Just In
- 28 min ago
रेनॉल्ट ने लाॅन्च की बीएस-6 अपडेट कारें, कितना धुंआ निकाल रही रियल में टाइम जान पाएंगे
- 3 hrs ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 15 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
- 16 hrs ago
हुंडई की बिक्री से थर्राई टाटा… लेकिन इस कंपनी ने मार ली बाजी, देखें जनवरी 2023 की कार सेल्स
Don't Miss!
- Movies
Birthday Special : कृति सेनन का ब्रो है ‘फुकरे’ का चूचा वरुण शर्मा, जानती हैं एक्टर के सारे सीक्रेट
- News
Khelo India youth games: MP की बेटियों ने मारी बाजी, आर्टिस्टिक पेयर योगासन में जीता गोल्ड
- Lifestyle
Chanakya Niti: चाणक्य नीति: इन मामलों में महिलाएं होती हैं मर्दों से बेहतर, चाहकर भी नहीं कर सकते इनका मुकाबला
- Technology
खरीदें बेस्ट स्मार्टफोन, सैमसंग ,iPhone, Pixel, iQOO के साथ कई ऑप्शन शामिल
- Finance
UP government scheme : मिलता है Free लैपटॉप, जानिए कैसे
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
खरीदें बिना ही बनना चाहते हैं टोयोटा हाईराइडर एसयूवी के मालिक? जानें यह कैसे कर पायेंगे आप
टोयोटा हाईराइडर को भारत में 10.48 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है लेकिन अगर आप इस कार को नहीं खरीदना चाहते लेकिन फिर भी इसके मालिक बनना चाहते हैं तो टोयोटा ने इसे सब्सक्रिप्शन के तहत उपलब्ध कराया है। टोयोटा हाईराइडर को माइल्स कंपनी के तहत इस एसयूवी के 2 व्हील ड्राइव नियो ड्राइव वैरिएंट को उपलब्ध कराया गया है।

टोयोटा हाईराइडर का यह वैरिएंट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और यह इसके टॉप वैरिएंट में से एक है, जिसकी कीमत 17.09 लाख रुपये है। टोयोटा हाईराइडर को ग्राहक कम से कम एक साल के लिए लीज पर ले सकते हैं जो कि अधिकतम चार साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही आप जितनी दूरी ट्रैवल करना चाहते हैं उस हिसाब से भी पे कर सकते हैं।

यह दूरी 12,000 किमी से लेकर अधिकतम 24,000 किमी तक किया जा सकता है। टोयोटा हाईराइडर का सब्सक्रिप्शन समय व दूरी पर निर्भर करता है। हाईराइडर को कम से कम एक साल और दूरी 12,000 किमी से अधिक नहीं होनी चाहिए और इसके लिए आपको 56,473 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे और अगर आप इसे 4 साल और 24,000 किमी दूरी तक के लिए प्रति महीने 47,729 रुपये चुकाने होंगे।

अर्बन क्रूजर हाईराइडर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला इंजन 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन है जो माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इसका माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 103 बीएचपी की पाॅवर और 137 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप 116 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन 5-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, इसमें फ्रंट व्हील व आल व्हील दोनों का विकल्प दिया गया है।

दूसरा इंजन सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाईब्रिड 1.5-लीटर एटकिन्सन साइकिल इंजन है जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। यह इंजन 91.1 बीएचपी की पॉवर के साथ 122 एनएम का टार्क देता है। वहीं संयुक्त रूप से 114 बीएचपी का आउटपुट देता है। यह इंजन 27.97 किमी/लीटर की शानदार माइलेज देने में सक्षम है।

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हाईराइडर में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, पीछे पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स व टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड में डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले व 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

हाईराइडर एंड्रायड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ वॉइस कमांड जैसे आधुनिक फीचर से लैस है। इसका डिस्प्ले 360-डिग्री कैमरा के आउटपुट स्क्रीन की तरह भी काम करता है। नए माइल्ड-हाइब्रिड हाईराइडर का एस वैरिएंट भी केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव में पेश किया गया है, लेकिन यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में आता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
टोयोटा हाईराइडर को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में कंपनी ने शहरी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लीज में उपलब्ध करा दिया है। अब देखना होगा कंपनी के इस लीज को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।