Just In
- 10 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 11 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
'रोहित शर्मा इस समय विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं,' पाकिस्तान से आया बयान
- Finance
अजब-गजब : 18वें बर्थडे पर पहली बार खरीदा लॉटरी टिकट और जीत लिए 3 अरब रु
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी भारत में हुई लाॅन्च, मिलेगी 31 किमी की माइलेज, जानें कितनी है कीमत
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने भी अब सीएनजी सेगमेंट में उतरने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ग्लैंजा हैचबैक और हाल ही लॉन्च की गई अर्बन क्रूजर हाईराइडर एसयूवी को सीएनजी में लाने की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि वह अपनी दोनों मॉडलों के ग्राहकों को ईको फ्रेंडली विकल्प देना चाहती है। कंपनी सीएनजी कारों को 'एस' और 'जी' सीएनजी ग्रेड में उपलब्ध करेगी। सीएनजी ट्रिम के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा।

टोयोटा ने ग्लैंजा सीएनजी की कीमतों की भी घोषणा कर दी है। ग्लैंजा एस सीएनजी को 8,43,000 रुपये में लाॅन्च किया है, जबकि ग्लैंजा जी सीएनजी की कीमत 9,46,000 रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर लागू हैं। कंपनी ने कहा है कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर सीएनजी की कीमतों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। कंपनी ने दोनों मॉडलों के सीएनजी ट्रिम्स की बुकिंग अपनी सभी अधिकृत डीलरशिप पर शुरू कर दी है।

ग्लैंजा सीएनजी अपने मौजूदा फ्यूल एफिसिएंट के-सीरीज इंजन में पेश की गई है। यह एक 1197cc का इंजन है जो 77.5 पीएस का पॉवर जनरेट करता है। यह इंजन बेहतर ड्राइविंग अनुभव देने के लिए भी जाना जाता है। मारुति सुजुकी बलेनो में इसी इंजन का इस्तेमाल कर रही है। टोयोटा ने दावा किया है कि ग्लैंजा एक किलो सीएनजी पर 30.61 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।

सीएनजी वाहनों घोषणा करने के साथ कंपनी ने इस सेगमेंट की दिग्गज मारुति सुजुकी और हुंडई को चुनौती देने का संकेत दे दिया है। टोयोटा ने ग्लैंजा फेसलिफ्ट को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। मारुति बलेनो को सीधे तौर पर टक्कर देने वाली यह हैचबैक 6.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

वहीं अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बात करें तो कंपनी ने इसे इस साल सितंबर में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस एसयूवी को 10.48 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया है। सीएनजी ट्रिम में यह एसयूवी 1.5 लीटर के-सीरीज इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स में आएगी। कंपनी का दावा है कि हाईराइडर सीएनजी एक किलो सीएनजी पर 26.1 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।

अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बात करें तो, इसमें एलईडी प्रोजेक्ट हेडलैंप, ट्विन एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, वाइड ट्रैपेजाॅइडल लोअर ग्रिल, स्लीक और डायनेमिक R17 अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप मिलते हैं। इसके इंटीरियर को टोयोटा द्वारा पेश किए गए अनुभव के अनुरूप खूबसूरती से तैयार किया गया है।

इस एसयूवी के ओनरशिप के अनुभव को और भी शानदार बनाने के लिए, टोयोटा विशेष रूप से अर्बन क्रूजर हाईराइडर के लिए डिजाइन की गई 66 एक्सेसरीज की एक स्पेशल रेंज प्रदान करती है।

इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, टोयोटा इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग), अतुल सूदने कहा, "एक ग्राहक केंद्रित कंपनी होने के नाते, टोयोटा ग्राहकों के हितों को सबसे आगे रखने में विश्वास करती है। टोयोटा में हमारा लक्ष्य हमेशा ग्राहकों की आकांक्षाओं पर स्पष्ट ध्यान देते हुए और अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर उत्पाद और सेवाएं प्रदान करके बाजार की जरूरतों को पूरा करना रहा है। इसी दृष्टि को ध्यान में रखते हुए, हमें सीएनजी सेगमेंट में अपने प्रवेश की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।"