टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन का हुआ खुलासा, जानें क्या है खास

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन का खुलासा हो गया है और कंपनी इसे जल्द ही लाने वाली है। हालांकि डीलरशिप सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत मैन्युअल वैरिएंट के लिए 17.45 लाख रुपये व ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 19.02 लाख रुपये रखी गयी है।

Recommended Video

oyota HyRyder Variant Wise Features | टोयोटा हाईराइडर के हर वेरिएंट में कमाल फीचर्स

इस लिमिटेड एडिशन मॉडल को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है क्योकि कंपनी ने डीजल मॉडल की बुकिंग बंद कर दी है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन का हुआ खुलासा, जानें क्या है खास

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कंपनी की एक लोकप्रिय एमपीवी है और इसकी सबसे अधिक बुकिंग डीजल मॉडल को मिलती है, लेकिन ऐसे में डीजल मॉडल की ही बुकिंग बंद कर दी गयी है। कंपनी ने कहा था कि बढ़ते वेटिंग पीरियड को देखतें हुए इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग कुछ समय के लिए रोक दी है। हालांकि कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बुकिंग फिर से कब से शुरू की जायेगी।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन का हुआ खुलासा, जानें क्या है खास

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन की बात करें तो यह सामान्य मॉडल के जीएक्स वैरिएंट पर आधारित है। कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल की बुकिंग को बेहतर करने के लिए कई अतिरिक्त एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध कराया है जो कि पहले डीलर स्तर पर अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध थी लेकिन अब जीएक्स वैरिएंट के साथ मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन का हुआ खुलासा, जानें क्या है खास

इन अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग व हेड्स-अप डिस्प्ले जोड़ा गया है। डीलर्स के अनुसार इन अतिरिक्त फीचर्स की कीमत करीब 55,000 रुपये है लेकिन इन्हें अब मुफ्त में अक्टूबर या फिर स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन का हुआ खुलासा, जानें क्या है खास

अब चूंकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग लेनी बंद कर दी गयी है लेकिन अभी भी ऐसे कुछ ग्राहक है जिन्हें डिलीवरी की जानकारी नहीं मिली है। कंपनी ने जानकारी दी थी कि कुछ ग्राहकों को डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी दे दी गयी है, हालांकि अभी भी कुछ ग्राहक डिलीवरी की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ ग्राहक जल्द डिलीवरी के लिए पेट्रोल मॉडल खरीद रहे हैं।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन का हुआ खुलासा, जानें क्या है खास

कंपनी की इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल के लिए करीब एक महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अनुमान है कि टोयोटा इनोवा के हाइब्रिड मॉडल को लाने वाली है जिस वजह से डीजल की बुकिंग रोक दी गयी है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को नवंबर 2022 के महीने में भारत में पेश किया जाएगा और इसके लिए कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री भारत सहित ग्लोबल बाजार में जनवरी में शुरू की जायेगी।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन का हुआ खुलासा, जानें क्या है खास

कंपनी वर्तमान में स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन को बढ़ावा दे रही है और इसलिए नई अर्बन क्रूजर हाईराइडर को खूब प्रमोट कर रही है। जिस तरह से इस मॉडल के स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट को प्रतिक्रिया मिली है, उससे लगता है कि ग्राहक भी इसे पसंद कर रहे हैं। कंपनी अब इसे एक विकल्प के रूप में पेश कर रही है लेकिन भविष्य में इसे ही मुख्य इंजन विकल्प की तरह बेचा जाएगा।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है और ऐसे में कंपनी बिक्री को कम नहीं करना चाहेगी। ऐसे में डीजल वैरिएंट की बुकिंग रोकने से हुई कमी को पूरा करने के लिए कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट का लिमिटेड एडिशन ला दिया है और यह ग्राहकों के लिए शानदार मौका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota innova crysta limited edition revealed details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X