Just In
- 1 hr ago
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने डिलीवरी भी कर दी शुरू, जानें कीमत
- 2 hrs ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 2 hrs ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 4 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
Don't Miss!
- News
CBI ने की पहली गिरफ्तारी, SSC के पूर्व सलाहकार और अध्यक्ष गिरफ्तार, ऐसे लिखी थी बंगाल शिक्षा घोटाले की पटकथा
- Movies
आमिर खान ने ट्रोल करने वालों से भी मांगी माफी, कहा - दिल दुखाया है तो माफ करना पर बहुत मेहनत से फिल्म बनाई है
- Education
UPSC CDS II Admit Card 2022 Download Link यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Technology
'हर घर तिरंगा': मात्र 25 रुपये में घर ले आए देश की शान, जानिए कैसे
- Finance
Digital Lending : आरबीआई ने तय किये नियम, अब ऐसे मिलेगा पैसा
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बीते साल इन कारों की कीमत में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी, 3.38 लाख रुपये तक बढ़े इस कार के दाम
कार की कीमत में बढ़ोत्तरी होना कोई नई बात नहीं है, हालांकि बीते साल कार निर्माताओं ने अपनी लाइनअप में मौजूद कारों की कीमतों में कुछ ज्यादा ही बढ़ोत्तरी की है और यह बढ़ोत्तरी कई हिस्सों में की गई है। उदाहरण के लिए जनवरी 2021 से अप्रैल 2022 के बीच कई निर्माताओं ने मूल्य संशोधन के पांच दौर लागू किए। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप-7 कार्स जिनकी कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी हैं।

1. Citroen C5 Aircross
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen India ने अपने पहले उत्पाद Citroen C5 Aircross को 29.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा था और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 30.40 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। वहीं अब इसकी कीमत में 3.38 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है और अब इसे 32.73 लाख से 33.78 लाख रुपये तक बेचा जा रहा है।

2. Mahindra XUV700
स्वदेशी कार निर्माता Mahindra ने भी अपनी लेटेस्ट लॉन्च Mahindra XUV700 को 11.99 लाख रुपये से 21.59 लाख रुपये के बीच उतारा था। कंपनी ने इसकी कीमत में 1.81 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। अब इस कार को 13.18 लाख रुपये से 24.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है।

3. Renault Kiger
फ्रेंच कार निर्माता Renault ने भी बीते साल अपनी कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger की कीमत में 1.2 लाख रुपये तक का इजाफा किया था। जहां इसे कंपनी ने 5.45 लाख से 9.55 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया था, वहीं अब इसे 5.84 लाख से 10.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है।

4. Tata Safari
स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Safari की कीमत भी 1 लाख रुपये से ज्यादा बढ़ाई गई है। कंपनी ने इस कार को 14.69 लाख रुपये से 21.45 लाख रुपये तक की कीमत पर उतारा था, अब Tata Motors इस SUV को 15.24 लाख रुपये से 23.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है।

5. Force Gurkha
ऑफ-रोड SUV निर्माता कंपनी Force Motors ने अपनी नई-जनरेशन Force Gurkha को अक्टूबर 2021 को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस कार को 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था, अब इस SUV को कंपनी 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। इसकी कीमत में 90,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

6. Kia Carens
साउथ कोरियन कार निर्माता ने अपनी MPV Kia Carens को 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये की कीमत पर उतारा था। कंपनी ने बीते साल इस कार की कीमत में 70,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। अब इस कार को 9.59 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

7. Skoda Kushaq और VW Taigun
जहां Skoda Kushaq को 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपये पर उतारा गया था, वहीं इसे अब 10.99 - 18.19 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। दूसरी ओर VW Taigun को 10.50 - 17.50 लाख रुपये पर उतारा गया था और अब इसे 10.99 - 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है। इन दोनों की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।