Toyota Innova Crysta अब दो नए वैरिएंट में हुई उपलब्ध, कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू

Toyota Innova Crysta को दो नए वैरिएंट जीएक्स (-) पेट्रोल मैन्युअल 7-सीटर व जीएक्स (-) पेट्रोल मैन्युअल 8-सीटर के विकल्प में उपलब्ध करा दिया गया है, इनकी कीमत क्रमशः 16.89 लाख रुपये व 16.94 लाख रुपये रखी गयी है। इस नये वैरिएंट को 2.7 पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, कंपनी ने जीएक्स वैरिएंट की कीमत में 12,000 रुपये की वृद्धि की गयी है।

Toyota Innova Crysta अब दो नए वैरिएंट में हुई उपलब्ध, कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू

बात करें नई Innova Crysta के जीएक्स ट्रिम की तो इसमें सभी बेसिक उपकरण जैसे एयर कंडीशनिंग, रियर एसी वेंट्स, फैब्रिक सीट, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग दिया गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल व हिल असिस्ट कंट्रोल आदि दिया गया है।

Toyota Innova Crysta अब दो नए वैरिएंट में हुई उपलब्ध, कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू

नए लॉन्च किये जीएक्स (-) ट्रिम में इनमें से कुछ फीचर्स नहीं मिलते हैं, हालांकि 16 इंच के अलॉय व्हील सभी वैरिएंट में स्टैण्डर्ड रूप से दिए गये हैं। वहीं अब कंपनी ने जीएक्स पेट्रोल मैन्युअल वैरिएंट की कीमत में 12,000 रुपये की वृद्धि की है जिस वजह से इसके 7-सीटर व 8-सीटर मॉडल की कीमत क्रमशः 17.30 लाख रुपये व 17.35 लाख रुपये रखी गयी है। वीएक्स मैन्युअल 7-सीटर वैरिएंट की कीमत में 33,000 रुपये की वृद्धि की गयी है जो कि अब 20.59 लाख रुपये हो गयी है।

Toyota Innova Crysta अब दो नए वैरिएंट में हुई उपलब्ध, कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू

इनोवा डीजल जी मैन्युअल 7-सीटर की कीमत में 24,000 रुपये वृद्धि की गयी है जिस वजह से अब कीमत 18.18 लाख रुपये हो गयी है। वहीं वीएक्स व जेडएक्स ट्रिम की कीमत में 33,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके टॉप स्पेक जेडएक्स मैन्युअल 7-सीटर की कीमत 24.12 लाख रुपये हो गयी है। इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल ऑटोमेटिक की कीमत में 12,000 रुपये की वृद्धि की गयी है जिस वजह से इसकी कीमत 18.66 लाख रुपये हो गयी है।

Toyota Innova Crysta अब दो नए वैरिएंट में हुई उपलब्ध, कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू

इसके जेडएक्स ऑटोमेटिक 7-सीटर की कीमत 33,000 रुपये की वृद्धि के साथ कीमत 23.47 लाख रुपये हो गयी है। इनोवा क्रिस्टा डीजल ऑटोमेटिक की कीमत 12,000 रुपये की वृद्धि के बाद 20.42 लाख रुपये व टॉप मॉडल जेडएक्स डीजल ऑटोमेटिक 7-सीटर की कीमत में 33,000 रुपये की गयी है जिस वजह से इसकी कीमत 25.32 लाख रुपये हो गयी है।

Toyota Innova Crysta अब दो नए वैरिएंट में हुई उपलब्ध, कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू

बतातें चले कि हर साल वाहन कंपनियां साल के शुरुआत में वाहनों की कीमत में वृद्धि करती है और यहीं फिर से इस साल किया जा रहा है। लेकिन इस साल कई बार वाहन कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि कर चुकी है क्योकि रा मटेरियल की कीमत में भारी वृद्धि हो रही है। इस वजह से टोयोटा ने भी इस साल अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि की है।

Toyota Innova Crysta अब दो नए वैरिएंट में हुई उपलब्ध, कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा ने इसके पहले 1 अक्टूबर को अपने वाहनों की कीमत बढ़ाई थी. हालांकि कंपनी का कहना था कि उन्होंने ग्राहकों पर कम से कम भार डालने की कोशिश की है और कुल कीमत वृद्धि को थोड़ा कम रखा गया है। कंपनी बढ़ती कीमत को ग्राहकों को कम से कम प्रभावित होने से बचाने की कोशिश करती है। यह घोषणा अपने मौजूदा यारिस मॉडल को बंद करने की घोषणा करने के एक दिन बाद की गयी थी।

Toyota Innova Crysta अब दो नए वैरिएंट में हुई उपलब्ध, कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू

इसके पहले अगस्त में कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी इनोवा क्रिस्टा की कीमत में वृद्धि की गयी थी। कार निर्माता ने उच्च लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है, लेकिन ग्राहकों पर प्रभाव को देखते हुए इसे नियंत्रण में रखा गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Toyota Innova Crysta कंपनी की सबसे लोकप्रिय मॉडल है जिस वजह से कंपनी भी इससे अधिक कमाई की कोशिश करती है। हालांकि यह ग्राहकों की पहुंच से बाहर ना हो जाए इस वजह से सस्ते वैरिएंट का भी विकल्प ला दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota innova crysta price hike new variants launched details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X