टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टीजर हुआ जारी, साइड डिजाईन की जानकारी आई सामने

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को 25 नवंबर को भारत में पेश किया जाना है और इसके पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसके साइड डिजाईन को देखा जा सकता है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का डिजाईन इनोवा क्रिस्टा से बहुत अलग होने वाला है और इस मॉडल को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी बेचा जाना है जिस वजह से इंडोनेशिया में भी पेश किया जाएगा।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टीजर हुआ जारी, साइड डिजाईन की जानकारी आई सामने

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के साइड हिस्से में बड़े व्हील आर्चेस व कैरेक्टर लाइन देखें जा सकते हैं जिस वजह से यह बेहद दमदार लगती है। इसके लुक की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में हेक्सागोनल ग्रिल दिया जाएगा, वहीं इसमें एल आकार के इन्सर्ट के साथ चौड़े हेडलाइट, बोनट पर क्रीज, बम्पर पर फोग लाइट दिए जायेंगे। इस एमपीवी में 10 स्पोक वाले अलॉय व्हील्स, पीछे एलईडी ब्रेक लाइट के साथ हॉरिजॉन्टल टेल लाइट दिया जाएगा।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टीजर हुआ जारी, साइड डिजाईन की जानकारी आई सामने

अभी तक इसके इंटीरियर का खुलासा नहीं हो पाया है। सामने आये पेटेंट से पता चलता है कि इनोवा हाईक्रॉस में पैनारोमिक सनरूफ दिया जाएगा। हालांकि इससे इनोवा की ताकत थोड़ी कम हो सकती है। वहीं इनोवा हाईक्रॉस में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट सहित ढेर सारे कम्फर्ट फीचर दिए जायेंगे।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टीजर हुआ जारी, साइड डिजाईन की जानकारी आई सामने

इस एमपीवी में टोयोटा सेफ्टी सेंस प्लेटफॉर्म की मदद से एडीएएस फीचर दिया जाएगा। इसमें रोड साइन असिस्ट, ऑटोमेटिक हाई बीम, लेन डिपारचर अलर्ट, प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट मिलता है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को मोनोकॉक आर्किटेक्चर व फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट पर तैयार किया जाएगा। वहीं इसे टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टीजर हुआ जारी, साइड डिजाईन की जानकारी आई सामने

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम 2 का लोकल वर्जन दिया जाएगा। मौजूदा 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन की जगह पर 2.0-लीटर या 1.8-लीटर पेट्रोल लाया जाएगा। इसके हाईब्रिड इंजन की वजह से बेहतर माइलेज मिलेगा। इसका मौजूदा इंजन 166 बीएचपी का पॉवर व 245 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टीजर हुआ जारी, साइड डिजाईन की जानकारी आई सामने

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक प्रीमियम वाहन होने वाली है और इसकी लॉन्च जनवरी में होने वाली है। उसके बाद इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू की जायेगी। ध्यान देने वाली बात है कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के साथ-साथ बेचा जाएगा, पुराने मॉडल को बंद नहीं किया जाएगा। वहीं मारुति सुजुकी इसका रिबैज वर्जन लॉन्च करेगी।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टीजर हुआ जारी, साइड डिजाईन की जानकारी आई सामने

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कंपनी की भारत में अगली बड़ी मॉडल होने वाली है जिसके माध्यम से कंपनी नए ग्राहकों को लुभाने वाली है। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने पोर्टफोलियो को बेहद मजबूत किया है और ऐसे में देखना होगा कंपनी नए मॉडल की मदद से बिक्री को कितनी बेहतर करती है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री जनवरी में शुरू की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota innova hycross new teaser side design details
Story first published: Thursday, November 3, 2022, 12:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X