Toyota Sales March 2022: टोयोटा ने मार्च में बेचीं 17,131 यूनिट कारें, पिछले 5 साल में सबसे अधिक घरेलू बिक्री

टोयोटा की मार्च की बिक्री की जानकारी आ गयी है, कंपनी ने पिछले महीने 17,131 यूनिट कारों की बिक्री की है, यह जुलाई 2017 के बाद अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री है। कंपनी के मार्च 2021 के 15,001 यूनिट के मुकाबले 14% की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 21 के 78,262 यूनिट के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2022 में 123,770 यूनिट के साथ 58% की वृद्धि दर्ज की गयी है।\

Toyota Sales March 2022: टोयोटा ने मार्च में बेचीं 17,131 यूनिट कारें, पिछले 5 साल में सबसे अधिक घरेलू बिक्री

कंपनी ने इस शानदार बिक्री का श्रेय क्रिस्टा जैसी मॉडल को दिया है जिसकी मार्च महीने में 8000 से अधिक यूनिट बेचीं गयी है। वहीं फोर्च्युनर व लेजेंडर को भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है दोनों मॉडल की कुल बिक्री 3000 यूनिट बेचीं गयी है। टोयोटा ने जानकारी दी है कि कैमरी हाइब्रिड को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी अपना भरपूर प्रयास करेगी।

Toyota Sales March 2022: टोयोटा ने मार्च में बेचीं 17,131 यूनिट कारें, पिछले 5 साल में सबसे अधिक घरेलू बिक्री

मार्च के महीने में टोयोटा ने नई ग्लैंजा को लॉन्च किया है, इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गयी है। कंपनी ने कहा कि ग्लैंजा को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में नए ग्राहकों व टायर 2 व टायर 3 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने का काम करेगी। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष को 58% वृद्धि करने पर ख़ुशी जाहिर की है और आने वाले दिनों में नए ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश करेगी।

टोयोटा लाएगी हाइब्रिड कारें

टोयोटा लाएगी हाइब्रिड कारें

कुछ ऑटो कंपनियों का मानना है कि भारतीय बाजार अभी पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार नहीं है। इसलिए वर्तमान में यहां केवल इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के बजाय हाइब्रिड कारों को भी महत्व देना चाहिए, जो जिसमें इलेक्ट्रिक और ईंधन से चलने वाले इंजन, दोनों का इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में टोयोटा ने भी कुछ ऐसी की कारों को भारत में लाने का प्रस्ताव रखा है।

Toyota Sales March 2022: टोयोटा ने मार्च में बेचीं 17,131 यूनिट कारें, पिछले 5 साल में सबसे अधिक घरेलू बिक्री

कंपनी का मानना है कि भारत में हाइब्रिड कारें न केवल प्रदूषण को कम करेंगी, बल्कि इनमें बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह कम रेंज की समस्या भी नहीं होगी। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार के लिए किफायती हाइब्रिड कारें लाना चाहती है जिसे बड़े स्तर पर ग्राहकों द्वारा अपनाया जाएगा।

Toyota Sales March 2022: टोयोटा ने मार्च में बेचीं 17,131 यूनिट कारें, पिछले 5 साल में सबसे अधिक घरेलू बिक्री

कंपनी ने बताया कि उसकी वैश्विक कारों के लाइनअप में कई हाइब्रिड मॉडलें हैं, लेकिन उनमें अधिकतर बड़े वाहन हैं जो भारत में ज्यादा पसंद किये जाने वाले सब-कॉम्पैक्ट कारों से काफी बड़े और महंगे हैं। कंपनी ने बताया कि ऐसे हाइब्रिड वाहनों के भारत में आयात से इनकी कीमत में बेतहाशा वृद्धि होगी और ये कारें भारतीय ग्राहकों के लिए महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने अनुसार, वर्तमान में बाहर से मंगाई जाने वाली बड़ी कारों में 43 प्रतिशत तक टैक्स लगाया जाता है जो इनकी कीमत में वृद्धि का मुख्य कारण है।

Toyota Sales March 2022: टोयोटा ने मार्च में बेचीं 17,131 यूनिट कारें, पिछले 5 साल में सबसे अधिक घरेलू बिक्री

टोयोटा का कहना है कि वह भारत में हाइब्रिड कारों के आयात के लिए सरकार से टैक्स में कमी के लिए प्रस्ताव दे सकती है। कंपनी का कहना है कि अगर टैक्स में राहत मिले तो भारत हाइब्रिड कारों का एक बड़ा बाजार बन सकता है और इससे देश में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्यों की पूर्ती में भी मदद मिलेगी।

Toyota Sales March 2022: टोयोटा ने मार्च में बेचीं 17,131 यूनिट कारें, पिछले 5 साल में सबसे अधिक घरेलू बिक्री

एक हाइब्रिड पावरट्रेन वह है जो ईंधन से चलने वाले इंजन के साथ मिलकर एक छोटी बैटरी पैक का उपयोग करता है। हाइब्रिड कार में इंजन और बैटरी से चलने वाला मोटर कार को पॉवर देने का काम करता है। कार को सामान्य तरह से चलाने पर कार इंजन के पावर से चलती है, जबकि कम गति पर कार स्वचालित तरीके से पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोटर पर चलने लगती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

टोयोटा की बिक्री मार्च में शानदार रही है और कंपनी को नए मॉडल्स को लाने का लाभ मिल रहा है, जिस वजह से पिछले 5 सालों में सबसे अच्छी बिक्री रही है। कंपनी की बिक्री आने वाले दिनों में और भी अच्छी हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota car sales march 2022 crysta fortuner details
Story first published: Friday, April 1, 2022, 12:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X