लगातार चरम पर है, क्योंकि हमारे पास अपने सभी मॉडलों के लिए बहुत उत्साहजनक बुकिंग ऑर्डर और पूछताछ है। कूल न्यू Glanza को हमारे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि यह कंपनी में उनका विश्वास है, जो हमें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करता है।"

आगे उन्होंने कहा कि "सेगमेंट में अग्रणी मॉडल जैसे Innova Crysta और Fortuner लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी बुकिंग ऑर्डर जेनरेट कर रहे हैं। Camry Hybrid और Vellfire की लगातार मांग बढ़ रही है और आगे हमारा ध्यान अपने ग्राहकों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने पर होगा।"

बता दें कि इसी माह Toyota Motor ने अपनी नई Toyota Fortuner GR Sport वेरिएंट को लॉन्च किया है और अब यह इस कार का एक टॉप-स्पेक वेरिएंट है। Fortuner GR Sport को भारत में 48.43 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है।

Toyota Fortuner GR Sport देश में बिकने वाला Fortuner की सबसे महंगा वेरिएंट है, जिसकी कीमत Fortuner Legender 4x4 से 3.8 लाख रुपये अधिक है। इस वेरिएंट को कई नए कॉस्मेटिक और फीचर्स अपडेट के साथ लाया गया है। Toyota Fortuner GR-S केवल 4x4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

Fortuner Legender पर आधारित नई GR Sport वेरिएंट में नया फ्रंट बंपर, नए डिजाइन का एयर डैम, फॉग लैंप हाउसिंग और जीआर बैजिंग दी गई है। इसमें नया ड्यूल टोन डार्क फिनिश अलॉय व्हील्स, नया बैक बंपर, टेल लैंप में ब्लैक इन्सर्ट और डिस्क ब्रेक पर जीआर लोगो दिया गया है।