Just In
- 10 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 11 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
'रोहित शर्मा इस समय विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं,' पाकिस्तान से आया बयान
- Finance
अजब-गजब : 18वें बर्थडे पर पहली बार खरीदा लॉटरी टिकट और जीत लिए 3 अरब रु
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी नवंबर में होगी भारत में लॉन्च, कई डीलरशिप पर अनाधिकारिक बुकिंग हुई शुरू
टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी को भारत में नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी की बुकिंग अनाधिकारिक रूप से डीलरशिप में शुरू कर दी गयी है और कई ग्राहक इसे बुक कर रहे हैं। सीएनजी मॉडल को ग्लैंजा के एस, जी व वी वर्जन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके इंजन विकल्प में बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन पॉवर में थोड़ी कमी आ सकती है।

टोयोटा ग्लैंजा, मारुति की बलेनो का रिबैज मॉडल है और कल (31 अक्टूबर 2022) को ही बलेनो का सीएनजी मॉडल लाया गया है और ऐसे में अब रिबैज मॉडल को भी सीएनजी अवतार में लाया जायेगा। देश में सीएनजी मॉडल्स को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और ऐसे में यह बलेनो के बाद दूसरी प्रीमियम हैचबैक होगी जिसमें सीएनजी का विकल्प मिलेगा।

टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और यह 77 बीएचपी का पॉवर प्रदान करेगा, जो कि पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 13 बीएचपी कम है। इसे सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इनके वैरिएंट में फीचर्स के लिहाज से कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जैसा पेट्रोल मॉडल में मिलता है वैसा ही मिलेगा।

हालांकि सीएनजी सिलेंडर लगाये जाने से इसका बूट स्पेस कम होने वाला है। माना जा रहा है कि सीएनजी वैरिएंट की कीमत पेट्रोल के मुकाबले 1 लाख रुपये तक अधिक हो सकती है। सीएनजी का माइलेज करीब 25 किमी/किलोग्राम तक हो सकता है। जबकि पेट्रोल ऑटोमेटिक मॉडल का माइलेज 22.94 किमी/लीटर है यानि सीएनजी से आपको 2 किमी/किग्रा का ज्यादा माइलेज मिलने वाला है।

हालांकि सीएनजी सिलेंडर लगाये जाने से इसका बूट स्पेस कम होने वाला है। माना जा रहा है कि सीएनजी वैरिएंट की कीमत पेट्रोल के मुकाबले 1 लाख रुपये तक अधिक हो सकती है। सीएनजी का माइलेज करीब 25 किमी/किलोग्राम तक हो सकता है। जबकि पेट्रोल ऑटोमेटिक मॉडल का माइलेज 22.94 किमी/लीटर है यानि सीएनजी से आपको 2 किमी/किग्रा का ज्यादा माइलेज मिलने वाला है।

हालांकि सीएनजी सिलेंडर लगाये जाने से इसका बूट स्पेस कम होने वाला है। माना जा रहा है कि सीएनजी वैरिएंट की कीमत पेट्रोल के मुकाबले 1 लाख रुपये तक अधिक हो सकती है। सीएनजी का माइलेज करीब 25 किमी/किलोग्राम तक हो सकता है। जबकि पेट्रोल ऑटोमेटिक मॉडल का माइलेज 22.94 किमी/लीटर है यानि सीएनजी से आपको 2 किमी/किग्रा का ज्यादा माइलेज मिलने वाला है।

ग्लैंजा सीएनजी अपने पेट्रोल मॉडल की तुलना में 40 किलोग्राम भारी है। ग्लैंजा पेट्रोल वैरिएंट की 1,410 किलोग्राम की तुलना में ग्लैंजा सीएनजी का कुल वजन 1,450 किलोग्राम है। यह अंतर सीएनजी टैंक के अतिरिक्त वजन की वजह से हो सकता है। वर्तमान में यह कंपनी की एक लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक है और कुल बिक्री में बड़ा योगदान रखती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
सीएनजी मॉडल अब सिर्फ एंट्री लेवल कारों तक सीमित नहीं रह गया है। ग्राहक अब प्रीमियम कारों, यहां तक कि एसयूवी में भी सीएनजी के विकल्प की मांग कर रहे हैं और ऐसे में ग्लैंजा को लाया जा रहा है. आने वाले महीनों में अर्बन क्रूजर एसयूवी को भी सीएनजी विकल्प में लाया जा सकता है।