ये हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-5 Electric कार्स, जिनकी रेंज और फास्ट चार्जिंग है बेहतरीन

यह बात तो पूरी तरह से स्पष्ट है कि इलेक्ट्रिक कारें आने वाला भविष्य हैं और भारतीय बाजार में भी हर साल कार निर्माता कंपनियां बैटरी से चलने वाले नए वाहन उतार रही हैं। हालांकि भारत EV इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में अभी भी काफी पीछे है। सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की कमी और उच्च कीमतों (सरकार की सब्सिडी के बावजूद) ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में कमी की है।

ये हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-5 Electric कार्स, जिनकी रेंज और फास्ट चार्जिंग है बेहतरीन

इलेक्ट्रिक वाहन पर विचार करने वाले कार खरीदारों के लिए ड्राइविंग रेंज भी सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की लेटेस्ट लहर कुछ बहुत ही सम्मानजनक रेंज के साथ पेश की जा रही हैं, जिसका मतलब है कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ लंबी सड़क यात्रा की योजना बना सकते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप-5 इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में जिनमें लंबी रेंज के साथ फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलता है।

Read More: जल्द आ रही बीगॉस की नई स्कूटर, देखें

ये हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-5 Electric कार्स, जिनकी रेंज और फास्ट चार्जिंग है बेहतरीन

1. MG ZS EV

अपने लॉन्च के बाद से MG ZS EV को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के बीच काफी अच्छी लोकप्रियता मिली है। साल 2020 में लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक SUV को हाल ही में मार्च 2022 में एक फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। 2022 MG ZS EV में 50.3 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर ARAI प्रमाणित 461 Km की रेंज प्रदान करता है।

ये हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-5 Electric कार्स, जिनकी रेंज और फास्ट चार्जिंग है बेहतरीन

हालांकि वास्तविक जीवन की रेंज की बात करें तो इसकी रेंज 380-400 किलोमीटर बताई जाती है। 2022 MG ZS EV एक PMSM (परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर) मोटर द्वारा संचालित होती है, जो 176 bhp की पावर और 280 Nm का टार्क पैदा करती है।

ये हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-5 Electric कार्स, जिनकी रेंज और फास्ट चार्जिंग है बेहतरीन

2. Hyundai Kona

इस कार को बीती जुलाई साल 2019 में लॉन्च किया गया था। Hyundai Kona Electric, Hyundai की ओर से भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार थी। Hyundai Kona को दो वेरिएंट प्रीमियम और प्रीमियम डुअल-टोन में पेश किया जाता है। इसमें 39.3kWh लिथियम-आयन बैटरी है, जो 452 km की ARAI- प्रमाणित रेंज पेश करती है। इसे 50kW डीसी फास्ट चार्जर और एक स्टैंडर्ड एसी पावर सॉकेट के माध्यम से 6 घंटे 10 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

ये हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-5 Electric कार्स, जिनकी रेंज और फास्ट चार्जिंग है बेहतरीन

3. Tata Nexon EV Max

Tata Motors ने हाल ही में नई Nexon EV Max से पर्दा उठाया है। नई Nexon EV Max का मुख्य आकर्षण इसकी ARAI-प्रमाणित रेंज है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 437 km है। Nexon EV Max में 40.5 kWh की बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 143 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क देती है। इस कार के साथ दो चार्जिंग विकल्प 3.3kWh और 7.2kWh चार्जर मिलते हैं। इसे चार्ज करने में 6.5 घंटों का समय लगता है।

ये हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-5 Electric कार्स, जिनकी रेंज और फास्ट चार्जिंग है बेहतरीन

4. Volvo XC 40 Recharge

Volvo XC40 Recharge देश में कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है और भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के तौर पर पेश की गई है। Volvo XC 40 Recharge के प्रत्येक एक्सल पर 150 kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 402 bhp और 660 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती हैं। इसमें 78 kWh बैटरी पैक लगी है, जो 418 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।

ये हैं भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-5 Electric कार्स, जिनकी रेंज और फास्ट चार्जिंग है बेहतरीन

5. Mercedes-Benz EQC

Mercedes-Benz EQC, Mercedes-Benz की एक इलेक्ट्रिक लग्ज़री SUV है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो एसिंक्रोनस मोटर्स कार इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 85kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलती है, जो 408 bhp की पावर और 765 Nm का टार्क प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को 7.5kW वॉल-बॉक्स चार्जर से लगभग 10 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और इसकी प्रति चार्ज रेंज 414 किलोमीटर की है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car talk
English summary
Top electric cars with maximum range and fast charging features in india details
Story first published: Monday, May 16, 2022, 13:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X