जून के सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire ने मारी बाजी, बीते माह कंपनी ने बेचे इसके 12,597 यूनिट्स

जून 2022 के महीने में Maruti Suzuki Dzire देश में सबसे अधिक बिकने वाली सेडान बनी रही है। इस साल जून में कंपनी ने इस कार की 12,597 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जबकि बीते साल इसी अवधि के दौरान 12,639 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की थी। वहीं दूसरी ओर Tata Tigor हाल के महीनों में वास्तव में प्रभावशाली रही है।

जून के सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire ने मारी बाजी, बीते माह कंपनी ने बेचे इसके 12,597 यूनिट्स

ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री अच्छी चल रही है और बीता महीना भी इस कार के लिए अच्छा रहा है। सब-फोर-मीटर सेडान ने जून 2021 में इसी अवधि के दौरान 1,076 यूनिट्स के मुकाबले इस साल जून में 4,931 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसकी बिक्री में 358 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

जून के सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire ने मारी बाजी, बीते माह कंपनी ने बेचे इसके 12,597 यूनिट्स

लिस्ट में तीसरा नाम Hyundai Aura का है, जिसकी पिछले महीने कुल 4,102 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है, जबकि बीते साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने इस कार के 3,126 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस की बिक्री में साल-दर-साल 31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

जून के सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire ने मारी बाजी, बीते माह कंपनी ने बेचे इसके 12,597 यूनिट्स

Honda Amaze की बिक्री की बात करें तो जून 2021 में कंपनी ने इस कार के 1,487 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इस साल जून में कंपनी ने इस कार के 3,350 यूनिट्स की बिक्री की है। इस साल जून में कंपनी ने 125 प्रतिशत की सकारात्मक बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

जून के सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire ने मारी बाजी, बीते माह कंपनी ने बेचे इसके 12,597 यूनिट्स

Honda City पिछले महीने में भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज सेडान बनी रही। कंपनी ने बीते साल जून में बेचे 2,571 यूनिट्स के मुकाबले इस साल जून में कुल 3,292 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की है। इस कार की बिक्री में साल-दर-साल 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

जून के सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire ने मारी बाजी, बीते माह कंपनी ने बेचे इसके 12,597 यूनिट्स
Rank Model June 2022 June 2021 Growth (%) YoY
1 Maruti Dzire 12,597 12,639
2 Tata Tigor 4,931 1,076 358
3 Hyundai Aura 4,102 3,126 31
4 Honda Amaze 3,350 1,487 125
5 Honda City 3,292 2,571 28
6 Skoda Slavia 2,765 - -
7 Hyundai Verna 1,703 2,181 -22
8 Maruti Ciaz 1,507 602 150
9 Skoda Superb 139 117 19
10 Toyota Camry 89 38 134
जून के सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire ने मारी बाजी, बीते माह कंपनी ने बेचे इसके 12,597 यूनिट्स

लिस्ट में टॉप-5 से बाहर आएं तो Skoda Slavia 2,765 यूनिट्स की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही, जबकि Hyundai Verna ने बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान बेचे गए 2,181 यूनिट्स के मुकाबले इस जून कुल 1,703 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि 22 प्रतिशत की गिरावट दिखाती है।

जून के सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire ने मारी बाजी, बीते माह कंपनी ने बेचे इसके 12,597 यूनिट्स

इसके अलावा Maruti Suzuki Ciaz की कुल 1,507 यूनिट्स बिक्री दर्ज की गई। यह, जब 602 इकाइयों के साथ 2021 में इसी अवधि की तुलना में, 150 प्रतिशत की सालाना मात्रा में वृद्धि दर्ज करती है। Skoda Superb ने जून 2022 के महीने में कुल 139 यूनिट की बिक्री दर्ज की है।

जून के सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire ने मारी बाजी, बीते माह कंपनी ने बेचे इसके 12,597 यूनिट्स

वहीं पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने इसकी 117 यूनिट्स की बिक्री की थी और इस साल इसकी बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी है। Toyota Camry Hybrid बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 38 यूनिट्स के मुकाबले 89 यूनिट्स के साथ दसवें स्थान पर रही, जिसमें सालाना आधार पर 134 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top sedan sales june 2022 dzire tigor amaze aura city and more details
Story first published: Saturday, July 9, 2022, 15:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X