Just In
- 2 hrs ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 14 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
- 16 hrs ago
हुंडई की बिक्री से थर्राई टाटा… लेकिन इस कंपनी ने मार ली बाजी, देखें जनवरी 2023 की कार सेल्स
- 17 hrs ago
ओकाया ईवी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर हुआ जारी, इस दिन हो रही लॉन्च पर कीमत आई सामने; जानें
Don't Miss!
- Movies
पठान डायरेक्टर Siddharth Anand ने Boycott Gang पर तोड़ी चुप्पी, दे डाली इतनी बड़ी सलाह!
- News
Mirzapur News: बादाम समझकर जेट्रोफा खाने से 16 बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
- Technology
खरीदें बेस्ट स्मार्टफोन, सैमसंग ,iPhone, Pixel, iQOO के साथ कई ऑप्शन शामिल
- Finance
UP government scheme : मिलता है Free लैपटॉप, जानिए कैसे
- Lifestyle
ट्विन बेबी का राइमिंग नाम का फैशन हो गया है पुराना, इस तरह बच्चों के नाम करें सलेक्ट
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का ऐसा होगा लुक, कंपनी ने जारी किया पहला टीजर
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कंपनी की अगली मॉडल होने वाली है जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने अब इसका पहला टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसके लुक को देखा जा सकता है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कंपनी की ग्लोबल मॉडल होने वाली है और इसा वजह से इसे इंडोनेशिया में भी बेचा जाएगा और सबसे पहले वहीं पेश किया जाएगा।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के सामने लुक को टीजर में देखा जा सकता है। इस आगामी एमपीवी में हेक्सागोनल ग्रिल दिया गया है जो कि टोयोटा कोरोला क्रॉस से मिलता जुलता है। इसमें बड़ा हेड लाइट दिया गया है और मुख्य हेडलाइट के ऊपरी हिस्से को एल आकार में रखा गया है। इसके बोनट पर लाइन व क्रीज दिए गये है जो इसे दमदार लुक प्रदान करते हैं।

इसे कई बार टेस्ट करते देखा जा चुका है और उससे भी इसके लुक की थोड़ी जानकारी मिली थी। इस एमपीवी में एलईडी ब्रेक लाइट के साथ टेल लाइट दिए जायेंगे व साइड हिस्से में आपको 10 स्पोक अलॉय व्हील्स देखनें को मिलेंगी। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 4।7 मीटर लंबी होने वाली है, वहीं इसका व्हीलबेस 2850 मिमी रखा जाएगा। यह इनोवा क्रिस्टा से थोड़ी बड़ी होगी।

इस एमपीवी में ढेर सारे फीचर्स दिए जायेंगे जिसमें 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, दूसरी पंक्ति पर कैप्टन सीट व एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसे मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा और यह फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ लाया जाएगा। इसके पहले कंपनी की कारें लैडर फ्रेम तरीके से तैयार की जाती थी।

इस एमपीवी में ढेर सारे फीचर्स दिए जायेंगे जिसमें 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, दूसरी पंक्ति पर कैप्टन सीट व एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसे मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा और यह फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ लाया जाएगा। इसके पहले कंपनी की कारें लैडर फ्रेम तरीके से तैयार की जाती थी।

माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी भी इनोवा हाईक्रॉस का अपना वर्जन बाजार में ला सकती है। टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस को ग्लोबल तौर पर अगले महीने पेश किया जाएगा और जनवरी 2023 में इसे लॉन्च किया जा सकता है। मारुति की रिबैज मॉडल इसके 6 महीने बाद बाजार में दस्तक दे सकती है। यह मारुति सुजुकी की पहली रिबैज मॉडल होगी, अभी तक कंपनी ने टोयोटा के किसी भी मॉडल का रिबैज वर्जन नहीं लाया है।

यह मारुति सुजुकी के लिए एक प्रीमियम उत्पादन होगी और इस वजह से सुजुकी इसकी बिक्री अपने नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से कर सकती है। दोनों मॉडल के लुक में बदलाव किये जायेंगे। मारुति सुजुकी इस एमपीवी में अलग ग्रिल, अलग बम्पर और अलग हेडलाइट डिजाईन देगी, और ऐसे ही कुछ बदलाव पीछे हिस्से में भी किये जायेंगे ताकि एक अलग पहचान दी जा सके।

ड्राइवस्पार्क के विचार
टोयोटा की नई एमपीवी कंपनी के लिए एक बड़ी मॉडल होगी। कंपनी की यह एक नई जनरेशन उत्पादन है जिसमें नए प्लेटफॉर्म, कई नई तकनीक व फीचर्स का उपयोग किया जाएगा। अब देखना होगा यह भारतीय बाजार में कब तक दस्तक देती है।