Just In
- 5 hrs ago
Ducati Scrambler Urban Motard भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 5 hrs ago
होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू
- 6 hrs ago
मारुति सुजुकी छोटी कारें बनाना कर सकती है बंद, जानें कंपनी के चेयरमैन ने ऐसा क्यों कहा
- 6 hrs ago
Ola बंद करने वाली है अपने दो कारोबार, Ola Cars और Ola Dash का होने वाला है अंत
Don't Miss!
- News
IND vs IRE: सैमसन-हुड्डा के बीच 176 रनों की साझेदारी, भारत ने दिया 228 रनों का लक्ष्य
- Travel
जानें 'भगवान के अपने देश' केरल स्थित अटुकड़ वॉटरफॉल की पूरी जानकारी
- Finance
बड़ी खबर : कई सामानों पर मिलने वाली GST छूट होगी खत्म, प्रस्ताव हुआ पारित
- Technology
अब ये है Reliance Jio के नए चेयरमैन , मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा
- Movies
जवान में शाहरूख खान की पत्नी दीपिका पादुकोण, पिता वाले रोल से करेंगी रोमांस, बेटे से रोमांस करेंगी नयनतारा
- Education
CBSE Result 2022 Marks Calculation Formula सीबीएसई रिजल्ट के लिए कैसे तैयार होंगे मार्क्स जानिए
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर
हाल ही में FADA (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) ने अप्रैल 2022 में रजिस्टर हुए वाहनों की जानकारी दी है। FADA के मुताबिक बीते साल अप्रैल के मुकाबले पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 25.47 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी कि भारतीय ग्राहकों ने बीते माह जमकर कारें खरीदी हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं बीते माह बिकने टॉप-10 कारों के बारे में।

1. Maruti Suzuki Wagon R
लिस्ट में सबसे पहला नाम Maruti Suzuki India की लोकप्रिय और टॉलबॉय हैचबैक Maruti Suzuki Wagon R का है। अप्रैल 2022 में कंपनी ने इस कार के 17,766 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसके कुल 18,656 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इस कार की बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

2. Maruti Suzuki Ertiga
लिस्ट में दूसरा नाम Maruti Suzuki India की लोकप्रिय MPV Maruti Suzuki Ertiga का नाम है। कंपनी ने बीते माह इस कार के 14,889 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने इस कार के 8,644 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 72 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

3. Tata Nexon
लिस्ट में तीसरा नाम स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors की कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon का नाम है। बीते माह कंपनी ने इस कार के कुल 13,471 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार के 6,938 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 94 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

4. Hyundai Creta
लिस्ट में चौथा नाम साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor की मिड-साइज SUV Hyundai Creta का नाम है। कंपनी ने बीते माह इस कार के 12,651 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने
इस कार के 12,463 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

5. Maruti Vitara Brezza
लिस्ट में पांचवां स्थान Maruti Suzuki India की कॉम्पैक्ट SUV Maruti Vitara Brezza ने हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार के कुल 11,764 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार के 11,220 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस इसकी बिक्री में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

6. Maruti Suzuki Eeco
लिस्ट में छठा नंबर Maruti Suzuki India की वैन Maruti Suzuki Van का है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में इस कार के कुल 11,154 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार के 11,469 यूनिट्स बेचे थे। इस साल अप्रैल में इस कार की बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

7. Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki India की प्रीमियम हैचबैक Maruti Suzuki Baleno ने लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार के कुल 10,938 यूनिट्स की बिक्री है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक के 16,384 यूनिट्स बेचे थे। इस साल अप्रैल में इस कार की बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है।

8. Maruti Suzuki Dzire
टॉप-10 की लिस्ट में आठवां स्थान Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Suzuki Dzire ने हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार के कुल 10,701 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने इस कार की 14,073 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट आई है।

9. Maruti Suzuki Alto
टॉप हैचबैक की लिस्ट में अगला स्थान Maruti Suzuki India की एंट्री लेवल हैचबैक Maruti Suzuki Alto ने हासिल किया है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में इस कार के कुल 10,443 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि बीते साल Maruti ने इस कार के 17,303 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।

10. Tata Punch
लॉन्च के बाद से Tata Motors की माइक्रो SUV Tata Punch ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। यह कार बहुत तेजी से इस सेगमेंट की टॉप-5 कारों में शामिल हुई है। अप्रैल 2022 की बात करें तो बीते माह इस कार के कुल 10,132 यूनिट्स बेचे गए हैं, जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने इसके 10,526 यूनिट्स बिके थे।