पुराने कार बाजार में Hyundai Creta की है सबसे अधिक मांग, जानें अन्य मॉडल्स के नाम

देश में पुराने कार की बाजार लगातार बेहतर हो रही है। ऐसे में पुराने कार बेचने वाली कंपनी Droom ने सबसे अधिक मांग वाले मॉडल्स की जानकारी लेकर आई है जिसमें Hyundai Creta पहले नंबर पर रही है, इसके बाद 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट की Toyota Fortuner और उसके बाद Maruti Brezza एसयूवी रही है। यूज्ड कारों में भी एसयूवी की ही मांग अधिक है।

पुराने कार बाजार में Hyundai Creta की है सबसे अधिक मांग, जानें अन्य मॉडल्स के नाम

5 सीटर एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा यूज्ड कार बाजार में 11-12 लाख रुपये में बेचीं जा रही है और आमतौर पर ग्राहक इस एसयूवी को 42 महीने अपने पास रखते हैं। बतातें चले कि इस सेगमेंट में 2015 में लाये जाने के बाद से ही इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, 2020 में नए अवतार में लाये जाने के बाद से ही इसकी बिक्री बेहतर हो गयी है, ऐसे में यूज्ड कार्स के बाजार में भी बिक्री अच्छी चल रही है।

पुराने कार बाजार में Hyundai Creta की है सबसे अधिक मांग, जानें अन्य मॉडल्स के नाम

इसके बाद 7 सीटर वाले मॉडल की मांग अधिक है, दूसरे नंबर पर Toyota Fortuner रही है जिसकी कीमत 25-26 लाख रुपये के बीच रहती है और ग्राहक इसे अपने पास करीब 4.5 साल तक अपने पास रखते हैं। यह एसयूवी भी सालों से लोकप्रिय बनी हुई है और अब भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है, जिस वजह से यूज्ड कार में भी अच्छी मांग बनी हुई है।

पुराने कार बाजार में Hyundai Creta की है सबसे अधिक मांग, जानें अन्य मॉडल्स के नाम

इसके बाद देश की लोकप्रिय सेगमेंट कॉम्पैक्ट एसयूवी की मारुति ब्रेजा रही है जिसकी कीमत 8-9 लाख रुपये है तथा ग्राहक इसे अपने पास 40 महीने तक रखते हैं। इसके बाद मारुति की लोकप्रिय सेडान मारुति डिजायर रही है जिसे 4-5 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है तथा ग्राहक इसे अपने पास 86 महीने तक रखते हैं। यह अपने उपयोग के लिए जानी जाती है जिस वजह से ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

पुराने कार बाजार में Hyundai Creta की है सबसे अधिक मांग, जानें अन्य मॉडल्स के नाम

इसके बाद टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा रही है जिसकी कीमत 18 - 20 लाख रुपये है तथा ग्राहक इसे अपने पास 35 महीने तक रखते हैं। यह मॉडल भी अपने सेगमेंट में लोकप्रिय है और अब तक ग्राहकों के बीच अपनी अलग जगह स्थापित कर चुकी है। इसी तरह टोयोटा की वाहन अपने लंबे लाइफ के लिए जानी जाती है जिस वजह से ग्राहक इसे लंबे समय तक अपने पास रखते है।

2021 में किसने मारी बाजी

2021 में किसने मारी बाजी

2021 की सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट आ गयी है और इसमें मारुति की वैगन आर ने बाजी मारी है, टॉप 10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी 8 कारें शामिल है और इसके अलावा हुंडई क्रेटा व टाटा नेक्सन शामिल है। इस लिस्ट में मारुति डिजायर को छोड़कर सभी मॉडल्स की बिक्री में 2020 के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गयी है। इस लिस्ट में टाटा नेक्सन की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है।

पुराने कार बाजार में Hyundai Creta की है सबसे अधिक मांग, जानें अन्य मॉडल्स के नाम

मारुति वैगनआर पहले नंबर पर रही है जिसकी 2021 में 1,83,851 यूनिट बेचीं गयी है जो कि 2020 के 1,48,298 यूनिट के मुकाबले 24% अधिक है, यह 35,553 यूनिट अधिक है। यह 2020 में चौथे रैंक पर रही थी लेकिन नए अपडेट में लाये जाने के बाद इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है जिस वजह से यह बीते साल पहले नंबर पर रही थी। कंपनी की यह हैचबैक अब भी एक छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट कार है।

पुराने कार बाजार में Hyundai Creta की है सबसे अधिक मांग, जानें अन्य मॉडल्स के नाम

मारुति स्विफ्ट दूसरे नंबर पर रही है जिसकी 2021 में 1,75,052 यूनिट बेचीं गयी है जो कि 2020 के 1,60,765 यूनिट के मुकाबले 9% अधिक है, यह 14,287 यूनिट अधिक है, यह 2020 में पहले रैंक पर रही थी। कंपनी ने इसे कोई अपडेट के साथ तो नहीं लाया है जिस वजह से बिक्री में शायद कमी आई है। मारुति बलेनो दूसरे नंबर पर रही है जिसकी 2021 में 1,72,237 यूनिट बेचीं गयी है जो कि 2020 के 1,53,986 यूनिट के मुकाबले 12% अधिक है, यह 18,251 यूनिट अधिक है। यह 2020 में तीसरे रैंक पर रही थी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में कोविड महामारी की वजह से कम लोग ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं, इसके साथ ही बीते एक साल में नए वाहनों की कीमत में तेजी से वृद्धि हुई है जिस वजह से यूज्ड कारों की मांग में वृद्धि हुई है और इसमें क्रेटा ने बाजी मारी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top cars in used car market hyundai creta toyota fortuner details
Story first published: Monday, January 24, 2022, 18:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X