Just In
- 8 hrs ago
नई हुंडई टक्सन के बेस वेरिएंट में भी हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें किस वेरिएंट में मिलेगा क्या?
- 9 hrs ago
बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन 50 जहरे एम एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
- 9 hrs ago
ओला बनाएगी सस्ती लिथियम-आयन बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 30 फीसदी तक होगी कम
- 10 hrs ago
मारुति स्विफ्ट सीएनजी जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कितना मिल सकता है माइलेज
Don't Miss!
- News
'बिहार का मुख्यमंत्री मैं नहीं वो हैं', 10 लाख नौकरियों के वादे पर ये क्या बोल गए डिप्टी सीएम तेजस्वी?
- Travel
स्वतंत्रता दिवस पर करें इन ऐतिहासिक स्मारकों की सैर
- Technology
Paytm लाया गजब फीचर! अब मिनटों में करें अपनी ट्रेन, की लाइव लोकेशन चेक, जानिए कैसे
- Finance
अजब-गजब : 50 हजार रु का मुर्गी का अंडा, जानिए ऐसा क्या है खास
- Movies
लाल सिंह चड्ढा ओपनिंग: आमिर खान के किरदार जैसी ही धीमी शुरूआत, निराश कर देगी ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Lifestyle
जब वी मेट: इंडियन CEO और हार्वर्ड में मिली पाकिस्तानी क्लासमेट की दोस्ती की स्टोरी वायरल हुई
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टोयोटा हाईराइडर का कर्नाटक प्लांट में किया जाएगा उत्पादन, प्लांट का करेगी विस्तार
टोयोटा अपने मौजूदा प्लांट का विस्तार करने वाली है और इसके लिए सरकार से अनुमति मिल गयी है। कंपनी की वर्तमान में बिदाड़ी में प्लांट है और यहां कई मॉडल्स का उत्पादन किया जाता है लेकिन अब बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी प्लांट को बढ़ाना चाहती है ताकि उत्पादन क्षमता को बेहतर किया जा सके. कंपनी नई हाइब्रिड मॉडल भी लाने जा रही है।

टोयोटा प्लांट के विस्तार के लिए 3600 करोड़ रूपये का निवेश करने वाली है और इसकी मदद से हाइब्रिड वाहनों व अन्य आईसीई वाहनों फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा का भी उत्पादन किया जाएगा। टोयोटा आने वाले महीनों में प्लांट का विस्तार करने वाली है और यह पहला कदम होगा, कंपनी आने वाले समय में कई हाइब्रिड वाहन लाने वाली है।

टोयोटा प्लांट के विस्तार के लिए 3600 करोड़ रूपये का निवेश करने वाली है और इसकी मदद से हाइब्रिड वाहनों व अन्य आईसीई वाहनों फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा का भी उत्पादन किया जाएगा। टोयोटा आने वाले महीनों में प्लांट का विस्तार करने वाली है और यह पहला कदम होगा, कंपनी आने वाले समय में कई हाइब्रिड वाहन लाने वाली है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि जुलाई 2022 के महीने के लिए उसने अब तक की सबसे ज्यादा होलसेल बिक्री दर्ज की है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टोयोटा ने बीते माह 19,693 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने बीते साल जुलाई माह में जहां 13,105 यूनिट्स की थोक बिक्री की थी, वहीं इस साल बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

इसके अलावा मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की तुलना करें तो जून 2022 के मुकाबले जुलाई में कंपनी की थोक बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी है, क्योंकि जून में टोयोटा ने 16,500 यूनिट्स बेचे थे। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बात करें तो इस कार को भारतीय बाजार में 16 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। कंपनी इस एसयूवी को 4 वैरिएंट में उतारने वाली है, साथ ही इसमें दो इंजन का विकल्प दिया जाएगा।

टोयोटा नई अर्बन क्रूजर हाईराइडर को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारने वाली है और यह बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाईगन को टक्कर देने वाली है। वहीं मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा भी इस कार को टक्कर देने वाली है। इंजन की बात करें तो हाईराइडर में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड (निचले वैरिएंट के लिए) और स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम (टॉप वैरिएंट के लिए) के साथ मिलेगा।

टोयोटा नई अर्बन क्रूजर हाईराइडर को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारने वाली है और यह बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाईगन को टक्कर देने वाली है। वहीं मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा भी इस कार को टक्कर देने वाली है। इंजन की बात करें तो हाईराइडर में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड (निचले वैरिएंट के लिए) और स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम (टॉप वैरिएंट के लिए) के साथ मिलेगा।

ड्राइवस्पार्क के विचार
टोयोटा की भारतीय बाजार में बिक्री अच्छी चल रही है और यह हर महीने बेहतर हो रही है। कंपनी आगामी समय में प्रोडक्शन को और बेहतर करने के लिए प्लांट का विस्तार करना चाहती है और यह जल्द ही इसके विस्तार की शुरुआत करेगी।