Just In
- 10 hrs ago
इस ई-बाइक में मिलती है 200 किमी की रेंज, 3 घंटे में होती है फुल चार्ज, जल्द होने वाली है लाॅन्च
- 13 hrs ago
ई-बाइक गो इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लॉन्च, 1 किमी चलाने सिर्फ 5 पैसे होंगे खर्च
- 1 day ago
Vida Electric Scooter: इंतजार हुआ खत्म, दिल्ली समेत इन तीन शहरों में शुरु हुई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी
- 1 day ago
वीडियो रील बनाने के लिए बीच हाईवे पर रोकी कार, पुलिस ने लगा दिया 17,000 रुपये का फाइन, देखें वायरल वीडियो
Don't Miss!
- News
Republic day पर मंत्री तुलसी सिलावट का अलग अंदाज, स्कूली बच्चों के साथ किया भोजन
- Finance
Bank Holidays : फरवरी में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
- Movies
बदन से चिपके हुए कपड़ों में, सोफे पर चढ़ी, इस रैपर का ये अंदाज देखेंगे तो दांतों तले दबा लेंगे उंगली!
- Technology
खरीदें कुछ बेहतरीन 5G बजट स्मार्टफोन, जाने कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन यहां
- Lifestyle
करना है बेहतर वेट लॉस तो आज से अच्छी नींद लेना कर दें शुरू
- Travel
यात्रा करने से मिलते हैं ये सबक, जिंदगी को बनाते हैं और भी मजेदार
- Education
Republic Day 2023 Speech: 26 जनवरी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भाषण
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस में मिल रही है तगड़ी माइलेज, मारुति अर्टिगा को देगी कड़ी टक्कर
Toyota Innova Hycross Mileage: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को इसी सप्ताह लॉन्च किया गया है। यह एमपीवी भारत में 18.30 लाख रुपये की शुरूआती एक्स, शोरूम कीमत पर उतारी गई है। जहाँ एक तरफ एसयूवी जैसी दिखने वाली इस एमपीवी (मल्टी-पर्पस व्हीकल) के डिजाइन की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर इसकी माइलेज की जानकारी भी सामने आ गई है।
Innova Hycross में मिलेगी शानदार माइलेज
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को हाइब्रिड और स्टैंडर्ड इंजन में कुल पांच वेरिएंट और सात रंगों में लाया गया है। यह पांच वेरिएंट- जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इनमें जी और जीएक्स पेट्रोल वेरिएंट हैं, जबकि वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट हैं। पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन में यह एमपीवी 23.24 किमी/लीटर की शानदार माइलेज दे रही है। वहीं, पेट्रोल स्टैंडर्ड इंजन में इसकी माइलेज 16.13 किमी/लीटर है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का 2.0 लीटर स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन 172 बीएचपी की पॉवर और 188 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 2.0-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 183 बीएचपी की पॉवर और 206 एनएम टॉर्क देता है। कंपनी ने इसे डीजल इंजन में पेश नहीं किया है। इंजन को सीवीटी और ई-सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
हाईक्रॉस ZX और ZX (O) में सात सीटों वाला लेआउट है, जबकि अन्य सभी संस्करण सात या आठ सीटों वाले कॉन्फिगरेशन में आते हैं। इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग 50,000 रुपये की टोकन राशि पर पहले से ही चल रही है और इसे इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचा जाएगा। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू करने का ऐलान कर सकती है।
वैसे तो नई इनोवा हाईक्रॉस एक एमपीवी है लेकिन इसका लुक एक एसयूवी के जैसा है। इसमें टोयोटा ने एक बड़ा ग्रिल, एक हाई बोनट लाइन और चारों ओर बॉडी क्लैडिंग के साथ इसे एसयूवी जैसा डिजाइन दिया है। इसके हेक्सागोनल ग्रिल को नीचे क्रोम सराउंड दिया गया है। इसमें रैपराउंड एलईडी हेडलैम्प्स, बंपर में मैट सिल्वर इंसर्ट और हॉरिजॉन्टल डे-टाइम रनिंग लैंप हैं जो टर्न इंडिकेटर्स का भी काम करते हैं।
अंदर की तरफ, हाईक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा से पूरी तरह अलग है। इसमें मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड के साथ 10.1-इंच की बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन दी गई है जो यूनिक डिजाइन का है। डैशबोर्ड पर रेक्टेंगुलर एसी वेंट और एचवीएसी कंट्रोल दिए गए हैं।
डैशबोर्ड में सॉफ्ट-टच लेदर और मैटेलिक डेकोरेशन है। गियर लीवर को डैशबोर्ड पर ही लगाया गया है। एमपीवी के ऊँचे वेरिएंट में डार्क चेस्टनट लेदर सीट अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर थीम मिलती है, जबकि निचले वेरिएंट में ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलती है।