Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

दिसंबर 2021 बीतने के साथ ही भारतीय बाजार में मौजूद कार निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। हमेशा की तरह Maruti Suzuki ने बिक्री चार्ट पर पहला स्थान हासिल किया है, लेकिन इस दिसंबर 2021 में दूसरे और तीसरे स्थान में फेरबदल हुआ है, जो कि काफी दिलचस्प है। तो चलिए आपको बताते हैं दिसंबर 2021 के टॉप 10 कार ब्रांड्स के बारे में।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

1. Maruti Suzuki India

हर माह की तरह दिसंबर 2021 में भी पहले स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। Maruti Suzuki India ने इस माह भी लिस्ट में पहला स्थान कायम रखा है। दिसंबर 2021 में Maruti ने 1,23,016 यूनिट्स की बिक्री है, जबकि बीते साल इसी माह में कंपनी ने 1,40,754 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल बिक्री में 12.60 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

2. Tata Motors

दिसंबर 2021 में बिक्री चार्ट पर दूसरे स्थान पर नई एंट्री हुई है। इस माह स्वदेशी कार निर्माता Tata Motors ने Hyundai India को पीछे करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। कंपनी ने इस माह 35,299 कारों की बिक्री की है, जबकि बीते साल दिसंबर में 23,545 वाहन बेचे थे। इस साल बिक्री में 49.92% की बढ़त हुई है।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

3. Hyundai Motor India

एक लंबे अर्से बाद Hyundai Motor India के सिर से दूसरे स्थान का ताज उतर गया है। दिसंबर 2021 के बिक्री चार्ट पर Hyundai ने तीसरा स्थान हासिल किया है। बीते माह कंपनी ने 32,312 कारों की बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी माह में कंपनी ने 47,400 कारों को बेचा था। इस साल बिक्री में 31.83 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

4. Mahindra & Mahindra

लिस्ट में चौथा स्थान स्वदेशी SUV निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने हासिल किया है। बीते माह Mahindra ने 17,722 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि बीते साल दिसंबर माह में कंपनी ने 16,182 यूनिट कारों को बेचा था। इस साल कंपनी की बिक्री में 9.52 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

5. Toyota Kirloskar Motor

टॉप-5 की लिस्ट में जापानी कार निर्माता Toyota Kirloskar ने अपनी जगह बना ली है। दिसंबर 2021 में कंपनी ने 10,832 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसी माह में 7,487 यूनिट्स को बेचा था। इस कंपनी की बिक्री में 44.68 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

6. Honda Cars India

टॉप-10 की लिस्ट में छठा स्थान Honda Cars India ने हासिल किया है। दिसंबर 2021 में कंपनी ने 7,973 यूनिट कारों को बेचा है, जबकि बीते साल कंपनी ने इसी माह में 8,638 यूनिट कारों की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 7.70 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

7. Kia India

लिस्ट में सातवां स्थान साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia India ने हासिल किया है। बीते दिसंबर माह में कंपनी ने 7,797 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि बीते साल दिसंबर माह में कंपनी ने 11,818 यूनिट कारों को बेचा था। इस कंपनी की बिक्री में 34.02 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

8. Renault India

कार निर्माता कंपनी Renault India ने इस लिस्ट में 8वां स्थान हासिल किया है। बीते माह कंपनी ने 6,130 कारों की थोक बिक्री की है, जबकि बीते साल इसी माह में कंपनी ने 9,800 यूनिट कारों को बेचा था। इस साल कंपनी की बिक्री में 37.45 प्रतिशत क गिरावट आई है।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

9. Volkswagen India

लिस्ट में नौंवा स्थान Volkswagen India ने हासिल किया है। बीते माह कंपनी ने 3,700 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जबकि बीते साल दिसंबर माह में कंपनी ने 2,401 यूनिट कारों को बेचा था। इस साल कंपनी की बिक्री में 54.10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Hyundai के सिर से उतारा दूसरे स्थान का ताज, Tata बनी दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी

10. Skoda Auto India

टॉप 10 की लिस्ट में जर्मन कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने आखिरी स्थान हासिल किया है। दिसंबर 2021 में कंपनी ने कुल 3,234 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि बीते साल दिसंबर माह में कंपनी ने 1,303 यूनिट कारों बेचा था। इस साल कंपनी की बिक्री में 148.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top cars selling brands of december in india maruti hyundai tata and more details
Story first published: Tuesday, January 4, 2022, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X