सनरूफ वाले सस्ती कार की कर रहे हैं तलाश तो देख लीजिये यह लिस्ट

भारत में सनरूफ वाली कारों की मांग में शानदार तरीके से वृद्धि हुई है और ऐसे में हम आपके लिए सबसे सस्ती सनरूफ वाली कारों की जानकारी लेकर आये हैं जिसमें एमजी हेक्टर से लेकर महिंद्रा एक्सयूवी700 मॉडल शामिल है। ऐसे में आप सनरूफ वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इस लिस्ट पर एक नजर डाल लीजिये। आइये जानतें है इनके बारें में.

महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 देश की सबसे शानदार कार में से एक है जो कि ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ आती है। कंपनी इसमें एडीएएस जैसे फीचर्स उपलब्ध करवाती है और इसके साथ ही कंपनी ने सनरूफ का फीचर उपलब्ध करावाया है, यह एएक्स5 वैरिएंट से उपलब्ध है जिसकी कीमत 15.49 लाख रुपये रखी गयी है। ऐसे में यह एक शानदार विकल्प हो सकता है।

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा देश की लोकप्रिय कार में से एक है और वर्तमान में अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक है। हुंडई क्रेटा एक शानदार केबिन के साथ आती है जिसमें कई फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं। इसमें सनरूफ एसएक्स वैरिएंट से उपलब्ध है जिसकी कीमत 13.46 लाख रुपये है, ऐसे में यह सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार में से एक है।

एमजी हेक्टर

एमजी हेक्टर

एमजी हेक्टर देश की पहली इंटरनेट वाली कार है और अभी भी एक शानदार विकल्प है। एमजी हेक्टर में सनरूफ सिर्फ टॉप वैरिएंट में उपलब्ध है और वर्तमान में 16.63 लाख रुपये के साथ आती है। इस मिड साइज एसयूवी में शानदार केबिन मिलता है, यह एसयूवी 6 व 7-सीट के विकल्प में उपलब्ध है।

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर को एक नए अवतार में लाये जाने के बाद से ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और कंपनी इसे डार्क व कैमो एडिशन में भी उपलब्ध कराती है। हैरियर में सनरूफ फीचर एक्सजेड+ वैरिएंट से उपलब्ध है जिसकी कीमत 18.75 लाख रुपये में उपलब्ध है। कंपनी अब इसके नए अवतार पर भी काम कर रही है जिसे निकट भविष्य में लाया जा सकता है।

एमजी एस्टर

एमजी एस्टर

एमजी एस्टर वर्तमान में कंपनी की सबसे सस्ती मॉडल है जिसे 14.28 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसके टॉप वैरिएंट में सनरूफ उपलब्ध कराया गया है, इसके साथ ही एडीएएस फीचर के साथ आती है, इस कीमत रेंज कुछ चुनिंदा कार में से है जिसमें यह फीचर मिलता है। इसके साथ ही यह कार ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है।

सनरूफ वाले सस्ती कार की कर रहे हैं तलाश तो देख लीजिये यह लिस्ट

एमजी मोटर इस कार का एक नया बेस वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खरीदारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह नया बेस वेरिएंट उतारने का फैसला किया है। इस नए बेस वेरिएंट की जरूरत सेमीकंडक्टर्स की वैश्विक कमी पर भी आधारित हो सकती है। बता दें कि MG Astor के मौजूदा बेस वेरिएंट Style MT की कीमत 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप-स्पेक Savvy Turbo AT की कीमत 18.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा को हाल ही में लाया गया है और यह कंपनी की पहली कार है जिसमें सनरूफ का विकल्प लाया गया है। नई मारुति ब्रेजा को ढेर सारे नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है और इसके केबिन को पहले से अधिक प्रीमियम रखा गया है, इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 13.96 लाख रुपये तक जाती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

सनरूफ वाली कारें अब कई लोगों को आकर्षित करती है और ऐसे में अधिकतर मिड साइज एसयूवी में सनरूफ का विकल्प मिलता है। अब इसके अलावा छोटी कारों में भी सनरूफ का विकल्प मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top affordable sunroof cars new brezza xuv700 astor details
Story first published: Thursday, July 7, 2022, 10:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X