टोयोटा हाईराइडर: किस वैरिएंट में मिलते है कौन से फीचर्स, जानें विस्तार से सभी जानकारी

टोयोटा हाईराइडर को भारत में पेश कर दिया गया है, इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है. टोयोटा हाईराइडर को कुल 4 वैरिएंट में लाया गया है जिसमें ई, एस, जी व वी वैरिएंट शामिल है. कंपनी इस एसयूवी को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है और इसे माइल्ड हाइब्रिड व स्ट्रांग हाइब्रिड विकल्प में उपलब्ध है. इसे आल व्हील ड्राइव सिस्टम के विकल्प में उपलब्ध है.

ई वैरिएंट - 1.5-लीटर पेट्रोल मैन्युअल

ई वैरिएंट - 1.5-लीटर पेट्रोल मैन्युअल

  • प्रोजेक्टर हेडलाइट
  • एलईडी डीआरएल
  • 17-इंच स्टील व्हील्स
  • रूफ-एंड स्पोइलर
  • इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर
  • ब्लैक इंटीरियर थीम
  • 4.2-इंच टीएफटी डिस्प्ले
  • फ्रंट स्लाइडिंग आर्म रेस्ट
  • टोयोटा हाईराइडर: किस वैरिएंट में मिलते है कौन से फीचर्स, जानें विस्तार से सभी जानकारी
    • टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील
    • ऑटो एयर कंडीशनर
    • रियर एसी वेंट्स
    • रिक्लाइनिंग रियर सीट्स
    • कीलेस एंट्री व गो
    • डुअल फ्रंट एयरबैग
    • एबीएस के साथ ईबीडी
    • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
    • हिल होल्ड कंट्रोल
    • रियर पार्किंग सेंसर
    • एस वैरिएंट

      एस वैरिएंट

      • 1.5 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मैन्युअल/ऑटोमेटिक
      • 1.5 पेट्रोल स्ट्रांग-हाइब्रिड ई-सीवीटी
      • ई वैरिएंट के अलावा
      • क्रिस्टल आक्रिलिक ग्रिल
      • ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर
      • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
      • 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
      • एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले
      • अलेक्सा व गूगल असिस्टेंस
      • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
      • कनेक्टेड आर फीचर्स
      • क्रूज कंट्रोल
      • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
      • पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक में)
      • रिवर्स पार्किंग कैमरा
      • जी वैरिएंट

        जी वैरिएंट

        • 1.5 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मैन्युअल/ऑटोमेटिक
        • 1.5 पेट्रोल स्ट्रांग-हाइब्रिड ई-सीवीटी
        • एस वैरिएंट के अलावा
        • फुल एलईडी हेडलाइट
        • 17-इंच के अलॉय व्हील्स
        • रियर वाइपर व वॉशर
        • ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड विंग मिरर्स
        • क्रोम विंडो लाइन गार्निश
        • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
        • टोयोटा हाईराइडर: किस वैरिएंट में मिलते है कौन से फीचर्स, जानें विस्तार से सभी जानकारी
          • 6-स्पीकर आर्कमिस साउंड सिस्टम
          • एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग
          • पैनारोमिक सनरूफ
          • हेड्स-अप डिस्प्ले
          • वायरलेस चार्जिंग
          • साइड व कर्टन एयरबैग
          • वी वैरिएंट

            वी वैरिएंट

            • 1.5 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मैन्युअल/ऑटोमेटिक
            • 1.5 पेट्रोल स्ट्रांग-हाइब्रिड मैन्युअल आल व्हील ड्राइव
            • 1.5 पेट्रोल स्ट्रांग-हाइब्रिड ई-सीवीटी
            • जी वैरिएंट के अलावा
            • रूफ रेल्स
            • आर्कमिस सराउंड साउंड सिस्टम
            • लेदर सीट
            • लेदर रैप स्टीयरिंग व्हील
            • स्टैण्डर्ड पैनारोमिक सनरूफ
            • ड्राइव मोड (आल व्हील ड्राइव)
            • 360-डिग्री कैमरा
            • टायर प्रेशर मॉनिटर
            • हिल डिसेंट कंट्रोल
            • टोयोटा हाईराइडर: किस वैरिएंट में मिलते है कौन से फीचर्स, जानें विस्तार से सभी जानकारी

              टोयोटा नई अर्बन क्रूजर हाईराइडर को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारने वाली है और यह बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाईगन को टक्कर देने वाली है। वहीं मारुति सुजुकी की अपकमिंग विटाराएसयूवी भी इस कार को टक्कर देने वाली है।

              ड्राइवस्पार्क के विचार

              ड्राइवस्पार्क के विचार

              टोयोटा की इस नई एसयूवी को शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है और इसके बेस वैरिएंट में भी पर्याप्त फीचर्स मिलते है. हालांकि अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन इसके टॉप वैरिएंट में शानदार फीचर्स व उपकरण मिलते हैं.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota hyryder variant wise features safety details
Story first published: Saturday, July 2, 2022, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X