ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

हाल ही में FADA (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) ने अप्रैल 2022 में रजिस्टर हुए वाहनों की जानकारी दी है। FADA के मुताबिक बीते साल अप्रैल के मुकाबले पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 25.47 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी कि भारतीय ग्राहकों ने बीते माह जमकर कारें खरीदी हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं बीते माह बिकने टॉप-10 कारों के बारे में।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

1. Maruti Suzuki Wagon R

लिस्ट में सबसे पहला नाम Maruti Suzuki India की लोकप्रिय और टॉलबॉय हैचबैक Maruti Suzuki Wagon R का है। अप्रैल 2022 में कंपनी ने इस कार के 17,766 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसके कुल 18,656 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इस कार की बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

2. Maruti Suzuki Ertiga

लिस्ट में दूसरा नाम Maruti Suzuki India की लोकप्रिय MPV Maruti Suzuki Ertiga का नाम है। कंपनी ने बीते माह इस कार के 14,889 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने इस कार के 8,644 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 72 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

3. Tata Nexon

लिस्ट में तीसरा नाम स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors की कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon का नाम है। बीते माह कंपनी ने इस कार के कुल 13,471 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार के 6,938 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 94 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

4. Hyundai Creta

लिस्ट में चौथा नाम साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor की मिड-साइज SUV Hyundai Creta का नाम है। कंपनी ने बीते माह इस कार के 12,651 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने

इस कार के 12,463 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

5. Maruti Vitara Brezza

लिस्ट में पांचवां स्थान Maruti Suzuki India की कॉम्पैक्ट SUV Maruti Vitara Brezza ने हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार के कुल 11,764 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार के 11,220 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस इसकी बिक्री में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

6. Maruti Suzuki Eeco

लिस्ट में छठा नंबर Maruti Suzuki India की वैन Maruti Suzuki Van का है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में इस कार के कुल 11,154 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार के 11,469 यूनिट्स बेचे थे। इस साल अप्रैल में इस कार की बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

7. Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki India की प्रीमियम हैचबैक Maruti Suzuki Baleno ने लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार के कुल 10,938 यूनिट्स की बिक्री है, जबकि बीते साल कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक के 16,384 यूनिट्स बेचे थे। इस साल अप्रैल में इस कार की बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

8. Maruti Suzuki Dzire

टॉप-10 की लिस्ट में आठवां स्थान Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Suzuki Dzire ने हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस कार के कुल 10,701 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने इस कार की 14,073 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

9. Maruti Suzuki Alto

टॉप हैचबैक की लिस्ट में अगला स्थान Maruti Suzuki India की एंट्री लेवल हैचबैक Maruti Suzuki Alto ने हासिल किया है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में इस कार के कुल 10,443 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि बीते साल Maruti ने इस कार के 17,303 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ये रहीं अप्रैल 2022 की टॉप-10 सेलिंग कार्स, देखें लिस्ट में कौन सी कार है किस नंबर पर

10. Tata Punch

लॉन्च के बाद से Tata Motors की माइक्रो SUV Tata Punch ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। यह कार बहुत तेजी से इस सेगमेंट की टॉप-5 कारों में शामिल हुई है। अप्रैल 2022 की बात करें तो बीते माह इस कार के कुल 10,132 यूनिट्स बेचे गए हैं, जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने इसके 10,526 यूनिट्स बिके थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top selling cars april 2022 wagon r baleno creta ertiga nexon and more details
Story first published: Friday, May 6, 2022, 10:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X