Top Car News: पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज, किया कैरंस से लेकर ऑडी क्यू7 तक

पिछला हफ्ता कार बाजार के लिए नए वाहनों की बुकिंग शुरू होने व नए लॉन्च से भरा रहा है, जिसमें 2022 स्कोडा कोडिएक लॉन्च, रेंज रोवर लॉन्च, किया कैरंस, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स3 फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू होने की खबर शामिल है. यह सभी मॉडल जल्द ही भारतीय बाजार में उतारे जाने है. आइये जानते हैं इनके बारें में।

1. 2022 स्कोडा कोडिएक लॉन्च

1. 2022 स्कोडा कोडिएक लॉन्च

2022 Skoda Kodiaq को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 34.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इसे तीन वैरिएंट के विकल्प स्टाइल, स्पोर्टलाइन व टॉप एलएंडके में लाया गया है, इसकी बुकिंग व उत्पादन पहले ही शुरू किया जा चुका है, ऐसे में जल्द ही डिलीवरी शुरू की जा सकती है। 2022 Skoda Kodiaq को कई बदलावों के साथ लाया गया है।

Top Car News: पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज, किया कैरंस से लेकर ऑडी क्यू7 तक

स्कोडा कोडिएक को नए 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। यह इंजन 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगाया गया है जो 4-व्हील ड्राइव आधारित सिस्टम पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

2. किया कैरंस बुकिंग शुरू

2. किया कैरंस बुकिंग शुरू

Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी के आधी रात से शुरू हो गयी है, इस एमपीवी को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 25,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। Kia Carens को दिसंबर महीने में पेश किया गया था तथा जल्द ही लॉन्च किया जाना है, इसे ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाना है। इसे पांच वैरिएंट के विकल्प में लाया जाना है।

Top Car News: पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज, किया कैरंस से लेकर ऑडी क्यू7 तक

Kia Carens को पांच वैरिएंट के विकल्प में लाया जाना है जिसमें Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury व Luxury Plus शामिल है। इस एमपीवी को 6 व 7 सीटर के विकल्प में लाया जाएगा। यह कंपनी के ग्लोबल डिजाईन लैंग्वेज पर आधारित होने वाली है, मुख्य हेडलाइट को पतले लाइट के नीचे रखा गया है, इसमें एलईडी डीआरएल दिया गया है, इसके डीआरएल कंपनी के अन्य मॉडल्स जैसे स्पोर्टेज से मिलते जुलते हैं। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

3. बीएमडब्ल्यू एक्स3 फेसलिफ्ट बुकिंग शुरू

3. बीएमडब्ल्यू एक्स3 फेसलिफ्ट बुकिंग शुरू

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW India अपनी नई BMW X3 Facelift को आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। जर्मन कार निर्माता कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस कार की प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इंडिया-स्पेक मॉडल BMW X3 फेसलिफ्ट पर देखे गए अधिकांश अपडेट को भारत में भी पेश किया जाएगा। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

4. 2022 रेंज रोवर लॉन्च

4. 2022 रेंज रोवर लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता लैंड रोवर ने भारत में नई रेंज रोवर एसयूवी की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू कर दी है। भारत में नई रेंज रोवर की कीमत 2.31 करोड़ रुपये से शुरू होती है। रेंज रोवर दुनिया की कुछ सबसे लोकप्रिय लग्जरी एसयूवी में से एक है। नई रेंज रोवर पांचवीं जनरेशन की एसयूवी है जिसका निर्माण MLA Flex प्लेटफॉर्म पर किया गया है। कंपनी ने नई जनरेशन रेंज रोवर को नए फीचर्स और विस्तृत इंजन विकल्प में पेश किया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

5. ऑडी क्यू7 बुकिंग शुरू

5. ऑडी क्यू7 बुकिंग शुरू

Audi Q7 की बुकिंग आज से देश भर में शूर कर दी गयी है, इसे 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। Audi Q7 को एक नए एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाईन के साथ लाया जाना है, साथ ही इसे दो वैरिएंट प्रीमियम प्लस व टेक्नोलॉजी में लेता जाना है, कंपनी इसे अपने औरंगाबाद स्थित प्लांट में असेम्बल करने वाली है। आने वाले दिनों में इसे उतारा जा सकता है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News: पिछले हफ्ते की टॉप कार न्यूज, किया कैरंस से लेकर ऑडी क्यू7 तक

Audi Q7 को कंपनी वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी के मुख्य, बलबीर सिंह ढिल्लो ने इस अवसर पर कहा कि, "2021 में नौ प्रोडक्ट लॉन्च किये जाने के बाद कंपनी नए साल में ऑडी क्यू7 के साथ प्रवेश करने जा रही है, जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है। ऑडी क्यू7 को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है, यह अपने रोड प्रेसेंज व बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए जानी जाती है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week kia carens booking skoda kodiaq launch bmw x3 booking details
Story first published: Saturday, January 15, 2022, 18:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X