Toyota Hilux के लॉन्च से पहले इसका पहला आधिकारिक टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी कीमत की घोषणा

Toyota Hilux को भारतीय बाजार में 20 जनवरी को लॉन्च किया जाना है और उससे पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसके सामने हिस्से को देखा जा सकता है। कंपनी ने अपने वेबसाइट पर इसका टीजर लगाया है। इस मॉडल की डिलीवरी मार्च से शुरू होने वाली है, इस लाइफस्टाइल ट्रक को 1 लाख रुपये देकर बुक किया जा सकेगा।

Toyota Hilux के लॉन्च से पहले इसका पहला आधिकारिक टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी कीमत की घोषणा

Toyota Hilux के नए टीजर में इसके हेडलाइट को दोनों तरफ देखा जा सकता है। इसके ग्रिल को ब्लैक बैजल से घेरा गया है और इसके मध्य में क्रोम स्ट्रिप को रखा गया है जिस वजह से यह बेहद आकर्षक लगती है। इसके टीजर के साथ कंपनी ने लिखा है कि एक रिच लाइफ के लिए तैयार हो जाए, यह कंपनी के आईएमवी-2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसे भारत में ही उत्पादित किया जाएगा।

Toyota Hilux के लॉन्च से पहले इसका पहला आधिकारिक टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी कीमत की घोषणा

कंपनी इसके माध्यम से एक खास सेगमेंट लाइफस्टाइल के ग्राहकों को साधना चाहती है जो कि अभी तक उतनी लोकप्रिय नहीं हुई है, लेकिन ठीक ठाक ग्राहक मिल रहे हैं। Toyota Hilux एक 5-सीटर वाहन होने वाली है जो शहर व ऑफ-रोड दोनों जगह इस्तेमाल करने लायक होगी। कंपनी इसे सिर्फ डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराने वाली है।

Toyota Hilux में बड़ा व हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दिया गया है तथा दोनों किनारों पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दिया गया है, जिस वजह से सड़क पर यह दमदार लगती है। इसमें व्हील आर्चेस के आसपास प्लास्टिक क्लैडिंग दिया गया है, इसके साथ ही अलॉय व्हील दिया गया है जिसका डिजाईन फॉर्च्यूनर के समान रखा गया है। इसमें वर्टिकल टेल लाइट व डबल कैब स्टाइल देखनें को मिलता है।

Toyota Hilux के लॉन्च से पहले इसका पहला आधिकारिक टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी कीमत की घोषणा

इसके इंटीरियर को नहीं देखा जा सका है लेकिन वर्तमान जनरेशन फॉर्च्यूनर से प्रेरित होकर ब्लैक थीम, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, जेबीएल सिस्टम व लेदर अपहोल्स्ट्री देखनें को मिल सकता है। यहां तक कि इसमें क्रूज कंट्रोल, अतिरिक्त एयरबैग और पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी दी गई है। खबर है कि इसमें ए-टीआरएसी फीचर्स के साथ आता है, जिसका मतलब एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल है।

Toyota Hilux के लॉन्च से पहले इसका पहला आधिकारिक टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी कीमत की घोषणा

Toyota ने Hilux के व्हीलबेस को बढ़ाकर 3,085 मिमी कर दिया है। इसकी लंबाई 5,325 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,865 मिमी है। हिलक्स का ग्राउंड क्लियरेंस 216mm है और साथ ही इसका वजन 2.1 टन है। कंपनी इसे सिर्फ डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराने वाली है, इसमें पांच रंग का विकल्प दिया जाएगा जिसमें इमोशनल रेड, ग्रे मेटैलिक, वाइट पर्ल सीएस, सिल्वर मेटैलिक व सुपर वाइट शामिल है।

Toyota Hilux के लॉन्च से पहले इसका पहला आधिकारिक टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी कीमत की घोषणा

इसमें 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी दी जायेगी जिसे 5 साल या 2.2 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसकी सर्विस के लिए कंपनी के देशभर में उपस्थित 342 सर्विस आउटलेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि यह एक पूरी तरह से नई सेगमेंट होगी, जो कि ऐसे ग्राहकों के लिए होगी जो 4x4 एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं। कंपनी इसका निर्माण अपने भारत के ही प्लांट में करने वाली है, यह पूरी तरह से एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट होने वाली है।

Toyota Hilux के लॉन्च से पहले इसका पहला आधिकारिक टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी कीमत की घोषणा

इसका नाम हाई व लग्जरी से मिलकर बना है, जिसे सबसे पहले 1968 में लॉन्च किया गया था। अब तक इसके 8 जनरेशन लाये जा चुके है तथा बीते 50 साल में कई बार इसे बेहतर किया जा चुका है। यह वर्तमान में दुनिया के 180 देशों में बेचीं जाती है तथा अब तक इसकी 20 मिलियन यूनिट बेचीं जा चुकी है। अब देखना होगा कंपनी के इस कार को भारतीय बाजार में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

इस लाइफस्टाइल वाहन को कंपनी 20 जनवरी को लाने वाली है लेकिन उसके पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी करके ग्राहकों को इसकी झलक दिखा दी है। कंपनी के इस कार को कितनी कीमत पर लाया जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota hilux teaser released ahead of launch details
Story first published: Friday, January 14, 2022, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X