Toyota के वैरिएंट्स के नामों का क्या है मतलब, आइये जानें

Toyota के कारों के वैरिएंट के नाम छोटे से होते हैं ऐसे में इन्हें समझना मुश्किल होता है। इन नामों का क्या मतलब होता है, यह नाम से क्या निर्देशित करती है और ऐसे ही कुछ और सवालों का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आये हैं ताकि आप जब भी अगली बार इन वैरिएंट को देखेंगे तो जान जाएंगे कि इनका क्या मतलब है। हम आपके लिए एक्सएलई, एक्सएलएस जैसे नामों की जानकारी लेकर आये हैं।

Toyota के वैरिएंट्स के नामों का क्या है मतलब, आइये जानें

बतातें चले कि अधिकतर समय में ई का मतलब एडिशन होता है, वहीं एल का मतलब लग्जरी होता है। इसके एस का मतलब स्पोर्ट, एक्स का मतलब एक्सक्यूटिव, कई बार ई से एक्सट्रीम होता है। ऐसे में एलई का मतलब लग्जरी एडिशन, एक्सएलई का मतलब एक्सक्यूटिव लग्जरी एडिशन, एसई का मतलब स्पोर्ट एडिशन, एक्सई का मतलब एक्सट्रीम स्पोर्ट एडिशन होता है, और एसआर जैसे स्पोर्ट रैली व एसआर5 का मतलब स्पोर्ट रैली 5-स्पीड होता है।

Toyota के वैरिएंट्स के नामों का क्या है मतलब, आइये जानें

यह तो हो गये लोकप्रिय वैरिएंट के नाम लेकिन कुछ और ट्रिम के नाम की जानकारी लेकर आये हैं जो कि उतनी लोकप्रिय नहीं है। कंपनी कई अन्य वैरिएंट नाम एक्सआर या एक्सआरएस का मतलब एक्सट्रीम रैली व एक्सट्रीम रैली स्पोर्ट है। वहीं सीई का मतलब क्लासिक एडिशन, डीएक्स का मतलब डीलक्स तथा वीई का मतलब वैल्यू एडिशन है। इसके अलावा और बेहद कम नाम उपयोग में लाया जाता है।

Toyota के वैरिएंट्स के नामों का क्या है मतलब, आइये जानें

वहीं कंपनी के कुछ मॉडल्स को टीआरडी एडिशन के नाम से भी लाया जाता है, जैसे भारत में टोयोटा फोर्च्युनर को लाया गया है। दरअसल कंपनी के रेसिंग कार डेवलप करने वाली विंग के नाम पर इसे रखा गया है, इसका मतलब टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट है। कंपनी कई मॉडल्स में टीआरडी का अपग्रेड का एक्सेसरीज के साथ भी उपलब्ध कराया जाता है।

सबसे अधिक बार किया गया सर्च

सबसे अधिक बार किया गया सर्च

टोयोटा मोटर गूगल सर्च इंजन पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले कार ब्रांड बन चुकी है। 2021 में दुनिया भर की कार कंपनियों के बीच इंटरनेट यूजर्स ने टोयोटा की कारों के बारे में सबसे अधिक जानना चाहा। ऑस्ट्रेलिया के 'कंपेयर द मार्केट' द्वारा जारी वार्षिक रैंकिंग के अनुसार, टोयोटा मोटर 154 देशों में से 47 देशों में सबसे अधिक खोजी गई कार निर्माता थी, जो पूरे सर्च रिजल्ट के 31 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करती है।

Toyota के वैरिएंट्स के नामों का क्या है मतलब, आइये जानें

इसके बाद बीएमडब्ल्यू 29 देशों में सबसे अधिक खोजी जाने वाले कार ब्रांड के रूप में दूसरे स्थान पर रही, जबकि मर्सिडीज-बेंज तीसरे स्थान पर रही। उपरोक्त तीनों कार निर्माता पिछले चार वर्षों से गूगल सर्च में हावी हैं और दुनिया भर के बाजारों में मौजूदा सबसे लोकप्रिय कार निर्माता हैं। बीएमडब्ल्यू 2019 में सबसे अधिक खोजा जाने वाला कार निर्माता थी, जो उस वर्ष 118 देशों में सबसे लोकप्रिय कार ब्रांड थी।

Toyota के वैरिएंट्स के नामों का क्या है मतलब, आइये जानें

टोयोटा ने दिसंबर में कारों की बिक्री जानकारी सामने आ गयी है, कंपनी की इनोवा क्रिस्टा अब भी इसकी सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है। इसके बाद बिक्री में ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, फॉर्च्यूनर, वेलफायर व कैमरी रही है। कंपनी की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 45 प्रतिशत अधिक रही है और नवंबर के मुकाबले इसमें 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Toyota के वैरिएंट्स के नामों का क्या है मतलब, आइये जानें

इस एमपीवी की दिसंबर महीने में 3989 यूनिट बेचीं गयी है जिसकी पिछले साल के मुकाबले 2764 यूनिट की बिक्री की गयी है, इसकी बिक्री में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। वहीं नवंबर 2021 के 6300 यूनिट के मुकाबले 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। इस एमपीवी की बिक्री अच्छी चल रही थी लेकिन चिप की कमी की वजह से इस महीने बिक्री में कमी आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota car variants meaning details
Story first published: Saturday, January 22, 2022, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X