Just In
- 25 min ago
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने खरीदी 2.15 करोड़ की मर्सिडीज एसयूवी, जानें क्या हैं खासियतें
- 13 hrs ago
किया सेल्टोस की चल रही है शानदार बिक्री, कंपनी ने बेचीं 3 लाख यूनिट्स
- 14 hrs ago
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, जानें यहां
- 14 hrs ago
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में किये गये है क्या बड़े बदलाव, जानें विस्तार से
Don't Miss!
- News
Sun Transit in Leo: सूर्य स्वराशि सिंह में आएगा 17 अगस्त को, जानिए क्या होगा असर
- Movies
रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस ओपनिंग: लगातार 9 साल, 25 फिल्मों के बाद अक्षय कुमार ने की इतनी कम कमाई, दूसरे दिन धराशाई
- Technology
BGMI और Tiktok के बाद भारत में बैन हुआ VLC Media Player, सामने आई बड़ी वजह
- Travel
तमिलनाडु के चेट्टीनाड की पूरी जानकारी
- Finance
फायदा : वरिष्ठ से ज्यादा अति वरिष्ठ नागरिक को मिलती है Tax छूट, जानिए कितना
- Lifestyle
स्विमिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी टैनिंग और इंफेक्शन की प्रॉबलम
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
जुलाई 2022 की बिक्री में एसयूवीज़ ने दिखाया जलवा, टाटा नेक्सन एक बार फिर रही नंबर-1
भारतीय ग्राहकों का एसयूवीज़ के लिए प्यार बढ़ता ही जा रहा है। जुलाई 2022 में एक बार फिर एसयूवीज़ ने बिक्री के मामले कमाल किया है। टॉप एसयूवी लिस्ट में बीते माह की मासिक बिक्री में एक बार फिर टाटा नेक्सन ने पहला स्थान हासिल किया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि जुलाई 2022 में किस एसयूवी ने बिक्री में कैसा प्रदर्शन किया है।

1. टाटा नेक्सन
टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में इस बार भी सबसे पहला नाम टाटा नेक्सन का है। टाटा मोटर्स ने बीते माह इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के 14,214 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि बीते साल जुलाई माह में कंपनी ने इसके 10,287 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल जुलाई में इसकी बिक्री 38 प्रतिशत बढ़ी है।

2. हुंडई क्रेटा
लिस्ट में दूसरा नाम कोरियन कार निर्माता हुंडई मोटर की मिड-साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा का है। कंपनी ने बीते माह इस कार के कुल 12,625 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल जुलाई में कंपनी ने इसके 13,000 यूनिट्स बेचे थे। इस साल जुलाई में इसकी बिक्री 3 प्रतिशत गिर गई है।

3. हुंडई वेन्यू
टॉप सेलिंग एसयूवीज़ की इस लिस्ट में हुंडई वेन्यू ने ऊपर की ओर छलांग लगाई है। हुंडई मोटर इंडिया ने बीते माह इस कार के 12,000 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि बीते साल जुलाई में कंपनी ने इस कार के 8,185 यूनिट्स बेचे थे। जुलाई 2022 में इस एसयूवी की बिक्री में 47 प्रतिशत की बढ़त आई है।

4. टाटा पंच
टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का प्रदर्शन अक्टूबर 2021 में इसकी लॉन्च के बाद से ही सराहनीय रहा है। लिस्ट में इस कार ने चौथा स्थान हासिल किया है। बीते माह इस कार के 11,007 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जून 2022 में हुई 10,414 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले बीते माह इसकी बिक्री बढ़ी है।

5. मारुति सुजुकी ब्रेजा
टॉप एसयूवी की लिस्ट में मारुति सुजुकी की ब्रेजा लिस्ट में नीचे आती जा रही है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने पांचवां स्थान हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह 9,709 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल जुलाई में कंपनी ने इसके 12,676 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री 23 प्रतिशत तक बढ़ी है।

6. किया सेल्टॉस
इस लिस्ट में कोरियन कार निर्माता कंपनी की मिड-साइज एसयूवी किया सेल्टॉस ने छठा स्थान हासिल किया है। कंपनी ने जुलाई 2022 में इस कार के 8,541 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि बीते साल जुलाई में कंपनी ने इस कार के 6,983 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इस कार की बिक्री 22 प्रतिशथ बढ़ी है।

7. किया सॉनेट
लिस्ट में अगला और आखिरी नाम भी कोरियन कार निर्माता कंपनी की किया सॉनेट का है। कंपनी ने बीते माह इस कार के 7,215 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि बीते साल किया मोटर्स ने इस कार के 7,675 यूनिट्स बेचे थे। इस साल किया सॉनेट की बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है।