बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने भारत में Glanza हैचबैक और Urban Cruiser कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जहां पिछले महीने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, वहीं ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की जोड़ी इस महीने से महंगी हो गई है। मॉडलों की कीमत में वृद्धि वैरिएंट के अनुसार की गई है।

बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी

टोयोटा ग्लैंजा के जी हाइब्रिड ट्रिम को छोड़कर सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 21,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जी हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत में 45,000 रुपये का इजाफा किया गया है। टोयाटा ग्लैंजा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के दो ट्यून द्वारा संचालित होती है। स्टैंडर्ड वैरिएंट का इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है जबकि हाइब्रिड संस्करण में इंजन लिथियम-आयन बैटरी के साथ मिलकर काम करता है। हाइब्रिड इंजन 89बीएचपी की पॉवर के साथ 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स शामिल हैं।

बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी

अर्बन क्रूजर की बात करें, तो यह एसयूवी तीन ट्रिम्स- मिड, हाई और प्रीमियम में उपलब्ध है। अर्बन क्रूजर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है जो 103 बीएचपी की पॉवर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है और इसे पांच-स्पीड मैनुअल और चार-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। अर्बन क्रूजर के वैरिएंट के आधार पर कीमत में 4,400 रुपये से 17,500 रुपये के बीच वृद्धि की गई है।

बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी

पिछले हफ्ते, टोयोटा अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा ने कुल 1 लाख यूनिट की संचयी बिक्री हासिल की है। अभी तक Glanza की कुल 65,000 यूनिट और अर्बन क्रूजर की 35,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी

आपको बता दें कि कंपनी ग्लैंजा के फेसलिफ्ट मॉडल को उतारने के तैयारी कर रही है। भारत में टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक को मारुति सुजुकी बलेनो के रिबैज्ड मॉडल के रूप में बेचा जाता है। मारुति बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, इसलिए ग्लैंजा के नए मॉडल को भी इसके बाद लॉन्च किया जा सकता है।

बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी

आने वाली Maruti Baleno फेसलिफ्ट की तरह नई Toyota Glanza में एक नया फ्रंट फेसिया दिया जाएगा। नई बलेनो में रिडिजाइन अलॉय व्हील्स और नया बंपर भी दिए जाने की संभावना है।

बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी

इसके अलावा इसमें नया इंटीरियर भी दिया जा सकता है, जिसमें एक नया फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आयताकार एयरकॉन वेंट के साथ एचवीएसी सिस्टम के लिए नए नियंत्रण और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। लॉन्च होने पर नई Toyota Glanza भारतीय बाजार में Hyundai i20, Tata Altroz, Volkswagen Polo, Honda Jazz, और Maruti Baleno से मुकाबला करेगी।

बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी

टोयोटा ने जनवरी 2022 के बिक्री के बिक्री के आंकड़ों को भी साझा किया है। कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक रही है और दिसंबर के मुकाबले इसमें 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी की अर्बन क्रूजर इसकी सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है। इसके बाद बिक्री में इनोवा क्रिस्टा, ग्लैंजा, फॉर्च्यूनर, कैमरी व वेलफायर रही है।

बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी

जनवरी 2022 में Toyota Kirloskar ने 7,328 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की है, जो जनवरी 2021 की बिक्री की तुलना में 34 प्रतिशत कम है। बता दें कि जनवरी 2021 में कंपनी ने 11,126 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota glanza urban cruiser price hike by rs 45000 details
Story first published: Tuesday, February 8, 2022, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X