Just In
- 56 min ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 6 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 15 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 18 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
Don't Miss!
- News
IPL 2022: केएल राहुल की बैटिंग समझ नहीं आई, रवि शास्त्री ने उठाए LSG के कप्तान की सोच पर सवाल
- Movies
बोल्ड ड्रेस में मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें वायरल, बुरी तरह हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले 'थर्ड क्लास ड्रेसिंग सेंस'
- Education
MBOSE SSLC Result 2022 Marksheet Download मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
SBI Student Loan : इन कोर्सेज के लिए मिलता है पैसा, फ्चूयर करें सेफ
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Lifestyle
आई मेकअप में काजल का करें एक से ज्यादा तरीके से इस्तेमाल, ये है 3 बेहतरीन काजल के हैक्स
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बुरी खबर! Toyota ने इन दो कारों के बढ़ा दिए दाम, 45,000 रुपये तक हो गई महंगी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने भारत में Glanza हैचबैक और Urban Cruiser कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जहां पिछले महीने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, वहीं ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की जोड़ी इस महीने से महंगी हो गई है। मॉडलों की कीमत में वृद्धि वैरिएंट के अनुसार की गई है।

टोयोटा ग्लैंजा के जी हाइब्रिड ट्रिम को छोड़कर सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 21,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जी हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत में 45,000 रुपये का इजाफा किया गया है। टोयाटा ग्लैंजा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के दो ट्यून द्वारा संचालित होती है। स्टैंडर्ड वैरिएंट का इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है जबकि हाइब्रिड संस्करण में इंजन लिथियम-आयन बैटरी के साथ मिलकर काम करता है। हाइब्रिड इंजन 89बीएचपी की पॉवर के साथ 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स शामिल हैं।

अर्बन क्रूजर की बात करें, तो यह एसयूवी तीन ट्रिम्स- मिड, हाई और प्रीमियम में उपलब्ध है। अर्बन क्रूजर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है जो 103 बीएचपी की पॉवर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है और इसे पांच-स्पीड मैनुअल और चार-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। अर्बन क्रूजर के वैरिएंट के आधार पर कीमत में 4,400 रुपये से 17,500 रुपये के बीच वृद्धि की गई है।

पिछले हफ्ते, टोयोटा अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा ने कुल 1 लाख यूनिट की संचयी बिक्री हासिल की है। अभी तक Glanza की कुल 65,000 यूनिट और अर्बन क्रूजर की 35,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

आपको बता दें कि कंपनी ग्लैंजा के फेसलिफ्ट मॉडल को उतारने के तैयारी कर रही है। भारत में टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक को मारुति सुजुकी बलेनो के रिबैज्ड मॉडल के रूप में बेचा जाता है। मारुति बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, इसलिए ग्लैंजा के नए मॉडल को भी इसके बाद लॉन्च किया जा सकता है।

आने वाली Maruti Baleno फेसलिफ्ट की तरह नई Toyota Glanza में एक नया फ्रंट फेसिया दिया जाएगा। नई बलेनो में रिडिजाइन अलॉय व्हील्स और नया बंपर भी दिए जाने की संभावना है।

इसके अलावा इसमें नया इंटीरियर भी दिया जा सकता है, जिसमें एक नया फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आयताकार एयरकॉन वेंट के साथ एचवीएसी सिस्टम के लिए नए नियंत्रण और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। लॉन्च होने पर नई Toyota Glanza भारतीय बाजार में Hyundai i20, Tata Altroz, Volkswagen Polo, Honda Jazz, और Maruti Baleno से मुकाबला करेगी।

टोयोटा ने जनवरी 2022 के बिक्री के बिक्री के आंकड़ों को भी साझा किया है। कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक रही है और दिसंबर के मुकाबले इसमें 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी की अर्बन क्रूजर इसकी सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है। इसके बाद बिक्री में इनोवा क्रिस्टा, ग्लैंजा, फॉर्च्यूनर, कैमरी व वेलफायर रही है।

जनवरी 2022 में Toyota Kirloskar ने 7,328 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की है, जो जनवरी 2021 की बिक्री की तुलना में 34 प्रतिशत कम है। बता दें कि जनवरी 2021 में कंपनी ने 11,126 यूनिट कारों की बिक्री की थी।