टोयोटा ने जून 2022 में बेची 16,500 कारें, बिक्री में हुई 87 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने जून 2022 की बिक्री रिपोर्ट को जारी कर दिया है। कंपनी ने बीते जून महीने में 16,500 यूनिट वाहनों की बिक्री के साथ साल-दर-साल के आधार पर 87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा कंपनी ने जनवरी 2022 से जून 2022 तक की होलसेल बिक्री में भी 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

टोयोटा ने जून 2022 में बेची 16,500 कारें, बिक्री में हुई 87 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि

बिक्री पर टिप्पणी करते हुए, श्री अतुल सूद, (एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग),टीकेएम ने कहा, "पिछले महीने थोक बिक्री के मामले में भारी वृद्धि देखी गई। नई ग्लैंजा को हमारे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और अभी भी बहुत आशाजनक बुकिंग ऑर्डर मिल रहे हैं। हमारे सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों, कैमरी हाइब्रिड और वेलफायर दोनों को भी जबरदस्त सराहना मिली है और इसका एक सच्चा प्रमाण हमारी अर्धवार्षिक संचयी बिक्री है जो पिछले चार वर्षों में सबसे अच्छी रही है।"

टोयोटा ने जून 2022 में बेची 16,500 कारें, बिक्री में हुई 87 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि

उन्होंने कहा कि क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे सेगमेंट लीडर्स की मांग चरम पर है, और ग्राहक ऑर्डर बढ़ रहे हैं। लीजेंडर भी, जिसने अब तक एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है, को लगातार बुकिंग ऑर्डर मिल रहे हैं। टोयोटा दुनिया भर में अपनी एसयूवी के लिए जानी जाती है और टीकेएम में हम भारत में लोकप्रिय बी एसयूवी सेगमेंट में अपनी आगामी शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

टोयोटा ने जून 2022 में बेची 16,500 कारें, बिक्री में हुई 87 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि

टोयोटा लॉन्च करेगी नई एसयूवी

टोयोटा मोटर आज (1 जुलाई) भारत में अपनी कई मिड-साइज एसयूवी Toyota Hyryder को लॉन्च करेगी। इस एसयूवी को मारुति सुजुकी के सहयोग से डिजाइन किया गया है। यह एसयूवी माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगी और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी आएगी।

टोयोटा ने जून 2022 में बेची 16,500 कारें, बिक्री में हुई 87 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि

कंपनी ने हाल ही में Hyryder का टीजर जारी किया है जिसके अनुसार यह एसयूवी स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,डुअल फिनिश अलॉय व्हील्स, डुअल पेंट स्कीम, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार समेत कई तरह के फीचर्स के साथ आने वाली है।

टोयोटा ने जून 2022 में बेची 16,500 कारें, बिक्री में हुई 87 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि

टोयोटा की यह एसयूवी TNGA-B प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका उत्पादन स्थानीय सस्तर पर कंपनी के बिदाड़ी (कर्नाटक) स्थित प्लांट में किया जाएगा। भारत में टोयोटा ने मारुति सुजुकी के साथ कार मॉडलों के डिजाइन और विकास में भागीदारी की है। इसके तहत टोयोटा ने भारत में ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर जैसे मॉडलों को लॉन्च किया है। टोयोटा की आने वाली कार भी इसी साझेदारी के तहत लाई जा रही है।

टोयोटा ने जून 2022 में बेची 16,500 कारें, बिक्री में हुई 87 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि

टोयोटा की नई एसयूवी के इंजन की जानकारी भी सामने आ गई है। बताया जाता है कि इसमें कंपनी 1.5-लीटर का सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन दे सकती है। यह कार कई तरह के ड्राइविंग मोड के साथ पेश की जाएगी। भारत में लॉन्च होने के बाद टोयोटा की यह एसयूवी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी।

टोयोटा ने जून 2022 में बेची 16,500 कारें, बिक्री में हुई 87 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि

आपको बात दें कि टोयोटा ने भारत में अपनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार, टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) को पेश किया है। फिलहाल यह कार आम जनता के लिए लॉन्च नहीं हुई है और अभी केवल शोध और विकास के उद्देश्य से चुनिंदा संस्थानों को उपलब्ध कराई जा रही है। भारत में टोयोटा मिराई की कीमत 1.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota june 2022 sales 16500 units details
Story first published: Friday, July 1, 2022, 10:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X