2022 में लॉन्च हो चुकी हैं ये टॉप-5 प्रीमियम कारें, कीमत में ज्यादा पर फीचर्स के मामले में हैं शानदार

भारत लग्जरी कारों का बड़ा बाजार बनता जा रहा है। प्रीमियम सेगमेंट की कार कंपनी भारत के बाजार को फोकस कर रही है और देश में यूरोपियन ब्रांड से लेकर जापानी, अमेरिकी और कोरियन गाड़ियां भारत में कदम रख चुकी हैं।

ऐसे में आज हम आपको इस साल लॉन्च हुए 5 कार के बारे में बता रहे हैं इसमें मर्सिडीज, ऑडी से लेकर वोल्वो तक की कारें शामिल हैं। इन कारों की कीमत ज्यादा तो है पर इनमें शानदार फीचर्स मिलते हैं।

मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580

1. मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में Mercedes-Benz EQS 580 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को इस साल लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है। Mercedes-Benz EQS 580 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे भारत में ही कंपनी पुणे के चाकन प्लांट में असेम्बल किया है। यह EQC और EQS 53 के बाद कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है।

यह 4.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है। इसे एक बार के चार्ज पर 676 किलोमीटर चलाया जा सकता है। हालांकि, एआरएआई के अनुसार इसकी सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर है।

2. वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की कीमत 55.90 लाख रुपये है। यह पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 11.40 लाख रुपये महंगी है। इस इलेक्ट्रिक कार में इंफोटेनमेंट, डिजिटल डायल व नया एंड्रायड बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग है।

यह 10 से 80% चार्ज सिर्फ 33 मिनट में हो जाती है। ये कार 418 किमी का रेंज देती है।

3. जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee)

भारत में 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत 77.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। यह भारत में उपलब्ध कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी है। कंपनी ने इसे साधारण सड़कों के साथ-साथ खराब सड़कों पर भी चलने की खूबियों से लैस है। जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 270 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। कार का डुअल इंफोटेनमेंट सिस्टम सबसे बड़ा आकर्षण है। इसके रियर में 1,076 का बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जिसे रियर सीट को गिराकर और भी बढ़ाया जा सकता है।

4. बीएमडब्ल्यू एक्सएम (BMW XM)

बीएमडब्ल्यू इंडिया की पावरफुल कार एक्सएम (BMW XM) भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है। इसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम ) है। एक्सएम बीएमडब्ल्यू एम का मिड-इंजन एम1 के बाद दूसरा बाइ-स्पोक मॉडल है। एक्सएम एसयूवी की डिलीवरी भारत में मई 2023 से शुरू होगी।

इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन है। एक्स एम में 644 बीएचपी और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी मदद से एसयूवी 4.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।

5. ऑडी स्पेशल एडिशन क्यू5

ऑडी इंडिया ने भारत में स्पेशल एडिशन क्यू5 (Audi Q5 Special Edition) एसयूवी को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 67.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत है। क्यू5 स्पेशल एडिशन अपने स्टैंडर्ड ट्रिम से 84,000 रुपये अधिक महंगी है।

क्यू5 स्पेशल एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और 8 एयरबैग मिलते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top five premium cars launched in 2022 jeep grand cherokee to bmw xm
Story first published: Friday, December 23, 2022, 17:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X