टोयोटा हाईराइडर का नया टीजर हुआ जारी, मिलेगा आल व्हील ड्राइव का विकल्प

टोयोटा हाईराइडर को 1 जुलाई को पेश किया जाना है और उसके पहले कंपनी ने इसका नया टीजर जारी कर दिया है। टोयोटा हाईराइडर के नये टीजर में इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट को दिखाया गया है, इसे आल व्हील ड्राइव अवतार में भी लाया जायेगा। कंपनी इसके पहले एक्सटीरियर व इंटीरियर की झलक दिखा चुकी है और यह एक नए डिजाईन के साथ आ रही है।

टोयोटा हाईराइडर का नया टीजर हुआ जारी, मिलेगा आल व्हील ड्राइव का विकल्प

टोयोटा हाईराइडर को आल व्हील ड्राइव के साथ लाया जाना है जो कि इस सेगमेंट की पहली मॉडल होगी, अभी तक इसकी कोई भी प्रतिस्पर्धी इस अवतार में उपलब्ध नहीं है। इस टीजर में इसके पीछे के डिस्क ब्रेक भी देखनें को मिलते हैं, वहीं पहिये भी आकर्षक लग रहे हैं। कंपनी की यह हाइब्रिड वाहन होने वाली है जो कि 2 इंजन विकल्प के साथ आने वाली है।

टोयोटा हाईराइडर का नया टीजर हुआ जारी, मिलेगा आल व्हील ड्राइव का विकल्प

इसके पतले हेडलाइट, आकर्षक ओआरवीएम, टोयोटा के लोगो व पीछे के पतले टेललाइट को देखा जा सकता है। यह देखनें में बेहद आकर्षक लग रही है और एसयूवी को शानदार लुक प्रदान कर रही है। कंपनी इसके साथ हाइब्रिड लाइफ लिखकर हाइब्रिड इंजन का संकेत दे दिया है।

टोयोटा हाईराइडर का नया टीजर हुआ जारी, मिलेगा आल व्हील ड्राइव का विकल्प

इसमें मैनुअल बटन के साथ एसी कंट्रोल, प्रीमियम सॉफ्ट लेदर ब्राउन और ब्लैक में सिल्वर एक्सेंट के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड और एक फ्री-स्टैंडिंग लार्ज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह कार कनेक्टेड टेक के साथ आएगी।

टोयोटा हाईराइडर का नया टीजर हुआ जारी, मिलेगा आल व्हील ड्राइव का विकल्प

इसमें एक 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा, जबकि दूसरा 1.5 लीटर मजबूत हाइब्रिड के साथ आएगा। जहां पहला इंजन 103 एचपी का पॉवर व 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा, वहीं दूसरा इंजन 115 बीएचपी का पॉवर दे सकती है। यह 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का गियरबॉक्स के साथ आने वाली है।

टोयोटा हाईराइडर का नया टीजर हुआ जारी, मिलेगा आल व्हील ड्राइव का विकल्प

इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही दोनों ही एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड के साथ आल व्हील ड्राइव का विकल्प दिया जाएगा। वहीं इसके स्ट्रांग हाइब्रिड में सेल्फ चार्जिंग के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव का विकल्प दिया जाएगा। टोयोटा की यह एसयूवी TNGA-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

टोयोटा हाईराइडर का नया टीजर हुआ जारी, मिलेगा आल व्हील ड्राइव का विकल्प

टोयोटा पहले ही Urban Cruiser HyRyder नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दाखिल कर चुकी है। इसका उत्पादन अगस्त में शुरू किया जाना है और इसे कंपनी के कर्नाटक स्थित प्लांट में तैयार किया जाना है। मारुति सुजुकी भी इस मॉडल आधारित वाहन अगले कुछ महीनों में लाने वाली है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टोयोटा इस सेगमेंट में आल व्हील ड्राइव लाकर एक नए ग्राहक वर्ग को आकर्षित करने वाली है, कई ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब देखना होगा कंपनी इसे मारुति के मॉडल में भी लाएगी या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota hyryder new teaser automatic all wheel drive details
Story first published: Wednesday, June 29, 2022, 10:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X