Top Car News of The Week: सफारी डार्क एडिशन, टाटा टियागो सीएनजी, नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 लॉन्च

पिछला हफ्ता नए लॉन्च व नये मॉडल की जानकारी से भरा रहा है. पिछले हफ्ते टाटा सफारी डार्क एडिशन, टाटा टियागो व टिगोर सीएनजी, नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 लॉन्च किया गया है, इसके साथ ही स्कोडा स्लाविआ का उत्पादन शुरू किया गया है. वहीं टोयोटा ने हाईलक्स मॉडल को पेश किया है. आइये जानते है पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज.

Tata Safari डार्क एडिशन लॉन्च

Tata Safari डार्क एडिशन लॉन्च

Tata Safari डार्क एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस एसयूवी को 19.05 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। Tata Safari डार्क एडिशन को XT+/XTA+ व XZ+/XZA+ ट्रिम में लाया गया है जो कि टॉप वैरिएंट है, इसकी बुकिंग देश भर के डीलरशिप में शुरू कर दी गयी है। इसे सभी जगह पर उपलब्ध करा दिया गया है तथा जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है।

Top Car News of The Week: सफारी डार्क एडिशन, टाटा टियागो सीएनजी, नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 लॉन्च

Tata Safari डार्क एडिशन को ओबेरोन ब्लैक रंग में रखा गया है जो कि कंपनी के अन्य मॉडल्स के डार्क एडिशन में भी दिए गये हैं। इसके फेंडर व टेलगेट पर डार्क का बैज दिया गया है, साथ ही इसमें 18 इंच ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील लगाया गया है। वहीं इसके इंटीरियर में प्रीमियम ब्लैकस्टोन डार्क थीम दिया गया है। इसमें डार्क फिनिश दिया गया है, इसमें डैशबोर्ड को खास ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स में रखा गया है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Tata Tiago और Tigor सीएनजी लॉन्च

Tata Tiago और Tigor सीएनजी लॉन्च

टाटा मोटर्स ने भारत में टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान के सीएनजी संस्करण को लॉन्च कर दिया है। टाटा टियागो और टिगोर के सीएनजी मॉडल को क्रमशः 6,09,900 रुपये और 7,69,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है। टाटा टियागो सीएनजी को चार वैरिएंट XE, XM, XT और XZ+ में लाया गया है, जबकि टिगोर सीएनजी को कंपनी ने XZ और XZ+ वैरिएंट में पेश किया है।

Top Car News of The Week: सफारी डार्क एडिशन, टाटा टियागो सीएनजी, नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने दोनों सीएनजी मॉडलों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। सीएनजी कारों की बुकिंग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार, 5000 रुपये से 10,000 रुपये की टोकन राशि पर की जा रही है। डिजाइन और फीचर के ममले में, टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी अपने पेट्रोल-संचालित मॉडलों के सामान हैं। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नई BMW X3 लॉन्च

नई BMW X3 लॉन्च

बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नई X3 SUV को लॉन्च करने की घोषणा की है। नए मॉडल की कीमतें X3 xDrive30i SportX Plus ट्रिम के लिए 59.90 लाख रुपये और X3 xDrive30i M Sport के लिए 65.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। नई X3 एसयूवी आधुनिक उपकरणों, सुविधाओं और नए इंजन के साथ लाई गई है। कार का भारत में स्थानीय रूप से उत्पादन किया जा रहा है और यह दो पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध की जाएगी।

Top Car News of The Week: सफारी डार्क एडिशन, टाटा टियागो सीएनजी, नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 लॉन्च

कंपनी अपने सभी अधिकृत डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। नई बीएमडब्ल्यू X3 में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट और सामने किडनी ग्रिल दिया गया है जिसपर क्रोम फिनिशिंग की गई है। नई X3 को इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित डैम्पर्स के साथ अडाप्टिव सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, इसमें स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स, ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक (ADB) स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल किये गए हैं। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Skoda Slavia उत्पादन शुरू

Skoda Slavia उत्पादन शुरू

Skoda Slavia का उत्पादन आज से शुरू कर दिया गया है, कंपनी इसका निर्माण हजारों विशेषज्ञ, 500 से आधुनिक रोबोट की मदद से इसका निर्माण किया जा रहा है, पूरी तरह से निर्माण के बाद इसे टेस्ट किया जाता है। Skoda Slavia का उत्पादन चाकन, महाराष्ट्र में किया जा रहा है और कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसे मार्च में लॉन्च किया जाना है तथा जल्द ही इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू की जायेगी।

Top Car News of The Week: सफारी डार्क एडिशन, टाटा टियागो सीएनजी, नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 लॉन्च

Skoda Slavia कंपनी की एक महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है जिस वजह से इसकी सेफ्टी का ध्यान रखकर तैयार किया जा रहा है. कंपनी Skoda Slavia को जल्द ही डीलरशिप पहुंचाना शुरू किया जा सकता है, वर्तमान में इसे कंपनी की डीलरशिप व वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है. इस कार को कुल तीन ट्रिम- Active, Ambition और Style में लाने वाली है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Toyota Hilux पेश

Toyota Hilux पेश

Toyota Hilux को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है, इस लाइफस्टाइल वाहन की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। Toyota Hilux के आकर्षक डिजाईन, दमदार इंजन व आधुनिक फीचर्स व सेफ्टी उपकरण के साथ लाया गया है, कंपनी इसका निर्माण भारत में ही करने वाली है। यह पिछले 5 दशक से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचीं जा रही है और अब अंततः भारत में ला दिया गया है।

Top Car News of The Week: सफारी डार्क एडिशन, टाटा टियागो सीएनजी, नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 लॉन्च

यह कंपनी के आईएमवी-2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसे भारत में ही उत्पादित किया जाएगा। Toyota Hilux एक 5-सीटर वाहन होने वाली है जो शहर व ऑफ-रोड दोनों जगह इस्तेमाल करने लायक होगी। कंपनी इसे सिर्फ डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराने वाली है। इस मॉडल की कीमत की घोषणा व डिलीवरी मार्च से शुरू होने वाली है, इस लाइफस्टाइल ट्रक को 1 लाख रुपये देकर बुक किया जा सकता है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week tiago tigor cng new bmw x3 safari dark edition details
Story first published: Saturday, January 22, 2022, 18:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X