Top Car News: पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें

इस हफ्ते नए कारों की आने की जानकारी के साथ-साथ कई नए वैरिएंट भी लॉन्च किये गये हैं। निसान ने जहां मैग्नाईट का रेड एडिशन लाने की बात कही है, वहीं महिंद्रा ने एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक के लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। वहीं मारुति की नई मिड-साइज एसयूवी के लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है और हुंडई ने अल्काजार का नया वैरिएंट ला दिया है।

1. महिंद्रा एक्सयूवी400 लॉन्च जानकारी

1. महिंद्रा एक्सयूवी400 लॉन्च जानकारी

महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को एक्सयूवी400 के नाम से लाने वाली है. इस वित्तीय वर्ष के दौरान भारत में XUV300, XUV400 के ऑल-इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव को लॉन्च करने की योजना की पुष्टि हुई है। कंपनी 15 अगस्त, 2022 को अपने नए 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' मॉडल के बारे में नई जानकारियों का खुलासा करने के लिए तैयार है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

2. निसान मैग्नाईट रेड एडिशन

2. निसान मैग्नाईट रेड एडिशन

निसान मैग्नाईट रेड एडिशन की बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है और इसे 18 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। कंपनी इस लोकप्रिय एसयूवी मैग्नाईट का एक खास एडिशन लाने जा रही है, यह इस एसयूवी की 1 लाख बुकिंग पूरी होने पर के मौके पर लाया जा रहा है। निसान मैग्नाईट रेड एडिशन को एक आकर्षक लुक के साथ लाया जाएगा, जो इसे एक अलग अवतार देने वाला है।

Top Car News: पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें

निसान मैग्नाईट कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल है जो कि भारतीय बाजार में कंपनी की अब तक की सबसे सफल कार है। एक लाख से अधिक बुकिंग मिलने के साथ अब तक इसकी 50,000 यूनिट की डिलीवरी की जा चुकी है। इसी अवसर पर कंपनी खास रेड एडिशन को लाने जा रही है जो कि मैग्नाईट की एक्सवी वैरिएंट पर आधारित होने वाली है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

3. मारुति नई एसयूवी लॉन्च जानकारी

3. मारुति नई एसयूवी लॉन्च जानकारी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले महीने ही अपनी नई Maruti Brezza कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है, जिसके साथ कंपनी अब एक बड़े बाजार हिस्सेदारी पर नजर जमा रही है। अब कंपनी बाजार के एक और लोकप्रिय सेगमेंट मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Top Car News: पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें

Maruti Suzuki अपनी इस मिड-साइज एसयूवी का खुलासा आगामी 20 जुलाई, 2022 को करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Maruti Suzuki इस नई मिड-साइज एसयूवी को 'Maruti Suzuki Vitara' नाम के साथ उतार सकती है और इस नई कार में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजनों का विकल्प मिल सकता है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

4. हुंडई अल्काजार नया वैरिएंट

4. हुंडई अल्काजार नया वैरिएंट

Hyundai Motor India ने बीते साल जून में अपने पोर्टफोलियो में एक MPV को शामिल करते हुए Hyundai Alcazar को लॉन्च किया था। यह कंपनी की एक 6 और 7-सीटर MPV है, जिसे प्रीमियम MPV सेगमेंट में बेचा जा रहा है। लेकिन अब इसकी कीमत को और किफायती बनाने के लिए Hyundai Motor India ने इस कार का एक नया बेस-स्पेक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News: पिछले हफ्ते की कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें

Hyundai ने Alcazar का एक नया बेस वैरिएंट Prestige Executive बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 15.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Prestige Executive वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week magnite red edition maruti vitara suv xuv300 electric launch timeline detai
Story first published: Saturday, July 9, 2022, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X