Just In
- 1 hr ago
राॅयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के चार कस्टम-मेड बाइक्स को किया पेश, जानें कैसी दिखती है बाइक
- 12 hrs ago
एक्टर कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली 3.5 करोड़ रुपये की कार, अब उन्हें चाहिए प्राइवेट जेट
- 13 hrs ago
Hero Motocorp ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स के दाम बढ़ाए, जानें कितनी बढ़ गई है कीमत
- 14 hrs ago
मर्सिडीज-बेंज EQXX कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ने तोड़े सभी रिकाॅर्ड, सिंगल चार्ज में चली 1200 Km से ज्यादा
Don't Miss!
- News
उद्धव ठाकरे को पहले से था शक, इसलिए एकनाथ शिंदे से फोन पर की थी बात, अब बोले- 'आपको लगता है कि मैं बेकार हूं..
- Education
Agniveer Scheme Recruitment 2022 अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, पात्रता वेतन समेत पूरी डिटेल जानिए
- Movies
आर्यन खान ने शुरू की डेब्यू फिल्म की तैयारी, एक्टर बनकर नहीं, डायरेक्टर बनकर करेंगे शुरूआत, जानिए डीटेल्स
- Travel
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर IRCTC का खास पैकेज, मिलेंगी कई खास सुविधाएं
- Finance
Business Idea : हर महीने लाखों की कमाई करा सकता है ये कारोबार
- Technology
Feature Phone Under Rs 2000: ये हैं सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फीचर फोन
- Lifestyle
अगर बॉस की तरह बिहेव करता है को-वर्कर, तो ऐसे करें उसे हैंडल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
मई 2022 की टॉप सेलिंग SUVs में Tata Nexon सबसे ऊपर, Sonet भी एक पायदान ऊपर
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV सेगमेंट काफी लोकप्रिय है। इसकी के चलते हर माह इस सेगमेंट की कारों की बिक्री काफी बेहतर रहती है। पिछले कई महीनों से इस सेगमेंट की टॉप सेलिंग कारों में Tata Nexon का दबदबा बना हुआ है। मई 2022 में भी SUVs की बिक्री बहुत अच्छी रही है। चलिए आपको बताते हैं मई 2022 की टॉप सेलिंग SUVs के बारे में।

1. Tata Nexon
मई 2022 की टॉप सेलिंग SUVs की लिस्ट में Tata Nexon ने पहला स्थान हासिल किया है। Tata Motors ने बीते माह इस कार के 14,614 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मई माह में कंपनी ने इसके 6,439 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 127 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

2. Hyundai Creta
लिस्ट में दूसरा स्थान कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor की मिड-साइज SUV Hyundai Creta का है। मई 2022 में कंपनी ने इसके 10,973 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि मई 2021 में इसके 7,527 यूनिट्स बिके थे। इस साल मई माह में इसकी बिक्री 46 प्रतिशत बढ़ी है।

3. Maruti Vitara Brezza
स्वदेशी कार निर्माता Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट SUV Maruti Vitara Brezza ने लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। बीते माह इस कार के कुल 10,312 यूनिट्स बेचे गए थे, जबकि मई 2021 में इसके 2,648 यूनिट्स बिके थे। इस साल मई 2022 में इस कार की बिक्री 289 प्रतिशत तक बढ़ी है।

4. Tata Punch
लॉन्च के बाद से Tata Motors की माइक्रो SUV Tata Punch ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। यह कार बहुत तेजी से इस सेगमेंट की टॉप-5 कारों में शामिल हुई है। मई 2022 की बात करें तो बीते माह इस कार के कुल 10,241 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि अप्रैल 2022 में इसके 10,132 यूनिट्स बेचे गए थे।

5. Hyundai Venue
टॉप-5 में अपनी जगह बनाने वाली साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor की कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Venue है। बीते माह कंपनी ने इस कार के कुल 8,300 यूनिट्स बेचे थे, जबकि बीते साल मई में कंपनी ने इस कार के 4,840 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 71 प्रतिशत की बढ़त आई है।

6. Kia Sonet
टॉप-7 सेलिंग SUVs की लिस्ट में इस बार छठा स्थान Kia India की कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet ने हासिल किया है। कंपनी ने मई 2022 में इस कार के 7,899 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसी माह में कुल 6,627 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 19 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

7. Kia Seltos
मई 2022 की बिक्री में Kia Sonet ने Seltos को पीछे कर दिया है और यह इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर आई है। बीते माह कंपनी ने इस कार की कुल 5,953 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मई में कंपनी ने इस कार के 4,277 यूनिट्स बेचे थे। इस साल मई में इसकी बिक्री 39 प्रतिशत बढ़ी है।