ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

ऑटोमोटिव उद्योग में एक नया साल निर्माताओं द्वारा अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ शुरू होता है। ये मूल्य वृद्धि आमतौर पर बढ़ती इनपुट या उत्पादन लागत के कारण की जाती है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में, कीमतों में बढ़ोतरी काफी बढ़ गई है, जो अब लाख का आंकड़ा पार कर गई है। यहां हम बता रहे हैं टॉप 10 कारों के बारे में जिनकी इस साल सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ी हैं।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

1. MG Gloster

MG Motor India ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद फुल-साइज एसयूवी MG Gloster की कीमतों में इस साल के शुरू होते ही संशोधन किया। कंपनी ने MG Gloster की कीमत में 1.02 लाख से 1.32 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। अब इसे 31 लाख से 39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

2. Toyota Fortuner

लिस्ट में अगला नाम Toyota Kirloskar Motor की फुल-साइज SUV Toyota Fortuner का नाम है। कंपनी ने जनवरी माह में ही इस कार की कीमत में 66,000 रुपये से 1.1 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। अब इस कार को 31.39 लाख से 43.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

3. Citroen C5 Aircross

Citroen India का भारतीय बाजार में मौजूदा समय में एक मात्र उत्पाद Citroen C5 Aircross SUV है। Citroen India ने जनवरी 2022 के शुरू होते ही इसकी कीमत बढ़ा दी। इस कार की कीमतों में 94,000 रुपये से 98,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अब इसकी कीमत 32.24 लाख से 33.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

4. Mahindra XUV700

स्वदेशी SUV निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra की सबसे लेटेस्ट लॉन्च Mahindra XUV700 कंपनी का एक सफल उत्पाद साबित हो रही है। कंपनी ने जनवरी 2022 में इस कार की कीमतों में 47,000 रुपये से 81,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। अब इसकी कीमत 12.96 लाख से 23.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

5. Jeep Compass

लिस्ट में अगला नाम लग्जरी SUV निर्माता कंपनी JEEP India की लोकप्रिय SUV Jeep Compass का है। नया साल शुरू होते ही कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट की कीमत 50,000 रुपये बढ़ा दी, जबकि एक वेरिएंट की कीमत 58,000 रुपये बढ़ाई। अब इस कार को 17.79 लाख से 29.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

6. MG Hector/Hector Plus

MG Motor India ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद अन्य SUV MG Hector और Hector Plus की कीमतों में संशोधन किया है। जहां MG Hector की कीमत 45,000 से 56,000 रुपये के बीच बढ़कर 13.95 लाख से 19.91 लाख रुपये हो गई है, वहीं Hector Plus की कीमत 42,000 से 56,000 रुपये के बीच बढ़कर 18.45 लाख से 19.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

7. Kia Carnival

Kia India के पोर्टफोलियो में एक लग्जरी MPV Kia Carnival मौजूद है, जिसकी इस साल की शुरुआत में ही कीमत में संशोधन हुआ है। Kia India ने अपनी MPV की कीमत 50,000 रुपये से 54,000 तक बढ़ा दी है, जिसके बाद अब इस कार को 25.49 लाख से 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

8. Mahindra Scorpio

इस लिस्ट में Mahindra & Mahindra की एक और SUV Mahindra Scorpio का नाम भी शामिल है। इस साल जनवरी में कंपनी ने इस SUV की कीमतों में 41,000 रुपये से 53,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद अब इस कार की कीमत 13.18 लाख से 18.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

9. MG ZS EV

कीमत संशोधन का सामना MG Motor India के पोर्टफोलियो में मौजूद एक मात्र इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV को भी करना पड़ा है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत में 49,000 और 50,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 21.5 लाख रुपये और 25.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

ये हैं वो टॉप 10 कारें, जिनकी कीमतों में इस साल हुई है सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, देखें कौन है लिस्ट में

10. Volkswagen Taigun

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम Volkswagen India की नई लॉन्च Volkswagen Taigun SUV का भी है। जनवरी 2022 में कंपनी ने इसकी कीमत में 16,000 रुपये से 46,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। अब इस कार को 11 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top cars which faces most price hike in january 2022 gloster fortuner details
Story first published: Tuesday, January 25, 2022, 10:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X