Toyota Hilux पिकअप ट्रक भारत में 33.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, सभी वैरिएंट 4X4 में उपलब्ध

Toyota Hilux पिकअप ट्रक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 33.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। Hilux को तीन वैरिएंट में लाया गया है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 36।80 लाख रुपये रखी गयी है, कंपनी ने सभी वैरिएंट में 4X4 ड्राइव का विकल्प दिया है। माना जा रहा था कि कंपनी ने इसके लॉन्च को टाल दिया है लेकिन अब इसकी कीमत की घोषणा कर दी गयी है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक भारत में 33.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, सभी वैरिएंट 4X4 में उपलब्ध

कंपनी ने इसकी बुकिंग कुछ समय पहले ही बंद कर दी है और अभी तक इसे फिर से शुरू नहीं किया गया है। कंपनी ने इसके साथ ही Hilux की डिलीवरी के बारें में भी जानकारी नहीं दी है, हालांकि हाल ही में इसे डीलर यार्ड में देखा गया था। ऐसे में हमारा अनुमान है कि Toyota Hilux की डिलीवरी अगले महीने शुरू की जा सकती है, खबर है कि वेटिंग पीरियड कम करने के लिए कंपनी ने इसकी बुकिंग अस्थाई तौर पर रोकी है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक भारत में 33.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, सभी वैरिएंट 4X4 में उपलब्ध

इसकी बुकिंग जनवरी में 1 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू की गयी थी, हालांकि अभी तक इसे कितनी बुकिंग मिली है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। यह कंपनी के आईएमवी-2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसे भारत में ही उत्पादित किया जाएगा। Toyota Hilux एक 5-सीटर वाहन होने वाली है जो शहर व ऑफ-रोड दोनों जगह इस्तेमाल करने लायक होगी। कंपनी इसे सिर्फ डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Toyota Hilux Ex-showroom Price
4*4 MT Standard ₹33,99,000
4*4 MT High ₹35,80,000
4*4 AT High ₹36,80,000
Toyota Hilux पिकअप ट्रक भारत में 33.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, सभी वैरिएंट 4X4 में उपलब्ध

Toyota Hilux में बड़ा व हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दिया गया है तथा दोनों किनारों पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दिया गया है, जिस वजह से सड़क पर यह दमदार लगती है। इसमें व्हील आर्चेस के आसपास प्लास्टिक क्लैडिंग दिया गया है, इसके साथ ही 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गये है । इसमें वर्टिकल टेल लाइट व डबल कैब स्टाइल देखनें को मिलता है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक भारत में 33.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, सभी वैरिएंट 4X4 में उपलब्ध

इसमें सॉफ्ट टच मटेरियल, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, जेबीएल सिस्टम, डुअल जोन ऑटो एसी व लेदर अपहोल्स्ट्री देखनें को मिल सकता है। यहां तक कि इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, अतिरिक्त एयरबैग, एलएसडी और पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी दी गई है। खबर है कि इसमें ए-टीआरएसी फीचर्स के साथ आता है, जिसका मतलब एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक भारत में 33.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, सभी वैरिएंट 4X4 में उपलब्ध

इसमें 2.8 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है जो 500 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है जो कि सेगमेंट में सबसे अधिक है, यह 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक के विकल्प में उपलब्ध है। यह 700 मिमी की वाटर वेडिंग क्षमता के साथ आता है, साथ ही ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए वैरिएबल फ्लो कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील में दिया गया है। इस ट्रक को हाल ही में एसियान एनसीएपी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक भारत में 33.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, सभी वैरिएंट 4X4 में उपलब्ध

Toyota ने Hilux के व्हीलबेस को बढ़ाकर 3,085 मिमी कर दिया है। इसकी लंबाई 5,325 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,865 मिमी है। हिलक्स का ग्राउंड क्लियरेंस 216mm है और साथ ही इसका वजन 2.1 टन है। इसमें पांच रंग का विकल्प दिया गया है जिसमें इमोशनल रेड, ग्रे मेटैलिक, वाइट पर्ल सीएस, सिल्वर मेटैलिक व सुपर वाइट शामिल है।

Toyota Hilux पिकअप ट्रक भारत में 33.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, सभी वैरिएंट 4X4 में उपलब्ध

इसमें 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी दिया गया जिसे 5 साल या 2.2 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसकी सर्विस के लिए कंपनी के देशभर में उपस्थित 342 सर्विस आउटलेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं Hilux को टोयोटा के वर्चुअल शोरूम में देखा जा सकता है, इसकी सभी जानकारी ली जा सकती है तथा वैरिएंट अनुसार तुलना भी की जा सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Toyota Hilux के कीमत की घोषणा अंततः कर दी गयी है, यह कंपनी के Fortuner के मुकाबले 2.47 लाख रुपये सस्ती है। अब देखना होगा कंपनी को इस नए सेगमेंट में कितनी सफलता मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota hilux launched price 33 99 lakh variant features engine details
Story first published: Thursday, March 31, 2022, 13:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X